Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: पंचायती राज विभाग में अलग-अलग जिले में अलग-अलग पदों पर भर्ती, जल्द देखे

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024:  बिहार पंचायती राज विभाग के तरफ से आई नई भर्ती, जिसके तहत भर्ती बिहार के अलग-अलग जिले में अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है,जिसके तहत भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है, जिसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है.

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: अगर आप लोग भी Bihar Karyalay Jila Parishad के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक होगा, इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना होगा, और इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या रखी गई है, तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, की आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल को जरुर पड़े, इस भर्ती के लिए आवेदन करने और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए इंक का भी इस्तेमाल कर सकते है.

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: Overviews

Post TypeJob Vacancy
Post NameVarious Post
Official Websitestate.bihar.gov.in/biharprd
Apply ModeOffline
DepartmentPanchayati Raj Vibhag

Join Telegram

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: Important Dates

EventsDates
आवेदन की अंतिम तिथि अररिया 29-12-2024
आवेदन की अंतिम तिथि कैमूर (भभुआ)18-12-2024
आवेदन की अंतिम तिथि बांका14-12-2024
आवेदन की अंतिम तिथि दरभंगा15-12-2024
आवेदन की अंतिम तिथि मधुबनी 30-11-2024
आवेदन की अंतिम तिथि शिवहर22-11-2024
आवेदन की अंतिम तिथि पूर्णिया29-11-2024
आवेदन की अंतिम तिथि शेखपुरा 16-11-2024

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: Post Details

कैमूर (भभुआ)
प्रधान लिपिक01
उच्च वर्गीय लिपिक01
लिपिक03
सहायक अभियंता01
कनीय अभियंता02
अमीन01
बांका
सहायक अभियंता02
लिपिक03
दरभंगा
सहायक अभियंता04
कनीय अभियंता02
अमीन01
मधुबनी
सहायक अभियंता04
कनीय अभियंता03
प्रधान सहायक01
उच्च वर्गीय लिपिक02
निम्न वर्गीय लिपिक01
शिवहर
कनीय अभियंता01
निम्न वर्गीय लिपिक03
पूर्णिया
कनीय अभियंता03
प्रधान लिपिक01
उच्च वर्गीय लिपिक01
अमिन01
शेखपुरा
सहायक अभियंता02
कनीय अभियंता01
प्रधान सहायक01
उच्च वर्गीय लिपिक01
निम्न वर्गीय लिपिक04
लेखा पदाधिकारी/ लेखापाल01

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: Qualification

ये भर्ती सेवानिवृत व्यक्तियों के लिए निकाली गयी है, इसलिए राज्य सरकार/जिला परिषद/बोर्ड /निगम /लोक उपक्रम से सेवानिवृत कनीय अभियंता, प्रधान लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: आवेदन प्रक्रिया

अररिया :-  इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपना आवेदन निबंधित डाक के माध्यम से 29-12-2024 के अपराह्न तक कार्यालय , जिला परिषद, अररिया में भेजना होगा.

कैमूर (भभुआ) :- इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपना आवेदन निबंधित डाक के माध्यम से 18-12-2024 तक कार्यालय , जिला परिषद, कैमूर (भभुआ) में भेजना होगा.

बांका :- इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपना आवेदन निबंधित डाक/हाथो-हाथ के माध्यम से 14-12-2024 तक कार्यालय , जिला परिषद, बांका में भेजना होगा.

दरभंगा :- इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपना आवेदन निबंधित के माध्यम से 15-12-2024 तक कार्यालय , जिला परिषद, दरभंगा में भेजना होगा.

मधुबनी :- इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन (विहित प्रपत्र में भड़कर) पत्र दिनांक 20-11-2024 से लेकर दिनांक 30-11-2024 तक जिला परिषद , मधुबनी में निबंधित डाक के माध्यम से जमा कर सकते है.

शिवहर :- आवेदन पत्र दिनांक 22-11-2024 को 5 :00 बजे अपराह्न तक जिला परिषद कार्यालय, शिवहर में कार्यालय अवधि में सीधे या निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया सकेगा.

पूर्णिया :- आवेदन पत्र दिनांक -29-11-2024 तक जिला परिषद कार्यालय ,पूर्णिया में कार्यालय अवधि में निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा.

शेखपुरा :- 06-11-2024 से 16-11-2024 तक जिला परिषद कार्यालय , जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शेखपुरा.

Bihar Karyalay Jila Parishad Recruitment  2024: Important Links

Home PageClick Here
Check Official Notification अररियाClick Here 
Check Official Notification कैमूर (भभुआ)Click Here 
Check Official Notification बांकाClick Here 
Check Official Notification दरभंगाClick Here 
Check Official Notification मधुबनीClick Here 
Check Official Notification शिवहरClick Here 
Check Official Notification पूर्णियाClick Here 
Check Official Notification शेखपुराClick Here 
Official WebsiteClick Here

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment