Aadhaar Me Mobile Number Link Online:- अगर आपके पास भी आधार कार्ड है और आपने अभी तक उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया है तो अपना मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य है। क्योंकि अगर आप अपने आधार कार्ड मोबाइल नंबर को लिंक नहीं करते हैं तो आप घर बैठे कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट करना इतना आसान नहीं है, लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। क्युकी इसको लेकर एक पोर्टल की शुरुआत की गई है
Aadhar Card Mobile Number Update Online : इस पोर्टल से माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं जिसके बाद आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा, हलाकि की ये सर्विस अभी कुछ कुछ ही जगहों पर उपलब्ध कराइ गई जिसे आप अपने एरिया के पिन कोड डालकर चेक कर सकते है. इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें और अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Aadhaar Me Mobile Number Link Online Overviews
Article Name | बड़ी अपडेट अब Aadhaar Me Mobile Number Link Online करे | ऐसे करे घर बैठे Request | न्यू पोर्टल हुआ शुरू |
Post Date | 20-09-2022 |
Post Type | Aadhar Card me Mobile Number Link Online Kaise Kare |
Service Name | Aadhar card mobile Number link Online |
Departments | UIDAI (Unique Identification Authority Of India) |
Official Website | Click Here |
Service fee | Rs.100 (Expected) |
Toll free Number | Unique Identification Authority Of India Government of India Bangla Sahib Rd, Behind Kali Mandir, Gole Market, New Delhi – 110001 Reception: 011 – 23478653 For any information regarding enrolments, please call on our toll free number: phoneToll free :1947 emailhelp@uidai.gov.in |
Short Info.. | Aadhaar Me Mobile Number Link Online:- If you also have Aadhar card and you have not yet linked mobile number in that Aadhar card then it is mandatory to link your mobile number. Because if you do not link your Aadhar card mobile number then you cannot take advantage of many schemes sitting at home. We all know that updating mobile number in your Aadhar card online is not so easy, but today we are going to tell you a way through this article through which you can update mobile number in your Aadhar card sitting at home. Huh. Because a portal has been started regarding this Aadhar Card Mobile Number Update Online: Through this portal, you can request for online update of your mobile number in Aadhar card, after which the mobile number in your Aadhar card will be updated, however. That this service has just been made available in a few places, which you can check by entering the pin code of your area. Read this post from beginning to end and if you have any kind of question in your mind then definitely tell us by commenting in the comment section. |
Aadhar Card क्या है?
Aadhaar Me Mobile Number Link Online: Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Proof) है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI )जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है. तुलना के बावजूद, भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है..
Aadhaar Me Mobile Number Link Online के फायेदे
Aadhar Card Mobile Number Update Online: अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के कई फायदे हैं। हम और आप इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अगर मोबाइल नंबर आधार में लिंक नहीं है, तो हम कई योजनाओं का लाभ लेने में पिछड़ जाते हैं. क्योंकि आप सभी जानते हैं कि मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने के स्थिति में कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका लाभ हम आधार में लिंक मोबाइल ओटीपी के जरिए सत्यापन कर लाभ उठा लेते हैं. साथ ही साथ किसी भी प्रकार के आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं जैसे, जन्म तिथि, नाम, एड्रेस, आधार कार्ड डाउनलोड, आदि भी आप ऑनलाइन मोबाइल otp के माध्यम से कर सकते है. यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, आपको जनसेवा केंद्र जाकर योजना का लाभ लेना पड़ता है.
Aadhaar Me Mobile Number Link Online Kaise Kare
Aadhaar Me Mobile Number Link Online : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैंने आपको बहुत पहले एक update दिया था जिसमें मैंने कहा था कि आप भी अपने आधार कार्ड में अपना Mobile Number Link करना चाहते हैं या आधार से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, अब आप India Post Payments Bank के ऑफिसियल पोर्टल से Doorstep Services का इतेमाल कर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. जो की सुचारू ढंग से नही चलाई जा रही थी. लेकिन अभी अभी India Post Payments Bank के ऑफिसियल पोर्टल से Doorstep Services को पूरी तरह से लाइव कर कर दिया है. जिसके माध्यम से अब आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं.
Aadhar Card Mobile Number Update Online जिसके बाद आपके घर पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक डाकिया आएगा और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक के लिए आवेदन कर देगा जिसके बाद आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा. हलाकि की ये सर्विस अभी सभी जगह उपलब्ध नही है. आप अपने एरिया का पिन कोड डालकर चेक जरुर कर ले.
Aadhaar Me Mobile Number Link Online Statas Check
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाएंगे तो ऑपरेटर के द्वारा आपको एक पावती दिया जाएगा. जिसमें आधार इनरोलमेंट नंबर रहेगा. जिससे समय-समय पर आप अपने आधार में अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. जिसके लिए आपको यूआईडीआई के https://uidai.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा
Check Enrollment & Update Status पर क्लिक करके इनरोलमेंट आईडी को डाल कर आप अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं .अगर आपका आधार Generate हो गया है तो इसका मतलब यह है कि आपका जो मोबाइल नंबर है आपके आधार कार्ड में लिंक कर दिया गया है..
Aadhar Card Mobile Linking Status Check Online
Aadhar Card me Mobile Number Link हुआ है या फिर पहले से है कि नहीं उसको चेक करने के लिए सबसे पहले यूआईडीआई के ऑफिशल https://uidai.gov.in/ पोर्टल पर जाना है.
अब दिए गए MY Aadhar Services के बटन पर कर्सर ले जाना है और Verify Aadhar के बटन पर क्लिक करना है
अब अपना आधार नंबर को डाल कर जैसे अब सम्मिट पर क्लिक करेंगे तो आप के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसका लास्ट का फोर डिजिट आपको बता दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है कि नहीं है. नहीं होने की स्थिति में ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को आसानी से अपडेट करवा सकते हैं..
Aadhaar Me Mobile Number Link Online Links
CSC Centre कैसे खोले | Click Here |
CSP कैसे खोले | Click Here |
For Online Request | Click Here |
Official Website | Click Here |
आधार सेवा केंद्र कैसे खोले | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
आधार को मोबाइल से लिंक करवाने के लिए