Apaar Card vs ABC ID Card 2025: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत सरकार का केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देश के सभी छात्रों के लिए अपार आईडी कार्ड/एबीसी कार्ड बना रहा है। सभी छात्र जो किसी भी कक्षा में पढ़ रहे हैं, उन्हें अपना अपार आईडी/एबीसी आईडी कार्ड बनाना जरूरी है। वैसे भी जो विद्यार्थी अपना अपार और एबीसी आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं, वे इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि अपार और एबीसी आईडी कार्ड क्या है और दोनों में क्या अंतर है? और इसे हम घर बैठे ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं।
ABC कार्ड और अपार आईडी कार्ड क्या है, अपार किन शर्तों के तहत बनेगा और किन शर्तों के तहत आपका ABC कार्ड बनेगा और इसे आप अभी कैसे बना सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, सारी जानकारी विस्तार से दी गई है। इसलिए अगर आप भी अपना अपार आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी और जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़ें
Apaar Card vs ABC ID Card 2025: Overviews
Post Name | APAAR ID Card Online Apply 2025: Apaar CARD Online Registration- Benefits, Apply Online |
Post Type | सरकारी योजना/ Sarkari Yojana |
Department | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार |
Card Name | APAAR ID Card |
Benefit | Degrees, Scholarship, Rewards and Other Credits are transferred digitally in your APAAR ID |
Card Full Form | Automated Permanent Academic Account Registry |
Run Under | नेशन एजुकेशन पॉलिसी 2020 |
Official Webiste | https://apaar.education.gov.in/ |
Apply Mode | Online |
Download Mode | Click Here |
Apaar Card vs ABC ID Card Kya Hai और दोनों में अंतर क्या है?
सबसे पहले हम आपको यह स्पष्ट कर देना चाहेंगे कि अपार आईडी कार्ड और एबीसी कार्ड दोनों का मतलब एक ही है, दोनों अलग-अलग डेटाबेस नहीं हैं, वे एक ही डेटाबेस हैं लेकिन उन्हें बनाने की प्रक्रिया अलग है और इसके साथ ही, आपको पता होना चाहिए कि आप किस वर्ग में हैं और आपके लिए कौन सा कार्ड बनाया जाएगा।
आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार Apaar का फुल फॉर्म Automatic Permanent Academic Account Registry और ABC का फुल फॉर्म Academic Bank Of Credits है। यह दोनों कार्ड एक ही प्रकार का कार्ड है। अगर कोई छात्र कक्षा 1 से 12वीं तक में है तो उसका अपार आईडी कार्ड बनेगा जिसमें 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होगा। अगर वही छात्र 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और पीजी कर रहा है तो अपार आईडी कार्ड के जरिए उसका ABC Card ( Academic Bank Of Credits ) अकाउंट खुल जाएगा। इस तरह दोनों कार्ड एक जैसे ही हैं, बस आप इसे कक्षा के हिसाब से अलग-अलग नामों से जान सकते हैं।
Note- दोनों कार्ड का बनाने का प्रक्रिया अलग-अलग है जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताया हुआ है
Apaar Card vs ABC ID Card Apply Online: आवेदन प्रकिया
कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए:
Apaar Card vs ABC ID Card: अगर आप कक्षा 1 से 12वीं में प्रवेशित और अध्ययनरत छात्र हैं, तो आप खुद से अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन नहीं बना सकते। इसके लिए आपको अपने स्कूल में अपने माता-पिता के हस्ताक्षर करवाने होंगे और अपार सहमति फॉर्म के साथ अपना और अपने माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जमा करना होगा। फिर आपके स्कूल द्वारा आईडी कार्ड बनाया जाएगा, जिसे डिजिलॉकर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है
12वीं के बाद अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए:
अगर आप 12वीं पास कर चुके छात्र हैं और आगे की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आसानी से ऑनलाइन अपना अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.abc.gov.in पर जाना होगा,इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
- वहां जाने के बाद आपको My Account के विकल्प क्लिक करके Student Login के बटन पर क्लिक करना
- अब आपके सामने Digi Locker का लॉगिन पेज खुलेगा. अगर आपने Digi Locker (डिजिलॉकर) के अकाउंट बनाया हुआ है तो सीधे लॉगिन करके अपार आईडी कार्ड को क्रिएट कर सकते हैं
- अगर आपके पास Digi Locker का अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले साइन अप के बटन पर क्लिक करके डिजिलॉकर का अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद APAAR ID Card Create कर सकते हैं
Apaar Card vs ABC ID Card Download:
दोनों कार्ड बन जाने के बाद आप इन्हें घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से DigiLocker एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। आप चाहें तो DigiLocker को अपने डेस्कटॉप पर भी ओपन कर सकते हैं।
अगर आपका DigiLocker पर अकाउंट है तो आप सीधे लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका DigiLocker पर अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाकर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट इश्यू एरिया में जाकर Apaar सर्च करना होगा, जिसके बाद आपको Apaar ABC कार्ड का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप कुछ जानकारी भरकर आसानी से अपने मोबाइल फोन या डेस्कटॉप से अपना Apaar यानी ABC आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Apaar Card vs ABC ID Card 2025: Important Link
Home Page | Click Here |
APAAR ID Card Online | Click Here |
Apaar Card Download | Click Here |
APAAR Consent Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Apaar Card vs ABC ID Card 2025: निष्कर्ष
आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार Apaar का फुल फॉर्म Automatic Permanent Academic Account Registry और ABC का फुल फॉर्म Academic Bank Of Credits है। यह दोनों कार्ड एक ही प्रकार का कार्ड है।