Bihar Jamin Registry New Rules 2024: जमाबंदी धारक की बेच पाएंगे जमीन. ऐसे करें अपने नाम जमीन की जमाबंदी

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू कर दिये गये हैं. जो जमीन मालिक अपनी जमीन बेचना चाहते हैं उन्हें अब इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया शुरू होने से कई जमीनों की रजिस्ट्री अचानक बंद हो गई है. इस नये नियम से सभी जमीन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है.

सरकार के नए नियम के मुताबिक अब सभी जमीन मालिकों को अपनी जमीन की जमाबंदी अपने नाम करानी होगी. अगर आपके दादा, परदादा या आपके पिता के नाम पर जमीन है तो आपको उसे अपने नाम पर जमाबंदी/ होल्डिंग करवाना होगा. इसके बाद ही आप उसे जमीन बेच सकेंगे. जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: Overviews

NameBihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नये नियम लागू, अब ऐसे होगी रजिस्ट्री नोटिस जारी
Post TypeGOVT New Rules
Rules NameBihar Jamin Registry
Departmentsराजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in
Apply ModeOnline/Offline
Short Info..Bihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू कर दिये गये हैं. जो जमीन मालिक अपनी जमीन बेचना चाहते हैं उन्हें अब इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया शुरू होने से कई जमीनों की रजिस्ट्री अचानक बंद हो गई है. इस नये नियम से सभी जमीन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है.

Bihar Jamin Registry New Rules 2024

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक आप अपने जमीन का रजिस्ट्री दादा परदादा के नाम से होने की बावजूद भी वंशावली के आधार पर कर पाते थे. लेकिन जमीन रजिस्ट्री नई नियम के तहत अब आपको अपनी दादा पर दादा की जमीन बिना अपने नाम पर जमाबंदी/ होल्डिंग रजिस्ट्री कराये जमीन बेचने का अधिकार नहीं मिलेगा.

वैसे जमीन धारकों को सबसे पहले जमीन की जमाबंदी और होल्डिंग अपने नाम पर करवानी होगी उसके बाद ही वह जमीन को बेच पाएंगे. अपनी जमीन बेचने से पहले उन्हें अपनी जमीन की जमाबंदी/होल्डिंग अपने नाम करानी होगी. अपनी जमीन को अपने नाम पर जमाबंदी/होल्डिंग करने के लिए क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

बिहार जमीन रजिस्ट्री नया नियम

भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन व
विक्रय कर सकते हैं जिनके स्वयं के नाम से जमाबंदी / होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंव
संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां / होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं,

पूर्वजों का जमीन ऐसे कारण अपने नाम जमाबंदी/ होल्डिंग

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: पूर्वजों का जमीन अपने नाम से जमाबंदी/ होल्डिंग करने के लिए राजस्व भूमि सुधार विभागबिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी अंचलों के हलकों मेंविशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को किया जा रहा है। विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अधतनीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा एबिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन कि जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अधतनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार नोटिस जारी

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन व विक्रय कर सकते हैं जिनके स्वयं के नाम से जमाबंदी / होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंव संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां / होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं,

उनकी सहूलियत लिए राज्य के सभी अंचलों के सभी हल्कों में विशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को किया जा रहा है।विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अधतनीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा ए बिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन कि जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अधतनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: इसलिए लगाई गई नया नियम

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक आप अपने जमीन का रजिस्ट्री दादा परदादा के नाम से होने की बावजूद भी वंशावली के आधार पर कर पाते थे.. ऐसे में भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया है. इससे भूमि विवाद को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ गयी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी जमीन मालिकों के लिए यह फैसला लिया गया है.

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: Important Links

Home PageClick Here
For Check Official NoticeClick Here
Operator ID Online RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

Read Also-

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।