CSC Operator Id Kaise Create Kare- CSC पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeitY), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का आईडी पासवर्ड से सरकारी योजना का लाभ CSC VLE के माध्यम से दिया जाता है। ऐसे में एक CSC VLE के ऊपर काम का बहुत दबाव होता है। क्योंकि वे अकेले सारे काम नहीं कर सकते। आप भी सीएससी वीएलई हैं और अत्यधिक काम के कारण अकेले काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
CSC Operator Id Kaise Create Kare--अब आप एक अपनी मदद के लिए एक सीएससी संचालक रखना चाहते है तो उन्हें CSC Operator Id बना कर दे सकते है. तो अगर आप एक CSC ऑपरेटर हैं और अपनी मदद के लिए किसी ऑपरेटर को हायर करना चाहते हैं तो आप ऑपरेटर आईडी बनाकर किसी ऑपरेटर को कैसे हायर कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। इसके तहत ऑनलाइन के माध्यम से ऑपरेटर आईडी के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
CSC Operator Id Kaise Create Kare- ऐसे करे सीएससी ऑपरेटर आईडी ऑनलाइन आवेदन और लाभ उठाये
Post Date | 13-05-2023 |
Post Type | Sarkari Yojana Portal/ Government Scheme Portal/ सरकारी योजना पोर्टल |
Portal Name | Common Service Centre (CSC)/ जन सेवा केंद्र |
Department | इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
Portal Services | इस पोर्टल के माध्षियम से, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान आदि के क्षेत्रों में सरकारी, सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं प्रदान की जाती है |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://register.csc.gov.in/ |
CSC Operator Id Kaise Create Kare- CSC Kya Hai- सीएससी क्या है?
CSC Operator Id Kaise Create Kare- इस पोर्टल की शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई है.CSC का फुल फॉर्म Common Service Centre (CSC) है और इसे हिंदी में जन सेवा केंद्र भी कहा जाता है. इसका काम सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। देश का कोई भी नागरिक CSC Centre खोल सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें सीएससी आईडी की जरूरत है। यह CSC ID Online भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
CSC Operator Id Kaise Create Kare- इस पोर्टल का CSC VLE आईडी और पासवर्ड पाने के लिए के लिए आवेदक को CSC VLE TEC Exam के लिए शुल्क देना होगा । इसके बाद ही उन्हें CSC ID Password प्रदान की जाती है। लेकिन कुछ संस्था से जुड़े लोगो को यह सीएससी आईडी मुफ्त में दी जाती है। तो अगर आप भी सीएससी आईडी लेकर ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) खोलकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं। तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें।
CSC Operator Id Kaise Create Kare- सीएससी केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा
CSC Operator Id Kaise Create Kare- – जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं और सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाता है. देश का कोई भी नागरिक CSC Registration Online कर सकता है। जिसके पास निम्न योग्यता हो। सीएससी केंद्र जो भी चलाता है, सरकार लोगों को सुविधाएं मुहैया कराती है। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से कमीशन दिया जाता है। जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है
CSC Operator Id Kaise Create Kare- – राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (एनईजीपी) के तहत, Common Service Centre (सीएससी) को आईसीटी सक्षम, फ्रंट एंड सेवा के रूप में अवधारणाबद्ध किया गया है। CSC Portal के माध्षियम से, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान आदि के क्षेत्रों में सरकारी, सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं प्रदान की जाती है
CSC Operator Id Kaise Create Kare- सीएससी ऑपरेटर आईडी क्या है?
CSC Operator Id Kaise Create Kare– CSC Operator Id सीएससी पोर्टल में दी गई एक सुविधा है. जिसकी मदद CSC VLE लगभग 10 CSC Operator आईडी बना सकता है. यह ओपेरटर आईडी ठीक सीएससी VLE के जैसे काम करने में सहायक है. इसकी इस्तेमाल CSC VLE अपनी आउटलेट में काम कर रहे ओपेरटर का एक ऑपरेटर CSC आईडी बनाने के उदेश्य से कर सकता है. या अपनी किसी जानकर व्यकित को अपनी CSC ओपेरटर आईडी देकर उन्हें भी CSC की सभी सेवा का लाभ उठाने का मौका दे सकता है.
CSC Operator Id Kaise Create Kare- सीएससी ऑपरेटर बनाने में लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- OTP आदि
CSC Operator Id Kaise Create Kare- सीएससी ऑपरेटर कैसे बनाये ऑनलाइन
सीएससी ऑपरेटर आईडी कैसे बनाएं के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब अपनी सीएससी आईडी डालकर लॉगइन करना होगा.
इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। जहां आपको अकाउंट का टैब मिलेगा .जहां आपको ऑपरेटर्स का विकल्प मिलेगा
जिस पर आपको क्लिक करना है
ऑपरेटर्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपको + का Icon पर जाना है। वहां जाने के बाद आपको एड न्यू ऑपरेटर का ऑप्शन मिलेगा।
न्यू ऑपरेटर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका फॉर्म खुल जाएगा।जिसे आपको सही-सही भरकर सबमिट कर देना है। इस तरह आप आसानी से सीएससी ऑपरेटर आईडी बना सकते हैं
CSC Operator Id Kaise Create Kare- सीएससी ऑपरेटर कैसे बनाये ऑनलाइन Links
CSC Operator Id Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
CSC Operator Id Kaise Create Kare- सीएससी ऑपरेटर कैसे बनाये ऑनलाइन Links
सीएससी ऑपरेटर कैसे बनाये ऑनलाइन?
सीएससी ऑपरेटर आईडी कैसे बनाएं के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अब अपनी सीएससी आईडी डालकर लॉगइन करना होगा.
सीएससी ऑपरेटर बनाने में लगने वाले दस्तावेज?
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- OTP आदि
सीएससी ऑपरेटर आईडी क्या है?
CSC Operator Id Kaise Create Kare– CSC Operator Id सीएससी पोर्टल में दी गई एक सुविधा है. जिसकी मदद CSC VLE लगभग 10 CSC Operator आईडी बना सकता है. यह ओपेरटर आईडी ठीक सीएससी VLE के जैसे काम करने में सहायक है. इसकी इस्तेमाल CSC VLE अपनी आउटलेट में काम कर रहे ओपेरटर का एक ऑपरेटर CSC आईडी बनाने के उदेश्य से कर सकता है. या अपनी किसी जानकर व्यकित को अपनी CSC ओपेरटर आईडी देकर उन्हें भी CSC की सभी सेवा का लाभ उठाने का मौका दे सकता है.