CSP Kaise Khole 2022:- सीएसपी यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra जिसे हम और आप कस्टमर सर्विस प्वाइंट Custumer Service Point या फिर मिनी ब्रांच Mini Branch के नाम से भी जानते हैं. अगर आप भी एक मिनी ब्रांच Mini Branch यानि की सीएसपी खोलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि एक्चुअल में किसी भी बैंक का की मिनी ब्रांच यानि की ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra Kaise Khole किस तरह से खोला जाता है. उसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट Grahak Seva Kendra Documents Required आपके पास होना चाहिए. कहां से अप्लाई करना होता है और CSP Kaise le किस तरह से अप्रूवल मिलता है. साथ ही साथ इसमें कितना कमीशन मिलता है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते हैं तो आपको संपूर्ण जानकारी बता दिया जाएगा कि आप सीएसपी के लिए किस तरह अप्कलाई करेंगे, किस तरह से मिलता है और कैसे आप एक csp खोल सकते हैं. पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा और आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके बता दीजिएगा.
Post Name | किसी भी बैंक का CSP Kaise Khole 2021 | Grahak Seva Kendra Kaise khole | Custumer Service Point Mini Branche रजिस्ट्रेशन |
Post Date | 31-10-2021 |
Post Update Date | 20-03-2022 |
Scheme Name | Customer Service Point ( Grahak Seva Kendra) |
Short Info.. | CSP i.e. Customer Service Point which we and you also know as Customer Service Point or Mini Branch. If you also want to open a mini branch i.e. CSP and want to know how to open a mini branch i.e. customer service center of any bank in actual. What documents should you have for that? Where to apply and how to get approval. Also how much commission does it get |
CSP (Custumer Service Point) क्या है?
CSP Full Form (Customer Service Point) होता है. कस्टमर सर्विस प्वाइंट Custumer Service Point जिसको हिंदी में ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra यानि फिर कई लोग मिनी ब्रांच भी बोलते हैं. यह एक बैंक से जुड़ा हुआ मिनी ब्रांच होता है, आप जिस भी बैंक का सीएसपी लेंगे उस बैंक से जुड़ा हुआ एक छोटा ब्रांच खोलने का अधिकार आपको मिल जायेगा. जिसमें आप बैंक से संबंधित सभी सेवाओ का लाभ अपने ग्राहक को दे सकते है.
CSP (Custumer Service Point) के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक कम से कम मेट्रिक/इटर पास होना चाहिए
- आवेदक के पास कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए
- CSP खोलने के लिए कम से कम 100/250 वर्गफीट का रूम होना चाहिए
- आवेदक IIBF एग्जाम पास होना चाहिए
- आवेदक का चरित्र साफ सुथरा होना चाहिए
- आप कार्य में अपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता होनी चाहिए
- आप एक जिम्मेवार नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र कम-से-कम 21 वर्ष या उससे आधिक होनी चाहिए
- ग्राहक सेवा केंद्र कोई भी खोल सकता है। लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को प्राथमिकता प्रदान की जाती है
CSP (Custumer Service Point) के लिए कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र / पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
- उसी बैंक में कर्रेट अकाउंट
- IIBF सर्टिफिकेट
- Electricity Bill / Land Certificate/ Lease Agreement
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
CSP (Custumer Service Point) खोलने के लिए जरुरी उपकरण
- 100 से 250 वर्ग फिट का आउटलेट जहा आप ग्राहक को सर्विस दे सके
- ग्राहको के लिए बैठने की सुविधा
- लैपटॉप या डेस्कटॉप
- इंटरनेट कनेक्टिविटी (ब्रॉडबैंड ,डोंगल)
- विजली की सुविधा ‘
- टॉयलेट की सुविधा
CSP (Custumer Service Point) में मिलने वाली सुविधा
- बैंक खाता खोलने की सुविधा
- बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की सुविधा
- बैंक खाते को पैन से जोड़ने की सुविधा
- फंड ट्रांसफर सुविधा
- बीमा सेवा सुविधाएं
- FD या RD सुविधा
- ग्राहक बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है
- ग्राहक के बैंक खाते में पैसे जमा करने की सुविधा
CSP (Custumer Service Point) खोलने पर मिलने वाली सैलरी
अगर आप सीएसपी खोलते हैं तो आपको किसी भी तरह का सैलरी बैंक के तरफ से नहीं दिया जाता है बल्कि आपको कमीशन के तौर पर काम करना होता है, यानी कि आपको अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है. जैसे कि मान लीजिए अगर आप ₹100000 तक का लेनदेन तो उस कंडीशन में आपको जो है 0.04% के हिसा से ₹400 की कमीशन दी जाती है. ऐसे ही अगर आप अकाउंट ओपन करते हैं तो उसमें भी आपको कमीशन दिया जाता है और थोड़ा बहुत आप एक अकाउंट ओपन के समय कस्टमर से भी ले सकते हैं. साथ ही साथ और भी बहुत सारे सर्विसस पर आपको अच्छे खासे कमीशन मिलते हैं जिसके माध्यम से अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं.
