Table of Contents
Aadhar Card my Head of Family Services Request: आधार कार्ड धारकों के लिए एक बहुत ही अच्छी अपडेट आई है। इस उपडेट के मुताबिक आधार कार्ड में बिना एड्रेस प्रूफ के ही आप अपने आधार कार्ड में पता और पिता/पति का नाम आसानी से ऑनलाइन चेंज कर सकते है। जैसा ही हम सब जानते है की जब भी हमें आधार कार्ड में पता या और भी कोई जानकरी अपडेट करना होता है तो उसके लिए हमें सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स देनी होती है तब जाकर आधार में कोई भी जानकारी अपडेट करा पाते है. लेकिन इस अपडेट से अगर आपके परिवार में किसी का आधार कार्ड है और आप उस आधार से अपनी पता को चेंज करना चाहते है तो आसानी से अपडेट कर सकते है. इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। अपने आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करने या ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Aadhar Card my Head of Family Services Request Overviews
Name | Aadhar Card my Head of Family Services Request ऑनलाइन हुआ शुरू | बिना प्रूफ ऐसे करे आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन |
Post Date | 17-08-2022 |
Post Type | Aadhar Card my Head of Family Services |
Service Name | My Head of Family (HOF) Services Request |
Departments | Unique Identification Authority of India |
Official Website | https://uidai.gov.in/ |
Helpline Number | Contact & Support phoneToll free :1947 email[email protected] |
Apply Mode | Online |
Benefits | Update Online Aadhar Card Address Without Documents |
Short Info.. | Aadhar Card my Head of Family Services Request: A very good update has come for the Aadhar card holders. According to this update, you can easily change the address and father/husband’s name online in your Aadhar card without any address proof in the Aadhar card. As we all know that whenever we have to update the address or any other information in the Aadhar card, then we have to give supporting documents for that, then we are able to update any information in Aadhar. But with this update, if someone in your family has Aadhar card and you want to change your address from that Aadhar, then you can easily update it. Its complete information is given below in detail. You can click on the link below to update your Aadhar card details online or download the offline form |
Aadhar Card क्या है?
Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला पहचान पत्र (Identity Proof) है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI )जारी करता है. यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा. भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं.आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है.
जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है. तुलना के बावजूद, भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है..
Aadhar Card my Head of Family Services Request क्या है?
इस उपडेट के मुताबिक आधार कार्ड में बिना एड्रेस प्रूफ के ही आप अपने आधार कार्ड में पता और पिता/पति का नाम आसानी से ऑनलाइन चेंज कर सकते है। जैसा ही हम सब जानते है की जब भी हमें आधार कार्ड में पता या और भी कोई जानकरी अपडेट करना होता है तो उसके लिए हमें सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स देनी होती है तब जाकर आधार में कोई भी जानकारी अपडेट करा पाते है. लेकिन इस अपडेट से अगर आपके परिवार में किसी का आधार कार्ड है और आप उस आधार से अपनी पता को चेंज करना चाहते है तो आसानी से अपडेट कर सकते है
Aadhar Card my Head of Family Services Request से क्या क्या कर सकते है सुधार
इस नए अपडेट के मुताबिक आप अपने परिवार के सदस्य के आधार कार्ड के जरिए कुछ ही जानकारियां बदल सकते हैं। इसके जरिए आप अपने आधार कार्ड में सिर्फ पता (पता/स्थान) पिता पति का नाम Uidai My Adhar Portal से बदल सकते हैं। इसके अलावा आप अपने परिवार के सदस्य के आधार कार्ड के जरिए कोई भी जानकारी नहीं बदल सकते।
Uidai My Adhar Portal पर मिलने वाली सर्विसेज
Uidai My Adhar Portal : इस पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी सुविधाओ का आप लाभ ले सकते है. जो निम्नलिखित है:-
Download Aadhar
Order Aadhar PVC Card
Check Aadhar PVC Card order Status
Check Enrolment & Update Status
Locate Enrolment Book an Appointment
Retrieve EID/Aadhar Number
Verify Email/Mobile
Verify Aadhar
VID Generator
LOC/Unlock Aadhar
File a complaint
check Complaint Status
Aadhar Card my Head of Family Services Request ऑनलाइन आवेदन प्रकिया
अपने आधार कार्ड बिना डाक्यूमेंट्स के ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये और दिए Login के आप्शन पर क्लीक करके आपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन कर ले
अब आपके दिए गए My Head Of Family (HOF) Request न्यू सर्विस के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने किसी भी फॅमिली का आधार कार्ड लगाकर अपनी आधार में पता के साथ पति और पिता का नाम भी ऑनलाइन ही चेंज कर सकते है.
नोट- इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे सही से भरना है। अपने आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए आपको इस फॉर्म पर उस परिवार के सदस्य के हस्ताक्षर करने होंगे जिसका आधार कार्ड आप इस्तेमाल करने जा रहे हैं। इसके बाद आपको यह फॉर्म सबमिट करना होगा।
Aadhar Card my Head of Family Services Request Links
Hi Tech Voter Card Download | Click Here |
Online Address Update | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Telegram | Click Here |