Ayushman Bharat Yojana | न्यू पोर्टल जारी अब खुद से बिना csc बनाये अपना Ayushman कार्ड घर बैठे और डाउनलोड भी करे

Ayushman Golden Card Village Wise List 2021:- प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लगभग ₹500000 तक की मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते हैं कि आपका जो है आयुष्मान गोल्डन लिस्ट में नाम है कि नहीं है, तो न्यू पोर्टल से पुरे गाव के नाम से चेक कर सकते हैं. पहले चेक करने का तरीका था उसमें आपसे जानकारी मांगा जाता था कि जैसे कि नाम अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर लेकिन डाटा मिसमैच होने के चलते नाम सर्च नहीं हो पाता था. लेकिन अभी जो नया पोर्टल लांच किया गया है इसके माध्यम से आप अपने पूरे गांव का जो Ayushman Bharat Yojana लिस्ट होता है वह PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ीए. इस पोस्ट में गोल्डन कार्ड की संपूर्ण जानकारी बताया गया है.अच्छा लगे तो शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Post Name Ayushman Bharat Yojana न्यू पोर्टल लांच | अब Ayushman Golden Card Village Wise List 2021 ऐसे करे ऑनलाइन डाउनलोड
Post Date30-08-2021
Post Update Date10-10-2021
Short Info..Prime Minister Ayushman Golden Card Scheme Under this scheme, medical assistance of up to ₹ 500000 is provided by the Government of India. In such a situation, if you also want to check your name in the list whether your name is there in the Ayushman Golden List or not, then you can check the name of the entire village from the new portal.

Ayushman Bharat Yojana क्या है?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार का एक राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा कोष है जिसका उद्देश्य देश में कम आय वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज तक मुफ्त पहुंच प्रदान करना है। मोटे तौर पर, देश का निचला 50% इस योजना के लिए योग्य है.

आयुष्मान गोल्डन कार्ड अंतर्गत जिनका भी इस लिस्ट में नाम होता है उनको एक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना कर दिया जाता है. उस कार्ड के माध्यम से आप अपने फैमिली या फिर खुद का लगभग ₹500000 तक का मेडिकल सहायता ले सकते हैं. मेडिकल सहायता लेने के लिए आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटल में जाकर लेना होता है. साथी साथ इसको कैसे बनवाना है इसका संपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है.

Ayushman Bharat Yojana के फायेदे

आयुष्मान गोल्डन कार्ड से आपको ₹500000 तक की मेडिकल सहायता राशी प्रदान की जाती है. अपने नजदीकी में कहीं भी Ayushman Bharat Yojana से लिंक अस्पताल में जाकर गोल्डन कार्ड दिखाकर 5 लाख का मेडिकल फैसिलिटी ले सकते हैं.

Ayushman Bharat Yojana नाम कैसे जोड़े

कई सारे लोग पूछते हैं कि Ayushman Bharat Yojana में हम किस तरह से नाम जोड़े. तो देखिए नाम जुड़वाने के लिए कोई भी फॉर्म फिल अप नहीं होता है ना किसी भी तरह का तरीका है. जब इस योजना को लांच किया गया था. उसी समय आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का डाटा लेकर ऑटोमेटिक सरकार के द्वारा नाम जोड़ दिया गया था. उसके बाद से अभी तक कभी भी नाम जोड़ने का अभियान नहीं चलाया गया है. हो सकता है कि भविष्य में नाम जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा तो उसके तहत आपको जानकारी दिया जाएगा. फिलहाल आप यह समझ लीजिए कि अभी Ayushman Bharat Yojana में नाम नहीं जुड़वा सकते हैं. कोई भी तरीका सरकार के द्वारा नहीं है

Ayushman Bharat Yojana नए पोर्टल से पुरे गाव का लिस्ट कैसे निकाले

  • Ayushman Bharat Yojana में लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले न्यू पोर्टल पर आपको जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • अब आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. कोई भी आप मोबाइल नंबर डाल सकते हैं जिस पर OTP जायेगा.
  • OTP डाल कर आप को वेरीफाई करना होगा उसके बाद आप यहां पर लॉगिन हो जाएंगे
  • लॉगिन होने के बाद अपना स्टेट डिस्टिक, ब्लॉक, डालकर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका जो गांव का लिस्ट होगा आपके सामने इस तरह से डिस्प्ले हो जाएगा
  • अब यहां पर एक PDF मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने पूरे गांव का Ayushman Bharat Yojana लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. और इस को ओपन करके देख सकते है. अगर आपका नाम है तो आप गोल्डन कार्ड जन सेवा केंद्र जाकर बनवा सकते हैं. जिससे ₹500000 की मेडिकल सहायता राशि प्रदान की जाती है.

Ayushman Bharat Yojana लिस्ट में नाम होने पर गोल्डन कार्ड कैसे बनाये

अगर आपका Ayushman Bharat Yojana लिस्ट में नाम है तो आप आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए आप खुद से तो नहीं बनवा सकते लेकिन आप जन सेवा केंद्र यानी कि सीएससी सेंटर जाकर अपने आधार कार्ड या member-id निकाले हुए हैं वह देखकर आप यहां पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड पीवीसी कार्ड प्रिंट करवा कर बनवा सकते हैं. जिससे आप कहीं भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड के अंतर्गत आने वाले अस्पताल में लगभग ₹500000 तक की मेडिकल सहायता ले सकते हैं

इनका फ्री में बिना लिस्ट में नाम के बनेगा कार्ड ज्याद जानकारी के लिए निचे फोटो देखे

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु कागजात

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • और भी कोई जरुरी डाक्यूमेंट्स
Ayushman Card Download Link Click Here
CSC vle Name add Link Click Here
Join us Telegram Click Here
Video Link Click Here
Golden Card Self Click Here
Golden Card KYC OR Downlaod By CSC Click Here
Name Check in List Click Here
Download Village List Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

9 thoughts on “Ayushman Bharat Yojana | न्यू पोर्टल जारी अब खुद से बिना csc बनाये अपना Ayushman कार्ड घर बैठे और डाउनलोड भी करे”

  1. आपलोग यानि भारत सरकार कहते है 5,00000-/पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है जबकी इलाज करने जाता है मरीज तो डाक्टर कहते है किडनी में पथरी का इलाज आयुष्मान भारत कार्ड से नहीं होगा ! गोल बलाडर में रहता तब कार्ड से मुफ्त इलाज कर देते !
    जिस मरीज को गोल बलाडर में पथरी था ,उस मरीज को कहते है किडनी में पथरी रहता तब इस कार्ड से इलाज कर देते !
    भी तक ये समझ में नहीं आया की सरकार जो कह रही है वह सत्य है ! या डाक्टर y

    Reply
  2. Aayusman card banane ke liye e-kyc complete karne ke baad kitne din baad card generate hota hai sir.
    I complete E-kyc on 06/02/2022 but card not generated till now.

    Reply

Leave a Comment