Bihar Police New Vacancy 2023- बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 75 हजार पदों बम्पर बहाली सिर्फ इंटर पास

Bihar Police New Vacancy 2023- ख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल यानी मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में एक बेहद अहम फैसला लिया गया है. बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर 75,543 भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है। इस जानकारी में कहा गया है कि आने वाले समय में बिहार में इंस्पेक्टर, एसआई, हलदार, कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती अलग-अलग चरण में लिए जायेगे. ऐसे में अगर आप युवा हैं और बिहार पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है

Bihar Police New Vacancy 2023– बिहार सरकार द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी गई है। इन पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही आवेदन करने से जुडी सारी जानकारी के साथ एक ऑफिसियल नोटिस जारी किये जायेगे. इनमें से किस पद पर कितनी बहाली होगी। Bihar Police ki vecancy Kab tak aaegi और कैसे अप्लाई करना है। योग्यता और चयन प्रक्रिया क्या होगी। सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें और अधिक जानकारी के लिए खबर में दी गई जानकारी को देखें।

Read Also-Upendra Maharathi Shilp Craft Art Free Training 2022-23 फ्री प्रशिक्षण के साथ हर महीने 3000 रूपए स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Police New Vacancy 2023- बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 75 हजार पदों बम्पर बहाली

Article NameBihar Police New Vacancy 2023- बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 75 हजार पदों बम्पर बहाली सिर्फ इंटर पास
Post Date25-12-2022
Post TypeSarkari JobsBihar Police Jobs
Post NameBihar Police New Vacancy News 2023
Total Post75,543 Post
Post Nameइंस्पेक्टर, एसआई, हलदार, कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी
Selection BoardCSBC (Central Section Board Of Constable)
Official WebsiteClick Here
Advt NoComing Soon
Apply ModeOnline
NotificationComing Soon
Apply OpenComing Soon
Job LocationBihar
Short INfo.Bihar Police New Vacancy 2023- ख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल यानी मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में एक बेहद अहम फैसला लिया गया है. बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर 75,543 भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है। इस जानकारी में कहा गया है कि आने वाले समय में बिहार में इंस्पेक्टर, एसआई, हलदार, कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती अलग-अलग चरण में लिए जायेगे

Bihar Police New Vacancy 2023 Latest News

Bihar Police New Vacancy 2023- Bihar Police Department में 75 हजार 543 पदों पर बहाली होगी. मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन को मंजूरी दी गई. इनमें 48 हजार 447 पदों पर सीधी भर्ती होगी। वहीं, दूसरे चरण में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत 19 हजार 288 पद और पहले चरण में ईआरएसएस डायल-112 पुलिस संवर्ग के और गैर पुलिस संवर्ग के 7808 पद शामिल हैं.

Read Also-Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2022- बिहार कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय बहाली हर प्रखंड में 3976 भर्ती, ऑनलाइन करे अप्लाई KGBV Recruitment 2022

Bihar Police New Vacancy 2023 Post Details

रिक्तिया रिक्त पदों की संख्या
सीधी भर्ती48,4 47
इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस)19,288
पहले चरण में ईआरएसएस डायल – 112 के पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग7,808
कुल:- 75,543

Bihar Police New Vacancy 2023 Dates

Bihar Police New Vacancy 2023 Date– समाचार पत्रों के अनुसार Bihar Police Department में 75 हजार 543 पदों पर बहाली होगी. मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन को मंजूरी दी गई. इनमें 48 हजार 447 पदों पर सीधी भर्ती होगी। वहीं, दूसरे चरण में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत 19 हजार 288 पद और पहले चरण में ईआरएसएस डायल-112 पुलिस संवर्ग के और गैर पुलिस संवर्ग के 7808 पद शामिल हैं.

इन पदों पर भर्ती की 2023 में शुरू किये जाने की संभावना है. सिपाही से दरोगा तक के विभिन्न स्तरों के पदों के सृजन का काम अभी जारी है . इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों का ब्यौरा मांगा है. उनकी सूचना मिलने के बाद रोस्टर क्लीयरेंस कराकर नई नियुक्ति की सूचना भेजी जाएगी।

Read Also-Bihar High School Computer Teacher Vacancy 2022- बिहार हाई स्कूल कंप्यूटर शिक्षक के 9033 पदों पर बहाली ऑनलाइन इस दिन से शुरू

Bihar Police New Vacancy 2023 Dates-

Bihar Police Constable VacancyClick Here
Apply OnlineComing Soon
NotificationComing Soon
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick He

Bihar Police New Vacancy 2023 FQA

01. Bihar Police New Vacancy 2023 Dates? कब से शुरू होगा भर्ती प्रकिया?

इन पदों पर भर्ती की 2023 में शुरू किये जाने की संभावना है. सिपाही से दरोगा तक के विभिन्न स्तरों के पदों के सृजन का काम अभी जारी है . इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों का ब्यौरा मांगा है. उनकी सूचना मिलने के बाद रोस्टर क्लीयरेंस कराकर नई नियुक्ति की सूचना भेजी जाएगी।

02. Bihar Police New Vacancy 2023 Post Details

मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन को मंजूरी दी गई. इनमें 48 हजार 447 पदों पर सीधी भर्ती होगी। वहीं, दूसरे चरण में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत 19 हजार 288 पद और पहले चरण में ईआरएसएस डायल-112 पुलिस संवर्ग के और गैर पुलिस संवर्ग के 7808 पद शामिल हैं.

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment