Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024: How To Apply  Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024, Notification Out

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024- बिहार जिला प्रोगाम कार्यालय , ICDS की तरफ से एक नई भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन के भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों पर निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती को लेकर तीन अलग-अलग विज्ञापन जारी किये गये है जिसमे अलग-अलग पदों पर भर्ती को लेकर जानकारी दी गयी है, Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से ऑफलाइन के माध्यम में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024- तो अगर आप भी Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 Overviews-

Article NameBihar ICDS Supervisor Recruitment 2024: How To Apply  Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024, Notification Out
Post TypeJob Vacancy
Post Nameसुपरवाइजर, लिपिक, आदेशपाल, कुक एवं अन्य पद
Official Notification Issue18-02-2024
Official Websitehttps://patna.nic.in/
Apply ModeOffline (Email)
Apply Start From18-02-2024
Apply Last Date29-02-2024
Short Info..Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024- बिहार जिला प्रोगाम कार्यालय , ICDS की तरफ से एक नई भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिफिकेशन के भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों पर निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती को लेकर तीन अलग-अलग विज्ञापन जारी किये गये है जिसमे अलग-अलग पदों पर भर्ती को लेकर जानकारी दी गयी है, Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से ऑफलाइन के माध्यम में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

Join Telegram

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 Important Dates-

EventsDates
Official Notification Issue18-02-2024
Apply Start Date18-02-2024
Apply Last Date29-02-2024
Apply ModeEmail + Send Hard Copy Offline (Form Download)

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 Post Details-

विज्ञापन संख्याSl. No.Post NameTotal Post
विज्ञापन संख्या – 03 / 20241अधीक्षिका (महिला हेतु आरक्षित)01
2परिवेक्षिका (महिला हेतु आरक्षित)01
3चिकित्सक (अंशकालिक) ( महिला हेतु आरक्षित)01
4स्टाफ नर्स (अंशकालिक) (महिला हेतु आरक्षित)01
5भी.टी.एंड आई. (अंशकालिक) (महिला हेतु आरक्षित)01
6काउंसलर (महिला हेतु आरक्षित)01
7रसोईया01
8सहायक रसोईया01
9प्रशिक्षक (अंशकालीन)01
विज्ञापन संख्या – 04 / 20241अधीक्षक (महिला हेतु आरक्षित) (यह पद आवासीय होगा/ उन्हें 24×7 की सेवा छात्रावास में रह कर देनी होगी)01
2उप अधीक्षक (महिला हेतु आरक्षित) (यह पद गैर-आवासीय होगा)01
3सफाई कर्मी01
विज्ञापन संख्या – 05 / 20241परामर्शी-सह-कार्यालय सहायिका (महिला हेतु आरक्षित)01
2चिकित्सक (अंशकालीन) (महिला हेतु आरक्षित)01
3लिपिक टाइपिंग एवं एकाउंटिंग01
4रसोइया ( महिला हेतु आरक्षित)01
5आदेशपाल / अनुसेवक (महिला हेतु आरक्षित)01
Total Post-17

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 Qualification

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 Age Limit–

विज्ञापन संख्याPost NameAge Limit
विज्ञापन संख्या – 03 / 2024अधीक्षिका (महिला हेतु आरक्षित) 40 years.
परिवेक्षिका (महिला हेतु आरक्षित)40 years.
स्टाफ नर्स (अंशकालिक) (महिला हेतु आरक्षित)40 years.
भी.टी.एंड आई. (अंशकालिक) (महिला हेतु आरक्षित)40 years.
काउंसलर (महिला हेतु आरक्षित)40 years.
रसोईया40 years.
सहायक रसोईया50 years.
प्रशिक्षक (अंशकालीन)40 years.
विज्ञापन संख्या – 04 / 2024अधीक्षक30 – 55 years.
उप अधीक्षक30 – 55 years.
सफाई कर्मी40 years.
विज्ञापन संख्या – 05 / 2024परामर्शी-सह-कार्यालय सहायिका (महिला हेतु आरक्षित)40 years.
लिपिक टाइपिंग एवं एकाउंटिंग40 years.
रसोइया ( महिला हेतु आरक्षित)50 years
आदेशपाल / अनुसेवक (महिला हेतु आरक्षित)40 years.

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024  Experience

विज्ञापन संख्याPost NameExperience
विज्ञापन संख्या – 03 / 2024अधीक्षिका (महिला हेतु आरक्षित)  दो वर्ष का सामाजिक क्षेत्र में कार्य अनुभव. कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान अनिवार्य होगा
परिवेक्षिका (महिला हेतु आरक्षित)एक वर्ष का सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव. कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान अनिवार्य होगा |
स्टाफ नर्स (अंशकालिक) (महिला हेतु आरक्षित)दो वर्ष का समरूप क्षेत्र में कार्य का अनुभव 
भी.टी.एंड आई. (अंशकालिक) (महिला हेतु आरक्षित) दो वर्ष का संबधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव
काउंसलर (महिला हेतु आरक्षित)महिलाओ से संबधित विषयों / समस्याओ पर सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठनो में न्यूनतम 2 वर्षो कार्यानुभव. परामर्श/ शिक्षण समरूप कार्य अनुभव को वरीयता दी जाएगी. कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान अनिवार्य होगा
रसोईयासमरूप कार्य का 2 वर्षो का अनुभव
सहायक रसोईयासमरूप कार्य का 2 वर्षो का अनुभव
प्रशिक्षक (अंशकालीन)समरूप कार्य का 2 वर्षो का अनुभव. (आई.टी.पी. 1956 के बारे में प्रशिक्षण अरु बुनियादी शिक्षा के बारे में जागरूकता एवं कौशल प्रशिक्षण का अनुभव)
विज्ञापन संख्या – 04 / 2024अधीक्षक किसी भी आवासीय योजना / होस्टल संचालय में न्यूनतम 5 वर्षो का अनुभव
कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान अनिवार्य होगा
उप अधीक्षककिसी भी आवासीय योजना/ हॉस्टल संचालय में न्यूनतम 5 वर्षो का अनुभव. कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान अनिवार्य होगा
विज्ञापन संख्या – 05 / 2024परामर्शी-सह-कार्यालय सहायिका (महिला हेतु आरक्षित)महिलाओ से संबधित विषयों / समस्याओ पर सरकारी अथवा गैर सरकारी संगठनो में न्यूनतम 3 वर्षो का कार्यानुभव. परामर्श/शिक्षण संबधित कार्य अनुभव को वरीयता दी जाएगी. कंप्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान अनिवार्य होगा
लिपिक टाइपिंग एवं एकाउंटिंगसरकारी अथवा गैर सरकारी संगठनो में कार्य में न्यूनतम 2 वर्षो का कार्यानुभव|
रसोइया ( महिला हेतु आरक्षित)समरूप कार्य का 2 वर्षो का अनुभव
आदेशपाल / अनुसेवक (महिला हेतु आरक्षित)समरूप कार्य का 2 वर्षो का अनुभव 

How To Apply Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर आवेदन विहित प्रपत्र में शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबधित प्रमाण पत्र / अंक पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संलग्न करते हुए ई-मेल – dpo.pat.icds@gmail.com पर समर्पित करेगे एवं हार्ड कॉपी निबंधित डाक द्वारा जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS) , पटना , विकास भवन, द्वितीय तल, गाँधी मैदान, पटना- 800001 पर भेज सकते है प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में आवेदन को प्रथम दृष्टया निरस्त कर दिया जायेगा उपरोक्त समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे.

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 ऐसे करे आवेदन फॉर्म डाउनलोड

Bihar ICDS Supervisor Recruitment 2024 Important Links–

Home PageClick Here
Check Official Notification & For Download (03 / 2024)Click Here
Check Official Notification & For Download (04 / 2024)Click Here
Check Official Notification & For Download (05 / 2024)Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

इन्हें भी देखे :-

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।