Bihar Board Matric Scholarship 2022:- शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा मेट्रिक पास छात्र-छात्राओं को हर साल प्रोत्साहन राशि देने के लिए एक योजना चलाई जाती है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना है. इस योजना के तहत मेट्रिक में अच्छे खासे नंबर से पास करने पर आर्थिक सहायता और आगे की पढाई करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस साल मेट्रिक में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
Bihar Board Matric Scholarship 2022:- ऐसे में अगर आपने भी इस साल यानी 2022 में मैट्रिक पास कर ली है और आप जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना 2022 के तहत आपको कितना पैसा दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस राशि को पाने के लिए क्या करना होगा, कौन इसके लिए पात्र है, नीचे लिखे लेख को पढ़ें और इसका लाभ उठाएं। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Bihar free Coaching Yojana 2022-23 | बिहार फ्री कोचिंग योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू
Bihar Board Matric Scholarship 2022 Overviews
Article Name | Bihar Board Matric Scholarship 2022 | किसको कितना पैसा मिलेगा देख लो ऑफिसियल सूचना जारी |
Post Date | 16-11-2022 |
Post Type | Scholarship Yojana |
Scheme Name | Bihar Board Matric Protsahan Rashi 2022 (मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना 2022) |
Board Name | Bihar School Examination Board Patna |
Departments | Education Department – Government of Bihar |
Benefits | मेट्रिक में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण को 10000 द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण को 8000 रुपये की आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया जाता है |
Official Website | Click Here |
Eligibility | Bihar Board Matric 1st & 2nd Division Students |
Year | 2022 |
Apply Mode | Offline |
Short Info | Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2022:- Under the Chief Minister Incentive Scheme, all the students who have passed the first and second class in matriculation from Bihar Board, under the Chief Minister Incentive Scheme, 10 thousand incentive amount is sent to the student’s account every year. Under Matric Scholarship 2022 Bihar, first class pass is encouraged by giving financial assistance of Rs 8000 and incentive amount to 10000 second class pass out. Similarly, all the students who have passed first and second division in 10th matriculation in 2022 from Bihar Board will be given Matric 2022 first division 10000. Online applications have been taken to give benefits under the Chief Minister Protsahan Rashi Yojana till the year 2021, but this year in 2022 the process of applying has been completely changed. |
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना 2022 क्या है?
Bihar Board Matric Scholarship 2022:- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 में मैट्रिक में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए लायी गई थी I इस योजना के तहत सरकार द्वारा मेट्रिक में फर्स्ट डिवीज़न से पास विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया और सेकंड डिवीज़न से पास विद्यार्थियों को 8 हजार रुपया की आर्थिक सहायत के रूप में दी जाती है,
Matric Pass Scholarship 2022:- ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई कर सके। Matric first Division 10000 का मुख्य लाभ यह है कि लड़के और लड़कियों में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और इसके माध्यम से छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। e kalyan.bih.nic.in 10th pass 2022 प्रोत्साहन राशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाती है, आइए जानते हैं कि इस राशि को प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा, इसके लिए कौन पात्र है
Bihar Board Matric Scholarship 2022 Edibility Criteria योग्यता
- इस योजना के अंतगर्त बिहार बोर्ड से मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा
- स्टूडेंट बिहार का मूल रूप से निवासी होना चाहिए
- आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपया या उससे कम होना चाहिए
- सेकेंड डिवीज़न से पास केवल अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को ही लाभ दिया जायेगा
- इस योजना के अंतगर्त मेट्रिक पास छात्र/ छात्रा दोनों का लाभ दिया जायेगा
नोट- इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियो को बिहार बोर्ड से साल 2022 में मेट्रिक में फर्स्ट या सेकंड डिवीज़न से पास होना चाहिए I बिहार सरकार द्वारा फर्स्ट 1st डिवीज़न से पास सभी छात्रो-छात्राओ बिहार सरकार द्वारा 10 हजार रुपया और सेकंड 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओ को 8 हजार रुपया दी जाएगी
Bihar Board Matric Scholarship 2022 किसको कितना मिलता है पैसा
क्रम स. | योजना का नाम | लाभुक छात्र/छात्रा की कोटि | अहर्ता | प्रोत्साहन राशी |
01 | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | समान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिका | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 |
02 | मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना | उच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालक | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक हो | Rs. 10,000 |
03 | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | अल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिए | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 |
04 | मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना | पिछड़ा वर्ग कोटि बालक | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक हो | Rs. 10,000 |
05 | मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना | अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालक | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 |
06 | मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजना | अनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालक | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 Rs. 8,000 |
07 | मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजना | अनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका | प्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्णता | Rs. 15,000 Rs. 10,00 |
Bihar Board Matric Scholarship 2022 Document’s Required आवश्यक कागजात
- आधार कार्ड (Adhaar Card )
- मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
- मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
- जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
- आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
- बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
- बैंक IFSC कोड
- मोबाइल नंबर आदि
Bihar Board Matric Scholarship 2022 ऐसे होगा आवेदन
Bihar Board Matric Scholarship 2022– मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष छात्र के खाते में 10 हजार प्रोत्साहन राशि भेजी जाती है। इस योजना के तहत वर्ष 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका था। जिसके माध्यम से छात्र सूची में अपना नाम चेक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। आवेदन के सत्यापन के बाद मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत दी जाने वाली राशि छात्र-छात्राओं के खाते में भेज दी गई थी, लेकिन इस साल 2022 में इस तरह का ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा. इसके लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसे नीचे विस्तार से बताया गया है।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ देने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के माध्यम से मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर खातों एवं विद्यार्थियों का समस्त डाटा अपडेट किया जायेगा. उसके बाद सूची का बिहार बोर्ड की जारी सूची से मिलान किया जाएगा और पैसा सीधे छात्रों के खाते में भेजा जाएगा। अब इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। मेधासॉफ्ट पोर्टल पर आपका खाता नंबर सत्यापित किया जा सकता है, जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है।
Bihar Board Matric Scholarship 2022 इस खाते में जायेगा पैसा
Bihar Board Matric Scholarship 2022:- जैसे की हम सभी जानते हैं 9th या 10th में एडमिशन के समय छात्र छात्राओं से अकाउंट नंबर जमा करवाया जाता है. और उसे Medha Soft Bihar के ऑफिशल पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाते हैं. जिसके माध्यम से कभी भी किसी प्रकार का स्कीम का लाभ देना होता है तो उसी अकाउंट नंबर को वेरीफाई कर के पैसे सेंड किए जाते हैं. ठीक मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम और द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण सभी छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 10 हजार प्रोत्साहन राशि छात्र के खाते में Medha Soft के पोर्टल पर अपडेट अकाउंट नंबर पर ही सेंड किए जाएंगे. जिसका वेरीफिकेशन आफ मेघा सब के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे बताया हुआ है
अगर किसी स्टूडेंट का अकाउंट नंबर गलत या नाम गलत Medha Soft Bihar के ऑफिशल पोर्टल पर अपडेट हो गया है तो वह अपने स्कूल कॉलेज में जाकर उसको फिर से सुधार करवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है..
Bihar Board Matric Scholarship 2022 ऐसे करे वेरीफाई अकाउंट नंबर
स्टूडेंट का मेधा सॉफ्ट पर अपडेट अकाउंट नंबर की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले Medha Soft की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
जाने के बाद दिए गए Payment Status के Option पर क्लिक करके अपना जिला, ब्लाक क्लास और अकाउंट नंबर जो भी आपने एडमिशन करवाते समय दिया हुआ है उसको डाल कर आप Show के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका किसी प्रकार के उस अकाउंट में पैसे सेंड किए गए होंगे जिसका डाटा वहां पर सो कर देगा. इसका मतलब यह है कि आपका अकाउंट वहां पर अपडेट है और आपको उसी अकाउंट में पैसे मिलेंगे
Bihar Board Matric Scholarship 2022 Links
किसको कितना पैसा नोटिस डाउनलोड | Click Here |
Inter Pass Scholarship 2022 | Click Here |
Payment Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |