Bihar Junior Engineer Vacancy 2024: बिहार योजना एवं विकास विभाग में 542 पदों पर भर्ती

Bihar Junior Engineer Vacancy 2024: बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग (Planning and Development Department, Government of Bihar) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है इसके तहत Junior Engineer के पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके तहत कुल मिलाकर 542 पदों पर भर्ती निकाली गई है Bihar Junior Engineer Bharti 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवार ऑफलाइन आवेदन क्र सकते है.

तो अगर आप भी Bihar Yojana Evm Vikas Vibhag Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें Bihar Junior Engineer Bharti 2024 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bihar Junior Engineer Vacancy 2024 Notification

Post TypeLatest Jobs
Post NameJunior Engineer (कनीय अभियंता )
Total Post542
Departmentsबिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग
Apply ModeOffline
Walk-in-Interviews19 July 2024
Official Websitestate.bihar.gov.in

Bihar Junior Engineer Bharti 2024 के लिए आवेदन शुरू करने के लिए नीचे दिया गया है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक होगा, इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी, विस्तार में दी गई है अगर आप इन दस्तावेजों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो तारीखों से जुड़ी जानकारियों पर ध्यान दें जरूर पढ़ें. जिससे आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सकें.

EventsDates
Official Notification19 July 2024
Apply Start Date19 July 2024
Apply Last Date10 August 2024
Apply ModeOffline
Post NameTotal Post
कनीय अभियंता (असैनिक) Junior Engineer542

अर्हता: बिहार सरकार के किसी भी विभाग से सेवानिवृत नियमित कनीय अभियंता (असैनिक)

Salary: सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार का संकल्प ज्ञापांक -1000 दिनांक -10/07/2015 में निहित प्रावधानों के अनुसार मासिक मानदेय देय होगा |

  • आरक्षण का लाभ करने हेतु अनुसूचित जाति/अनसुचित जनजाति के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति स्थायी निवास प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति
  • पी.पी.ओ. (पेंशन स्वीकृत्यादेश) की स्व अभिप्रमाणित प्रति
  • सेवा इतिहास (पूर्ण पदस्थापना विवरणी सहित)
  • पहचान पत्र यथा आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट आदि
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ का दो फोटोग्राफ

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित प्रारूप में सादे कागज पर टंकित आवेदन अवर सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना-800015 , (E-mail-Secy-plandev-bih@nic.in) को दिनांक – 10/08/2024 के अपराह्न 5 : 00 बजे तक हाथो-हाथ या डाक के माध्यम से भेज सकते है |

नियोजन के समय स्वस्थ होने के संबंध में असैनिक शल्य चिकित्सक -सह-मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र देना आवश्यक होगा |

आवेदन द्वारा इस आशय का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा की:-

  1. उनके विरुद्ध कोई निगरानी का मामला नहीं चला रहा है |
  2. उनके विरुद्ध कोई विभाग कार्यवाही लंबित नहीं है |
  3. कभी किसी मामले में दण्डित नहीं है |
  4. उनके विरुद्ध कोई गंभीर आरोप आपराधिक मामले दर्ज नहीं है |
Notification PDFDownload
Application Form PDFDownload
Check Your District BhartiClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Read Also:-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment