Bihar Godam Nirman Yojana 2024: Bihar सरकार Godam निर्माण के लिए दे रही है 10 लाख रूपए

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादों के भंडारण की सुविधा के लिए गोदाम निर्माण योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत गोदाम निर्माण के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के नागरिकों को लाभ दिया जाता है।

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: तो अगर आप भी अपना गोदाम निर्माण करना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ये अच्छी योजना साबित हो सकती है, आप इसके लिए ऑनलाइन कैसे कर सकते है, इस योजना के तहत लाभ कितना और कैसे मिलेगा, किनको लाभ मिलेगा इसके साथ-साथ इस योजना के बारें में सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: Overviews

Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameगोदाम निर्माण योजना 2024-25
Subsidy Pr.40% to 50 % 
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in
Online Apply Start  01 August 2024
Online Last Date31 August 2024
Apply ModeOnline

Bihar Godam Nirman Yojana बिहार सरकार, कृषि विभाग के तरफ से चलाया जाता है जिसके तहत सरकार के तरफ से गोदाम निर्माण करवाने के लिए राज्य के किसानो को अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है |

Bihar Godam Nirman Yojana 2024 के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर बिहार कृषि विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है, तो अगर आप भी अपना गोदाम निर्माण करना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ये अच्छी योजना साबित हो सकती है, आप इसके लिए ऑनलाइन कैसे कर सकते है

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: Important Dates

EventsImportant Dates
Official Notice Issue30 July 2024
Apply Start Date01 August 2024
Apply Last Date31 August 2024
Online lottery Date06 September 2024
Date of Verification (सत्यापन)07-14 September 2024
Date of final selection 18 September 2024
Apply ModeOnline

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: Benefits (मिलने वाला लाभ)

  • इस योजना के तहत राज्य के किसानो को गोदाम बनाने के लिए अनुदान दिया जायेगा.
  • इसके तहत अनुदान सभी वर्गों के किसानो को मिलेगा.
  • इसके तहत सरकार के तरफ से सामान्य वर्ग के किसानो को 40% और अनु.जाति/अनु.जनजाति वर्ग के किसानो को 50% तक अनुदान दिया जायेगा.
  • इस योजना के तहत आप कितने क्षमता का गोदाम बनवाना चाहते है उसके अनुसार लाभ दिया जायेगा.
  • इसके तहत अधिकतम 10 लाख रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा.
  • इस योजना के तहत अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार किसानो को कितना अनुदान मिलेगा उसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है.

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: अनुदान दर

गोदाम क्षमताअनुमानित लागतअनुदान दर
सामान्यअनु.जाति/ अनु.जनजाति
100 मी.टन14,20,000 रु.5,50,000 रु. प्रति इकाई अथवा लागत का 40%, जो भी कम हो |7,00,000 रु. प्रति इकाई अथवा लागत का 50% , जो भी कम हो |
200 मी.टन20,25,000 रु.8,00,000 रु. प्रति इकाई अथवा लागत का 40% , जो ही कम हो |10,00,000 रु. प्रति इकाई अथवा लागत का 50% , जो भी कम हो |
  • आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
  • वहां जाने के बाद आपको Online सेवाएँ के विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जायेगे, जहाँ आपको गोदाम निर्माण का विकल्प मिलेगा.
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जहाँ आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर Search करना होगा, इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Godam Nirman Yojana 2024: Important Links

Home PageClick Here
For Online ApplyClick Here 
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment