e-epic card download online:– दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता ही है कि जिनका भी उम्र 18 साल हो जाता है. उनके पास अधिकार होता है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले, चुकी किसी भी तरह का इलेक्शन में वोट के समय उन्हें वोट करने का अधिकार मिल जाए. जिनका भी मतदाता सूची में नाम जुड़ जाता है, उसके बाद एक वोटर आईडी कार्ड जो कि पीवीसी कार्ड पर प्रिंट होता है. वह आपको बनवाना पड़ता है. ऐसे में गवर्नमेंट ने इसके लिए एक सूचना लेकर आई थी, कि जो भी लोग नए सिरे से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ेंगे. उनका वोटर कार्ड है विभाग के तरफ से फ्री में प्रिंट करके उनके घर पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जाएगा.
लेकिन अभी सरकार के तरफ से एक और बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है, कि अब कोई व्यक्ति घर बैठे चाहे तो अपने इ वोटर कार्ड E EPIC card download को अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं. और E EPIC card कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि E EPIC card क्या है? इसको आप कैसे बड़ी आसानी से घर बैठे E EPIC card download डाउनलोड कर सकते हैं. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके बताएं..
Post Name | e-epic card download online कैसे करे: सभी लोग आपना ई वोटर ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करे |
Post Type | Identity Card Download |
Department | The Election Commission of India |
Card Name | E Voter Card | E Epic Card | ई वोटर कार्ड | ई इपिक कार्ड |
Official Website | https://www.nvsp.in/ |
Download Mode | Online Through Mobile OTP |
e-epic card क्या है? ( e voter Card )
जैसे कि ऊपर मैंने आपको बताया कि जो भी लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लिए हैं. उनके पास एक वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए जो कि एक पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करके आप को दिया जाता है. लेकिन e-EPIC वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से वास्तविक मतदाता पहचान पत्र का एक गैर-संपादन यानी पीडीएफ फॉर्म है. ये एक सुरक्षित दस्तावेज है क्योंकि इसको कोई भी एडिट नहीं कर सकता है.
इसको किसी तरह से हैक नहीं किया जा सकता है और इसके साथ छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकती है. इससे उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए इसका फायदा नहीं उठाया जा सकता है. e voter Card डाउनलोड करने का प्रक्रिया है पूरी तरह से ऑनलाइन है. कैसे डाउनलोड करना है नीचे आपको पोस्ट के माध्यम से बताया गया है. पोस्ट को अच्छे से पढ़ लेगा आपको सारा जानकारी मिल जाएगा..
e-EPIC वोटर कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है ( e voter Card )
मतदाता पहचान पत्र के पीडीएफ संस्करण का उपयोग पहचान और पते के सत्यापन दोनों के लिए किया जा सकता है. त्वरित पहुंच के लिए इस डिजिटल आईडी साक्ष्य को मोबाइल फोन पर या डिजी लॉकर में पीडीएफ के रूप में सहेजा जा सकता है.
e-EPIC Card Download कैसे करे? ( e voter Card Download)
e-EPIC Card Download ( e voter Card Download) करने के लिए सबसे पहले NVSP के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
अब दिए गए Login/Registration के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले
अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से Log In के बटन पर क्लीक करके लॉग इन कर ले
अब दिए गए e-epic Download कार्ड डाउनलोड के बटन पर क्लीक करे
अब Epic no/ Form Reference no. दोनों में से एक को टिक करे. अब अपने Epic no/ Form Reference no. को डालकर अपना राज्य सेलेक्ट कर Search के बटन पर क्लीक करे
अब आपके वोटर आईडी कार्ड में लिंक mobile नंबर/ ईमेल आईडी पर एक OTP सेंड किया गया होगा उस OTP को डालकर validate कर ले.
अब आपके सामने e वोटर कार्ड दिखाई देगा जिसे डाउनलोड के बटन पर क्लीक करके डाउनलोड कर ले..
अब डाउनलोड किये गए वोटर कार्ड को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
नोट- फ़िलहाल नवम्बर 2020 के बाद जिनका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा हुआ है और साथ ही साथ एक यूनिक mobile नंबर वोटर कार्ड से लिंक है उन्ही का ई वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. बाकि सभी लोगो को अभी इंतजार करना होगा. उनका KYC पूरा होने के बाद ही ई वोटर कार्ड डाउनलोड की जाएगी..
E Voter Card Download KYC कैसे होगा
जैसे कि मैंने आपको बताया कि जिन का ई वोटर आईडी कार्ड अभी डाउनलोड नहीं हो रहा है. उनका ईकेवाईसी करना पड़ेगा. उसके बाद ही उनका ई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो पाएगा. KYC करने के लिए सरकार जल्द एक नया लिंक जारी करेगी. जिसके माध्यम से आपको ईकेवाईसी करना होगा. केवाईसी करने के लिए आपको तीन से चार स्टेप दिए जाएंगे जो निम्नलिखित है.
तो ऐसे केवाईसी होने के बाद ही बाकी सभी लोगों का वोटर कार्ड डाउनलोड किया जाएगा. वेट करें इसके रिकॉर्डिंग जैसी कोई लिंक और अपडेट आता है तो आपको बता दिया जाएगा..
e-EPIC Card Download Links
Download Epic Card | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Sayyadnoor Sayyaddaud sayyad taklli khurad posts opali talooka sillod gila Aurangabad
Sayyadnoor Sayyaddaud sayyad taklli khurad posts opali talooka silload jila aorangabad
Sayyadnoor Sayyaddaud sayyad taklli khurad posts opali talooka sillod gila Aurangabad Maharashtra India Mobile 9359460643
Silload 431135
Sir eak bhi job laga digiya na 12th pass ha ham bahut garib ha sc cast ma aatea ha