Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024: Apply For 194 Posts, Fees, Dates

Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024: झारखंड में चौकीदार के पद के लिए एक बहुत ही अच्छी भर्ती की घोषणा की गई है। यह भर्ती झारखंड के हजारीबाग में घोषित की गई है। इन पदों पर भर्ती के बारे में आधिकारिक नोटिस जारी करके जानकारी दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन कब स्वीकार किए जाएंगे, इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता क्या है, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024

State  (Jharkhand) District  (hazaribag)

IMPORTANT DATES

  • Apply Start Date: 07 August 2024
  • Apply Last Date: 21 August 2024
  • Apply Mode: Offline

APPLICATION FEE

  • Gen / OBC / EWS : Rs. 100/-
  • SC / ST : Rs. 50/-
  • भारतीय पोस्टल आर्डर / बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त हजारीबाग के पद नाम से भुगतेय होगा.
Vacancy Details Total Post: 194
Post Name Total Post

 

चौकीदार (Watchman)

 

194

Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024: Education Qualification

 

चौकीदार :- चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों / बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | दिनांक 01/08/2024 तक दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन किया जायेगा.

 
  • चरित्र :- अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं अपराधिक इतिहास नहीं हो | चरित्र की जाँच नियुक्ति के पूर्व नियुक्ति प्राधिकार द्वारा करवाई जाएगी.

Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024 : Important Documents

  • शैक्षणिक अंक पत्र/ प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित प्रति |
  • आरक्षण के दावा हेतु कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वरा निर्गत अद्यतन संकल्प / परिपत्र / दिशा-निर्देश के आलोक में सक्षम पदाधिकारी द्वारा अद्यतन विहित प्रपत्र में निर्गत स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं EWS प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति |
  • जन्म तिथि से संबधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति |
  • कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से आच्छादित अभ्यर्थियों के लिए) की स्वअभिप्रमाणित प्रति)
  • नि:शक्तता एवं खेल-कूद कोटा संबंधित क्षैतिज आरक्षण का दावा हेतु संबधित विभाग द्वारा निर्गत संकल्प के अनुरूप प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति |
  • स्वअभिप्रमाणित चार पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो ( जिसमे से एक आवेदन पत्र पर एवं एक प्रवेश पत्र पर चिपकाया हुआ रहेगा तथा दो अतिरिक्त फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न रहेगा)
  • स्वपता लिखा लिफाफा जिसके ऊपर 26 रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करते हुए बंद लिफाफे में दिनांक 21/08/2024 के संध्या 5 : 00 बजे तक उपयुक्त कार्यालय , सामान्य शाखा हजारीबाग में आवेदन जमा कराया जा सकता है.

Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024 : Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :
  • अनारक्षित वर्ग :- 35 वर्ष
  • पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग :- 38 वर्ष
  • महिला (अनारक्षित/पिछड़ा /अत्यंत पिछड़ा वर्ग) :- 38 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरुष / महिला) :- 40 वर्ष
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग :- 35 वर्ष

Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024 : Pay Scale

  • चौकीदार :-चौकीदार का षष्टम पुनरीक्षित वेतनमान -पी.बी.-1 , 52.00/- से 20,200/- , ग्रेड वेतन 1800 के आधारित सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-1 के Pay Matrix Level- 1 , 18000/- से 56900/- के मूल वेतनमान 18000/- तथा समय-समय पर देय अन्य भत्ता | 

Jharkhand Police Chowkidar Vacancy 2024 :आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को सही-सही भरकर सभी बताए गए दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेज दें।

  • स्वपता लिखा लिफाफा जिसके ऊपर 26 रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करते हुए बंद लिफाफे में दिनांक 21/08/2024 के संध्या 5 : 00 बजे तक उपयुक्त कार्यालय , सामान्य शाखा हजारीबाग में आवेदन जमा कराया जा सकता है.

आवेदन भेजने का पता:-
प्रभारी पदाधिकारी , सामान्य शाखा, उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग पिन नं.-8253301

  • Note: आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो.
Important Links
 Form & Notification Download Click Here
Official Website Click Here
Instagram Click Here
Twitter Click Here

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment