Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024: मैट्रिक पास उमीदवारो के लिए बिहार में काफी शानदार भर्ती निकली गई है इसके तहत शिक्षा सेवक के 2,578 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए अलग-अलग जिलो में अलग-अलग समय पर आवेदन शुरू किये गय है. इसके तहत कुछ दिन पहले आवेदन लिए गए और कुछ जिलों में चयन और प्रशिक्षण भी हो गया है। हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कई जिलों में शिक्षा सेवकों के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024: अब लोक सभा चुनाव होने के बाद जब आचार सहिंता खत्म हो चुकी है अब ऐसे में जिंह जिलो में रिक्त पद बचे हुए है उनके लिए आवेदन शुरू किये जायेंगे. तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है, इसके बारें में सभी जानकरी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024: Overviews
Post Type
Job Vacancy/ Latest Jobs
Post Name
शिक्षा सेवक (टोला सेवक)
Total Post
2,578 Post
Salary/ Pay Scale
10,000/-
विभाग का नाम
शिक्षा विभाग बिहार सरकार
Official Website
www.educationbihar.gov.in
Apply Start Date
District Wise
Apply Mode
Online/Offline
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024: भर्ती को लेकर विभाग के तरफ से दी गयी जानकारी
महादलित व दलित टोलों के सर्वे की सूची बीडीओ से मांगी गयी है. 10 प्रखंडो के बीडीऔ ने सूची नहीं भेजी है. इस वजह से रिक्ति का संधारण नहीं हो सका है. संबधित बीडीओं से फिर से सूची मांगी गयी है. ताकि, निर्धारित समय पर शिक्षा सेवको की बहाली प्रक्रिया पूरी की जा सके.
टोला सेवक (शिक्षा सेवक) :- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी | उच्चतर योग्यताधारी को चयन में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त अधिमानता देय नहीं होगी |
Minimum age limit :- 18 years.
Maximum age limit :- 45 years.
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024: शिक्षा सेवको को करने होगे ये काम
शिक्षा सेवको को मह्दलित, दलित व् अल्पसंख्यक , अतिपिछडा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत दलित टोलों में ही 25 बच्चो को स्कूल से पूर्व एक या दो घंटे की कोचिंग कराने का प्रावधान है. इसके बाद इन बच्चो को स्कूल भेजने की जिम्मेवारी भी शिक्षा सेवको को सौंपी गयी है. इसके साथ 20 असाक्षर महिलाओ को एक घंटे की कोचिंग कराकर साक्षर बनाने की जिम्मेवारी भी शिक्षा सेवको को दी गयी है.
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले निचे इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर आधिकारिक सुचना के माध्यम से दी गयी जानकारी के अनुसार जमा कर देना है.
आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.