CSP (Custumer Service Point) कैसे खोले
पहला तरीका:- किसी भी बैंक का सीएसपी खोलने के लिए सबसे पहले उस बैंक के होम ब्रांच में जाकर आपको ब्रांच मैनेजर से बात करना होगा. वह आपको सभी जानकारी देंगे कि आप किस तरह से सीएसपी खोल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अगर आपके एरिया में सीएसपी अवेलेबल होगा तभी ब्रांच मैनेजर आपको अप्रूवल देंगे या फिर सीएसपी खोलने के लिए जानकारी देंगे.
दूसरा तरीका:- किसी भी बैंक का सीएसपी लेने का दूसरा तरीका यह है की बहुत सारी थर्ड पार्टी कंपनियां होती है जिसके माध्यम से आप जुड़कर सीएसपी ले सकते हैं. हम नीचे कुछ कंपनी का नाम लिस्ट कर देंगे जिसके माध्यम से आप कांटेक्ट करके सीएसपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इसमें किसी भी तरह की आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है. कोई कंपनी आपसे पहले पैसे की डिमांड करती है तो आप उनको पहले पैसे ना दे उनसे बोले कि सबसे पहले आप हमें CSP दिलवाए उसके बाद हम आपको पैसे देंगे.
- CSC
- Sanjivani
- Oxygen Online
- FIA Global
- Vayam Tech
- FIA Global
- Zero Msss
- Etc..
CSP (Custumer Service Point) खोलने के लिए पैसे भी देने पड़ते है
वैसे सीएसपी लेने के लिए किसी भी तरह की पेमेंट नहीं करना होता है. यह बिल्कुल फ्री होता है लेकिन आपका डॉक्यूमेंट तैयार करने में या फिर किसी ना किसी तरह के सिक्यूरिटी अमाउंट के रूप में कुछ पैसे लग सकते है. इसलिए आप किसी भी कंपनी को डायरेक्ट किसी भी तरह का पेमेंट ना करें जब तक आप को सीएसपी का अप्रूवल ना मिल जाए. हालांकि CSP मिलने के बाद जो भी उन लोगों का चार्ज होता है वह चार्ज दिया जा सकता है लेकिन पहले एक भी रुपया आपको नहीं देना चाहिए नहीं तो आप के साथ ठगी भी की जा सकती है.
CSP (Custumer Service Point) Vs AEPS आधार बैंक
सीएसपी और आधार इनेबल पेमेंट बैंक में क्या है अंतर:- जैसे कि मैंने आपको बताया कि सी एस पी का फुल फॉर्म होता है ग्राहक सेवा केंद्र इसका मतलब यह होता है कि आप किसी बैंक के साथ जुड़कर उसका एक मिनी ब्रांच चलाते हैं और उसके द्वारा दी गई सभी सर्विस का लाभ अपने कस्टमर को देते हैं जैसे कि अकाउंट ओपन कर सकते हैं, अपने ग्राहक के अकाउंट के पैसे चेक कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर और भी जो बैंकिंग का काम होता है वह आप कर सकते हैं जिसके लिए आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है. लेकिन वही हम बात करें आधार इनेबल पेमेंट सर्विस की तो ये सब अलग अलग कम्पनियों का आधार बैंक है जिसमे केवल बैलेंस चेक, कैश withdrawal, अकाउंट स्टेटमेंट्स ही कर सकते है.
Mujhe csp lena hai main Bihar KISHANGANJ se hu aur mera mob .8294086768
Mujhe csp lena ha bihar ke Motihari chakia,pipra ke mahuawa panchayat se hu
Sr namaste sr mujhe csp ka id and password chahia sr kya mil sakta hai sr mai muzaffarpur shilarampur hathauri se hu contact no. 8789766453Ji
mujhe csp lena h kya kare proses bataye ,mai bihar ,gaya ,rasalpur, gannubigha se hu
mob-8862834229
HI
SIR MUJHE GRAHAK SEWA KENDER LENA HAI
8557093140
Muje cap chiya mob 8789714094
Sir hame bhi Adhara csc lana hai children csc lana hai
Dear Sir I am Hassan Ali from Raipur, Chakla, Deganga , North 24 Parganas . I want to a csp
Sr namaste sr mujhe csp ka id and password chahia sr kya mil sakta hai sr mai muzaffarpur shilarampur hathauri se hu contact no. 8789766453Ji
BANK OF INDIA AND BANK OF BARODA ,UNION BANK OF INDAI YE SABHI CSP ROINE XPRESSO COMPNEY DELATA HAI AAP ONLINE CONTECT KAR SAKTE H ONLY BIHAR
sir punjab ka csp lena hai sir
Sir mujhe cap Leni hai kaise le or kaha se milega bta dijie
Csp
jraj667244@gmail.com
mujhe csp ke liye kaya karna hoga sir
mujhe state panjab national bank ka csp lena hai mil sakta hai?????
Sir mujhe SBI ka csp lena hay my Whatsapp number 9984657716
I want to open SBI CSP
at-po-ramai ps-forbisganj araria
Csp lena hai mai sarguja se hun
I want CSP from my locality
I WANT TO OPEN A CSP HOW CAN APLY PLEASE REPLY
Sir mujhe punb me grahak seva kendra me 1years kaam kiye hai mujhe punb ki CSP chaahiye sir please
csp lena h ji belaganj gaya se h ji
yasmin mansori khandwa mp se hu sir mujhe csp lena hai
emailid-zoyawork22@gmail.com
plz reply dijiye