Aadhar Card Document Update 2022 | अगर आपका भी आधार कार्ड 2015 के पहले का बना है तो जल्द ऑनलाइन करे ये काम वरना हो सकता है आधार कार्ड रद्द

Aadhar Card Document Update 2022:- दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड 2015 से पहले बना था तो अब आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है। आधार कार्ड को वेरिफाई करने के लिए यूआईडीएआई की ओर से जानकारी जारी की गई है। यूआईडीएआई के अनुसार, आधार कार्ड धारकों को 2015 से पहले बिना दस्तावेजों के बने आधार कार्ड के सत्यापन के लिए आधार कार्ड धारकों को दो दस्वावेज प्रस्तुत करना होगा। इसमें एक पहचान का प्रमाण (पीओआई) और दूसरा पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेज होना चाहिए।

MyAdhar Portal Documetn Update 2022:- आप इस प्रक्रिया को दो तरह से कर सकते हैं, पहला अपने क्षेत्र में चल रहे आधार केंद्र पर जाकर, दूसरा यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप MyAadhaar के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर अपना आधार कार्ड सत्यापित कर सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से देना होगा, वही 50 रुपये का शुल्क आपके आधार केंद्र पर लिया जा सकता है। आधार कार्ड वेरिफिकेशन कैसे करें, इसकी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें और दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

PM Kisan Status Check 2022 | अब ऐसे चेक करे पीएम किसान पेमेंट स्थिति न्यू तरीका जारी जल्दी करे | Kisan Yojana Payment Status Check Online

Aadhar Card Document Update 2022 Overviews

NameAadhar Card Document Update 2022 | अगर आपका भी आधार कार्ड 2015 के पहले का बना है तो जल्द ऑनलाइन करे ये काम वरना हो सकता है आधार कार्ड रद्द
Post Date13-01-2023
Post TypeMyAadhar Document Update Service Online
Service NameMyAadhar Document Update (अगर आपका भी आधार कार्ड 2015 के पहले का बना है तो आधार सत्यापन करना जरुरी है)
DepartmentsUnique Identification Authority of India
Official Websitehttps://uidai.gov.in/
New Service LinkClick Here
Document RequiredProof Of Address (POA) and Proof Of Identity (POI)
Helpline NumberContact & Support
phoneToll free :1947
emailhelp@uidai.gov.in
Apply ModeOnline
Benefitsअगर आपका भी आधार कार्ड 2015 के पहले का बना है एक पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) के रूप में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करना जरुरी है
Short Info..Aadhar Card Document Update 2022:- Friends, if your Aadhar card was made before 2015, then now you have to verify your Aadhar card. The information has been issued by UIDAI to verify the Aadhar card. According to UIDAI, Aadhar card holders will have to submit two documents for verification of Aadhar card without any documents made before 2015. It should contain a Proof of Identity (POI) and a Proof of Address (POA) document. MyAdhar Portal Documetn Update 2022:- You can do this process in two ways, first by visiting the Aadhar center running in your area, secondly if your mobile number is linked in your Aadhar card then you can check your Aadhar by visiting the official portal of MyAadhaar online. The card can be verified. For this, a fee of Rs 25 will have to be paid through online, the same fee of Rs 50 can be charged at your Aadhaar center. For more details on how to do Aadhar Card Verification, read this article from beginning to end and click on the given link.

Aadhar Card क्या है?

Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Proof) है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI )जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.

जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है. तुलना के बावजूद, भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है..

Rasan card me Aadhar link Kaise Kare Bihar | बिहार राशन कार्ड आधार लिंक, स्थिति और डिलीट सभी जानकरी एक साथ | Aadhar link to Ration card online Bihar

Aadhar Card Document Update 2022 क्या है?

Aadhar Card Document Update 2022:- दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड 2015 से पहले बना था तो अब आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है। आधार कार्ड को वेरिफाई करने के लिए यूआईडीएआई की ओर से जानकारी जारी की गई है। यूआईडीएआई के अनुसार, आधार कार्ड धारकों को 2015 से पहले बिना दस्तावेजों के बने आधार कार्ड के सत्यापन के लिए आधार कार्ड धारकों को दो दस्वावेज प्रस्तुत करना होगा। इसमें एक पहचान का प्रमाण (पीओआई) और दूसरा पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेज होना चाहिए

आप इस प्रक्रिया को दो तरह से कर सकते हैं, पहला अपने क्षेत्र में चल रहे आधार केंद्र पर जाकर, दूसरा यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप MyAadhaar के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर अपना आधार कार्ड सत्यापित कर सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से देना होगा, वही 50 रुपये का शुल्क आपके आधार केंद्र पर लिया जा सकता है

Aadhar Card Limit Cross Update | आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और जेंडर लिमिट क्रॉस होने के बाद अपडेट कैसे करे | How to Update Aadhar Card Date of Birth Limit Cross Quickly

