Apaar ID Card क्या है : अब सभी का बनेगा अपार आईडी कार्ड, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन, जान इसके फायदे और नुकसान

Apaar ID Card: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के मुताबिक अब हर छात्र का AAPAR ID कार्ड बनाया जाएगा. तो आज इस आर्टिकल में हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि AAPAR ID कार्ड क्या है, इसे कैसे बनवाया जा सकता है, साथ ही AAPAR ID कार्ड के क्या फायदे और नुकसान हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई जा रही है। अगर आप भी एक छात्र हैं तो आपको पता होना चाहिए कि अपार आईडी कार्ड क्या है।

Apaar ID Card: AAPAR ID कार्ड का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry होता है और इसे One Nation One Student ID नाम से भी जाना जाता है। यह छात्रों का एक डेटाबेस होगा जिसके माध्यम से आधार कार्ड की तरह उनका विशिष्ट नंबर तैयार किया जाएगा। और इस कार्ड में छात्रों से संबंधित अकादमी वर्ष के सभी विवरण या छात्रवृत्ति या उपलब्धि पुरस्कार के बारे में जानकारी डिजिटल रूप में रखी जाएगी। तो अगर आप भी छात्र हैं और पढ़ाई कर रहे हैं तो आप आईडी कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।

APAAR ID Registration: Overviews

Post NameApaar ID Card क्या है : अब सभी का बनेगा अपार आईडी कार्ड, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन, जान इसके फायदे और नुकसान
Post Typeसरकारी योजना/ Sarkari Yojana
Department केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार
Card NameAPAAR ID Card
BenefitDegrees, Scholarship, Rewards and Other Credits are
transferred digitally in your APAAR ID
Card Full FormAutomated Permanent Academic Account Registry
Run Underनेशन एजुकेशन पॉलिसी 2023
Official WebisteComing Soon
Short Info..APAAR ID Registration: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के मुताबिक अब हर छात्र का AAPAR ID कार्ड बनाया जाएगा. तो आज इस आर्टिकल में हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि AAPAR ID कार्ड क्या है, इसे कैसे बनवाया जा सकता है, साथ ही AAPAR ID कार्ड के क्या फायदे और नुकसान हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई जा रही है। अगर आप भी एक छात्र हैं तो आपको पता होना चाहिए कि अपार आईडी कार्ड क्या है।

APAAR ID Card क्या है?

Apaar ID Card कार्ड केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है। यह कार्ड भारत के सभी छात्रों को जारी किया जाएगा जिसमें सभी छात्रों के एक शैक्षणिक वर्ष का विवरण और साथ ही छात्रवृत्ति पुरस्कार उपलब्धि की जानकारी डिजिटल रूप में रखी जाएगी। अपार कार्ड में भी आधार कार्ड की तरह एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। यह कार्ड राष्ट्र शिक्षा नीति 2023 के तहत लागू किया जा रहा है।

Apaar ID Card इस कार्ड का पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (Automated Permanent Academic Account Registry) होगा जिसे AAPAR के नाम से जाना जाएगा. इसे एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या EduLocker भी कहा जा सकता है। इसके साथ ही इसे One Nation One Student ID कार्ड भी कहा जा सकता है. यह कार्ड नर्सरी से लेकर हाईवे तक की पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को जारी किया जाएगा।

APAAR ID Card के फायदे?

Apaar ID Card: अपार कार्ड प्रत्येक छात्र के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी। इसका उपयोग प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक किया जा सकता है। जैसे की स्टूडेंट्स का रिजल्ट, कॉलेज, स्कूल, उपलब्धियां सब कुछ एक ही जगह पर डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होगा। जिसे अपार कार्ड नंबर के माध्यम से कभी भी एक्सेस किया जा सकता है मोटे तौर पर कहें तो यह छात्र की शैक्षणिक यात्रा का पूरा रिकॉर्ड होगा.

इसलिए अगर आप भी एक छात्र हैं पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए कार्ड कहीं ना कहीं बेहद जरूरी है. इस कार्ड के माध्यम से आप अपनी सभी जानकारी बस एक क्लिक में देख सकते हैं. इसके साथ ही साथ आपकी सभी क्वालिफिकेशन की जानकारी आपके आईडेंटिफिकेशन नंबर यानि की यूनिक नंबर से देखी जा सकती है

APAAR ID Card के नुकसान?

APAAR ID Card के नुकसान की बात करें तो इसमें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है जब तक कि आपका डेटा सरकार या किसी हैकर द्वारा हैक या लीक न किया गया हो। इसलिए अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं तो आपको अपना जो है अपार आईडी कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए ताकि आपको ढेर सारे वोट मिलने वाले हैं। आप अपना यूनिक नंबर डालकर अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं और साथ ही आप कहीं भी किसी भी तरह का APAAR ID Card प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं या एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपकी सारी योग्यता की जानकारी आपके यूनिक नंबर से मिल जाएगी और इससे आपके ट्रांसफर या कल के एडमिशन में मदद मिलेगी। लाऊंगा

APAAR ID Card कैसे बनेगा?

अगर APAAR ID Card बनाने की प्रक्रिया की बात करें तो यह प्रक्रिया कॉलेजों और स्कूलों के माध्यम से की जाएगी। इसके तहत सबसे पहले आधार वेरिफिकेशन के जरिए छात्रों का डेटा वेरिफाई किया जाएगा, उसके बाद उनकी एकेडमी, स्कॉलरशिप की जानकारी या किसी भी तरह के अवॉर्ड या उपलब्धि की जानकारी भी इस कार्ड में दर्ज कर इसे बनवा लिया जाएगा। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जहां आपके बच्चे पढ़ रहे हैं या आप पढ़ रहे हैं, वहां यह जारी हो जाएगा यानी स्कूल या कॉलेज के जरिए भी इसके जारी होने की संभावना है। इसे बनाने की सारी जिम्मेदारी छात्रों के स्कूलों को दी गई है। इसके तहत माता-पिता/अभिभावकों की सहमति से बच्चों का AAPAR कार्ड बनाया जाएगा. बच्चे के माता-पिता/अभिभावक जब चाहें बच्चे का डेटा हटा सकते हैं।

Apaar ID Card Registration: Important Links

Home PageClick Here
For Online ApplyComing Soon
Check Official NotificationComing Soon
Official WebsiteComing Soon
SBI Asha Scholarship Program 2023Click Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

इन्हें भी देखें:-

Leave a Comment