Bihar Beltron DEO Answer Key 2025 Released (Link Active): Download कैसे करे?

Bihar Beltron DEO Answer Key 2025: दोस्तों, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (BSEDC) द्वारा Bihar Beltron DEO परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आप Bihar Beltron DEO Answer Key 2025 को स्वयं ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में विस्तार से दी गई है।

अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि निगम के अधिकारिक वेबसाइट यथा https://bsedc.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक द्वारा अपने User ID एवं Password के माध्यम से आवश्यकतानुसार रू० 200.00 प्रति Objection (प्रत्येक प्रश्न) की राशि जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते है।

Bihar Beltron DEO Answer Key 2025: Overviews

Article NameBihar Beltron DEO Answer Key 2025
Post TypeAnswer Key
Post NameData Entry Operator (DEO)
DepartmentBihar Beltron
Download ModeOnline
Answer Key Released 31-01-2025

Bihar Beltron DEO Answer Key Objection Fee

नीचे दी गई तालिका में Bihar Beltron DEO Answer Key 2025 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क संबंधी जानकारी दी गई है:

क्र. सं.विवरणशुल्क (रुपये में)
1प्रति आपत्ति (प्रत्येक प्रश्न)₹200.00
2भुगतान माध्यमऑनलाइन (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग)
3आधिकारिक वेबसाइटhttps://bsedc.bihar.gov.in

अभ्यर्थी User ID एवं Password का उपयोग करके दिए गए लिंक पर जाकर शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं

Bihar Beltron DEO Answer Key 2025 Released Date

EventsDates
Apply Start Date20-02-2024
Apply Last Date15-03-2024
Old Exam Date14-09-2024
New Exam Date30-11-2024
Admit Card Release Date23-11-2024
Answer Key Release Date31-01-2025
Objection Date31-01-2025 to 04-02-2025
Apply ModeOnline

Bihar Beltron DEO Answer Key 2025: Post Details

Post NameTotal PostQualification
Data Entry Operator (DEO)NA10+2 पास व एक वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स तथा हिंदी / अंग्रेजी टाइपिंग का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अथवा 10+2 पास एवं BSDM (बिहार कौशल विकास मिशन) द्वारा 400 घंटे (DDEO – Domestic Data Entry Operator) कम्प्यूटर प्रशिक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सफल उम्मीदवार।

How to Download Bihar Beltron DEO Answer Key 2025?

Beltron DEO Answer Key 2025 को देखने और डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Bihar Beltron DEO Admit card 2024

होम पेज पर Beltron DEO Answer Key 2025 का विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।

क्लिक करने पर लॉगिन पेज खुल जाएगा।

अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करके पोर्टल में प्रवेश करें।

लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा।

यहां आपको “Click Here to View & Download Beltron DEO Answer Key 2025” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर आ जाएगी, जिससे आप अपनी उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

इन सभी चरणों को पालन करके आप आसानी से अपनी उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Note- अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि निगम के अधिकारिक वेबसाइट यथा https://bsedc.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक द्वारा अपने User ID एवं Password के माध्यम से आवश्यकतानुसार रू० 200.00 प्रति Objection (प्रत्येक प्रश्न) की राशि जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते है। आपत्ति निराकरण के पश्चात Normalization पद्धति अपनाते हुए परीक्षाफल प्रकाशन हेतु अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।

Bihar Beltron DEO Answer Key 2025: Important Links

Home PageClick Here
For Answer Key DownloadClick Here
Answer Key NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment