BCECE Online Form 2024: Pharmacy, Medical, Agriculture Stream Apply Online, ऐसे करे

BCECE Online Form 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)-2024 [BIHAR COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION (BCECE)-2024]  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है | इसके अंतर्गत Pharmacy, Medical, Agriculture & B.Tech. (Dairy Technology) (Dairy Technology) के लिए ऑनलाइन आवेदन नीचे दिया गया है अगर आप भी इसके तहत वाली परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें.

BCECE Online Form 2024: तो अगर आप भी इसके तहत होने वाले परीक्षा में भाग लेना चाहते है,तो इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेंगे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े. इसके बारे में पूरा जानकारी निचे विस्तार से बताई गई,और इसके लिए योग्यता क्या रखी गयी है,तो अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे गए लिंक पर क्लिक का इस्तेमाल कर सकते है.

BCECE Online Form 2024 Overviews-

Post TypeEntrance Exam , Education
Exam NameBihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)-2024
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Start Date19-04-2024
Last Date15-05-2024

BCECE Online Form 2024 Important Dates-

EventsDates
Apply Start Date19-04-2024
Apply Last Date15-05-2024
Last date for Fee Payment21/05/2024
Online Editing of Application Form23-05-2024 to 25-05-2024
Uploading of Online Admit Card28-06-2024
Proposed Date of Examination13-07-2024 एवं 14-07-2024
Apply ModeOnline

BCECE Online Form 2024 Qualification-

BCECE Online Form 2024 Application Fee-

CategoryApplication Fee
PCM/PCB/PCA/CBA/MBA/MCA
General/EWS/BC/EBCRs. 1000/-
SC/ST/DQ Rs. 500/-
PCMB
General/EWS/BC/EBCRs. 1100/-
SC/ST/DQRs. 550/-
Payment ModeOnline

BCECE Online Form 2024 Course Details-

Pharmacy Stream :-

 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार सरकारी फार्मेसी संस्थानों के डिग्री पाठ्यक्रम |

Medical Stream :-

 बिहार के सरकारी संस्थानों के फिजियोथेरेपी एवं आकुपेशनल थेरेपी / बैचलर ऑफ़ मेडिकल लेबोरेट्रि टेक्नोलॉजी / बैचलर ऑफ़ ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलोजी / बैचलर ऑफ़ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी / बैचलर ऑफ़ आप्टोमेट्री / बी. एस.सी. नर्सिंग (सरकारी/निजी) एवं अन्य समान पाठ्यक्रम |

Agriculture Stream :-

 (i) बिहार कृषि विश्वविद्यालय , सबौर (भागलपुर) के स्नातक कृषि/ स्नातक उद्यान / स्नातक वानिकी पाठ्यक्रम की 50% सींटे PCM एवं PCB की संयुक्त मेधासूची से भरी जाएगी एवं शेष 50% सींटे CBA (Chemistry, Biology & Agriculture sc.) / (PCA) Physics, Chemistry & Agriculture Sc. / (MBA) Mathematics, Biology & Agriculture Sc.) / (MCA) Mathematics, Chemistry & Agriculture Sc. की संयुक्त मेधासुची से भरी जाएगी |

(ii) बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के स्नातक मत्स्य विज्ञान की सींटे संयुक्त मेधासूची के PCB ग्रुप से भरी जाएगी |

B.Tech. (Dairy Technology) :-

 राज्य के अभियंत्रण महाविद्यालयों अंतर्गत संचालित स्नातक अभियंत्रण पाठ्यक्रम तथा संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के अंतर्गत B. Tech. (Dairy Technology) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकन हेतु JEE (Main) परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के दो चक्रो की ऑनलाइन कोउन्सिंलिंग के पश्चात् रिक्त सीटों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)- 2024 के PCM Group के अभ्यर्थियों से मेधा -सह-विकल्प के आधार पर दो ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जायेगा | इसमें ललित नाराय मिथिला विश्वविद्यालय , दरभंगा के अंतर्गत संचालित Dr. APJ Abdul Kalam Womens Institute of Technology, Navodaya Complex , Kameshwar Nagar , Darbhanga के पाठ्यक्रम भी सम्मिलित रहेगे |

BCECE Online Form 2024 Important Documents

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर (Active)
  • आदि

How To Apply BCECE Online Form 2024

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.

वहां जाने के बाद आपको Online Application Forms के सेक्शन में इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा,जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Registration का विकल्प मिलेगा .

जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आपको इसका Login Id & Password मिलेगा.

जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

BCECE Online Form 2024 Important Links–

Home PageClick Here
Check Notification Click Here
For Online ApplyClick Here 
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।

Leave a Comment