Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विभाग ने संविदा के आधार पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कार्यपालक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर निकली है। ये पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड से लिए जाएंगे। विभाग की ओर से इन पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
Bihar BPBCC Recruitment 2023-अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करे. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यथियो को सबसे पहले बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विभाग के द्वारा जारी किये अधिसूचना को पढ़नो को सलाह दी जाती है. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, आवेदन प्रकिया, आवेदन तिथि, आवेदन पत्र डाउनलोड आदि करने और आधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक क्लीक कर सकता है.
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली आवेदन शुरू जल्द करे आवेदन
Article Name
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली आवेदन शुरू जल्द करे आवेदन
Post Date
09-02-2023
Post Type
Jobs Vacancy/ Sarkari Naukari
Post Name
कार्यपालक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
Departments
Bihar Police Building Construction Corporation Vacancy 2022- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विभाग
Official Website
http://bpbcc.bihar.gov.in/
Apply Mode
Offline
Official Notification Dates
08-02-2023
Last Date For Apply
04-03-2023
Job Location
Bihar
Short INfo.
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विभाग ने संविदा के आधार पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती कार्यपालक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर निकली है। ये पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड से लिए जाएंगे। विभाग की ओर से इन पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली आवेदन तिथि
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली Post Details
Post Name
Total Post
कार्यपालक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
01
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली Eligibility Criteria
Post Name
Eligibility Criteria
कार्यपालक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
इन पदों के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विद्युत या समकक्ष पद से सेवानिवृत्त अभियंता नियोजन में भाग ले सकते हैं
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली Age Limit
Post Name
Age Limit
कार्यपालक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
Up To 65 Years
Bihar BPBCC Recruitment 2023- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बहाली आवेदन प्रकिया
आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक उम्मीदवार योग्यता और अनुभव से संबंधित दस्तावेज जैसे की शैक्षिक योगिता, जाति प्रमाण पत्र अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की पठनीय स्व. अभिप्रमाणित प्रति के साथ विहित प्रपत्र जो निगम के वेबसाइट http://www.bpbcc.co.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है, में आवेदन दिनांक 04 मार्च 202३ के अपराहन 5:00 बजे तक पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कौटिल्य नगर पटना 14 बिहार के कार्यालय में By Post या बिहार पुलिस ईमेल biharpolice_nigam@yahoo.co.in या खुद जाकर समर्पित कर सकते हैं.
चयन प्रकिया– शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को अंतविर्क्षा की सूचना उनके द्वारा दिए गए ईमेल/ निगम की वेबसाइट पर दी जाएगी. यह नियोजन 1 वर्ष के लिए की जाएगी आवश्यकता अनुसार दक्षता एवं कार्य क्षमता के आधार पर यह अवधि बढ़ाई जा सकती है.
उमीदवार को सलाह दी जाती है की इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना जरुर पढ़े
उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।