Aadhar Card Document Update 2022 उदेश्य

इस सेवा का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि आपका आधार कार्ड 2015 के पहले का बना है या आपके पास आधार कार्ड है, तो आप अपने आधार कार्ड को और भी मजबूत बनाने के लिए एक पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) के रूप में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड को पहले से ज्यादा मजबूत बनाएं, क्योंकि भविष्य में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और आपके पास जो दस्तावेज हैं वो पूरी तरह से मान्य होंगे. पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) के रूप में दस्तावेजों की लिस्ट पोर्टल पर मैजूद है जिसके से कोई एक डाक्यूमेंट्स आप Aadhar Card Supporting Documents Upload Online कर सकते है. ध्यान रखें कि पते के प्रमाण (POA) और पहचान के प्रमाण (POI) के रूप में अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को आधार के डेटा से नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि से मेल खाना चाहिए। इस सेवा के तहत ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपलोड के लिए Uidai के द्वारा 25 का शुल्क भी रखा गया है

बड़ी अपडेट अब Aadhaar Me Mobile Number Link Online करे | ऐसे करे घर बैठे Request | न्यू पोर्टल हुआ शुरू | Aadhar Card Mobile Number Update Online

Aadhar Card Document Update 2022 Document Required

यूआईडीएआई के अनुसार, आधार कार्ड धारकों को 2015 से पहले बिना दस्तावेजों के बने आधार कार्ड के सत्यापन के लिए आधार कार्ड धारकों को दो दस्वावेज प्रस्तुत करना होगा। इसमें एक पहचान का प्रमाण (पीओआई) और दूसरा पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेज होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट का लिस्ट आपके आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया गया है

Aadhar Seva Kendra Kaise khole | आधार सेण्टर खोलने के लिय खुद UIDAI ने जारी किया लिस्ट, अब इन कंपनीयो से जुड़ खोले आधार सेवा केंद्र | Aadhar Card Center Registration

Aadhar Card Document Update 2022 किनको करना होगा आधार सत्यापन

Aadhar Card Document Update 2022:- के अनुसार पहले आपका आधार कार्ड बन रहा था तो उस समय बहुत से ऐसे आधार कार्ड हैं जो बिना किसी दस्तावेज के बने थे। ऐसे में यूआईडीएआई को संदेह है कि जो आधार कार्ड 2015 से पहले बनाया गया है, उसे अब आपको वेरीफाई करना होगा । जिसके लिए अब आपको एक आईडी प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ दस्तावेज अपलोड कर अपना आधार वेरीफाई करना होगा। नहीं तो आपका आधार कार्ड रद्द हो सकता है। इसलिए अगर आपका आधार कार्ड 2015 से पहले बना है तो आपको दो दस्तावेज अपलोड करके अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना होगा क्योंकि बाद में आपको किसी भी प्रकार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2015 के पहले का बना आधार कार्ड कैसे करे वेरीफाई ऑनलाइन

आप इस प्रक्रिया को दो तरह से कर सकते हैं, पहला अपने क्षेत्र में चल रहे आधार केंद्र पर जाकर, दूसरा यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप MyAadhaar के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर अपना आधार कार्ड सत्यापित कर सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये का शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से देना होगा, वही 50 रुपये का शुल्क आपके आधार केंद्र पर लिया जा सकता है

Upload Document Online Services के लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये और दिए Login के आप्शन पर क्लीक करके आपना आधार कार्ड नंबर डालकर आधार लिंक ,मोबाइल ओटीपी से ऑथेंटिकेशन करके सबसे पहले लॉग इन करना होगा

लॉगिन करने की बात आपके सामने कुछ इस तरह का Dashboard ओपन होगा जहां पर Document Update  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Next के आप्शन पर क्लीक करे.

अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहा पर एक पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) के रूप में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) के रूप में दस्तावेजों की लिस्ट पोर्टल पर मैजूद है जिसके से कोई एक डाक्यूमेंट्स आप Aadhar Card Supporting Documents Upload Online कर सकते है. ध्यान रखें कि पते के प्रमाण (POA) और पहचान के प्रमाण (POI) के रूप में अपलोड किए गए दस्तावेज़ों को आधार के डेटा से नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि से मेल खाना चाहिए

एक पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) के रूप में दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने के बाद Next के आप्शन पर क्लीक करे

अब आपको 25 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो आप ऑनलाइन से माध्यम से जमा करेगें और फॉर्म को फाइनल सबमिट करेगे.

अब आपके द्वारा दी गई पते के प्रमाण (POA) और एक पहचान प्रमाण (POI) डाक्यूमेंट्स का वेरीफाई हो जायेगा.

Bhumihin Yojana Bihar 2022 | अगले 3 महीने में सर्वे करा भूमिहीन परिवार को मिलेगा फ्री में 5 डेसीमल जमीन | जाने आवेदन प्रक्रिया

2015 के पहले का बना आधार कार्ड वेरीफाई करने के बाद ऐसे करे स्तिथि चेक

MyAadhar Document Update Service Online Status आप लॉग इन किये गए डैशबोर्ड से Request में देख सकते है

Aadhar Card New Supporting Documents 2022 | आधार कार्ड बड़ी अपडेट | 30 सितम्बर से लागु हो रहा आधार का ये न्यू नियम, जल्द जाने ले

MyAadhar Document Update Service Online Links

Document UpdateClick Here
Hi Tech Voter Card DownloadClick Here
Online Address Update & Husband Name In AadharClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment