BGSYS Nal Jal Anurakshan Agency Registration Online bihar | Naj Jal Repairing Agency Online form 2021 | EazytoNet.com
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निचश्य योजना के अंतगर्त अनुरक्षण निति के तहत पेयजल योजनाओ के लघु मरम्मती हेतु प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी की चयन प्रक्रिया हेतु बिहार सरकार ऑनलाइन आवेदन मांगे है. इच्छुक और योग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी सारी जानकारी निचे दिया जा रहा है. आप सभी से अनुरोध है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ और समझ ले.
Post Name | BGSYS Nal Jal Anurakshan Agency Registration Online bihar | Naj Jal Repairing Agency Online form 2021 | EazytoNet.com |
Post Dates | 19/07/2021 | 10:20 AM |
Short Info.. | Bihar government has invite online applications for the selection process of block level repairing agency for minor repairs of Payjal schemes under the maintenance policy under Mukhyamantri Gramin nal jal Yojna. Interested and eligible candidates can apply online, all the details are given below. All of you are requested to read and understand the notification carefully before applying online. |
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निचश्य योजना क्या है?
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप द्वारा शुद्ध और अच्पेछी पेयजल की आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा जलापूर्ति की छोटी-छोटी योजनाएं के तरीके से क्रियान्वित की गई है. इसके लिए साधारणतः भौगोलिक निरंतरता को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड को एक यूनिट मान कर हर वार्ड के लिए एक योजना तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अन्तर्गत अधिकतम 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा इस योजना का का कार्य बिहार राज्य की 5,013 ग्राम पंचायतों या लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पूर्व से कार्य नहीं कराया जा रहा है.
प्रखंड स्तरीय पेयजल अनुरक्षण एजेंसी हेतु योग्यता
प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी द्वारा मरम्मती हेतु कुशल मानव बल जैसे की प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, फ़िल्टर, वेल्डर, मैकेनिक, स्किल मेसन और हेल्पर की सेवा, एजेंसी लेने वाले व्यक्ति /संस्था / प्रतिष्ठान के पास होना चाहिए और मरम्मती हेतु सामग्री एवम परिवहन रखना अनिवार्य होगा.
प्रखंड स्तरीय पेयजल अनुरक्षण एजेंसी का काम क्या होगा?
प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओ के मरम्मती हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य कराये जायेगे जैसे की मोटर मरम्मती, नए starter का अधिष्ठान्पन, Voltage Stabilizer की मरम्मती, बोरिंग चैम्बर की मरम्मती, Rising/ Delivery Main का Restoration, जल बितरण प्रणाली की leakage मरम्मती, 100 मीटर से कम क्षतिग्रत पाइप लाइन प्रणाली का पुन्स्थार्पन, Valve मरम्मती Valve चैम्बर मरम्मती, फेरूल मरम्मती/नया अधिष्ठापन कार्य, पानी की टंकी मरम्मती, Steel/RCC Structure की मरम्मती etc. कार्य कराया जा सकेगा
प्रखंड स्तरीय पेयजल अनुरक्षण एजेंसी कैसे करे आवेदन
- इच्छुक और योग्य लोग प्रखंड स्तरीय पेयजल अनुरक्षण एजेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Bihar Gram Swaraj Yojana Society (BGSYS) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- दिए गए Click Here For* मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना (प्रखंड स्तरीय) अनुरक्षण एजेन्सी के Online Empanelment हेतु रेजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करे और मांगे गए सभी जानकरी को ध्यान पूर्वक भर कर फॉर्म को सबमिट करे दे
- पोर्टल पर वाछित डाटा की एंट्री एवं वाछित कागजात अपलोड करने के उपरांत Save बटन को क्लीक करने पर आवेदन प्रिक्रिया पूर्ण हो जायेगा
नोट-फॉर्म कैसे भरना है स्टेप बाय स्टेप विडियो देखेने किए लिए निचे दिए गए लिंक सेक्शन में विडियो को देखे
प्रखंड स्तरीय पेयजल अनुरक्षण एजेंसी ऑनलाइन आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स
- जिला और प्रखंड का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है
- व्यक्ति /संस्था / प्रतिष्ठान का नाम पता
- जलापूर्ति कार्य का अनुभव,
- मानव बल की संख्या
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र विवरण जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड GSTIN नंबर
- बैंक प्रमाण विवरण जैसे की बैंक का नाम खाता संख्या अरु IFSC code
- मानव बल का विवरण जैसे की नाम कुशलता और पता
- आवेदक द्वारा कुशल मानव बल , सामग्री एवम परिवहन व्यवस्था हेतु सपथ पत्र उपलोड किया जायेगा. सपथ पत्र का प्रारूप वेबसाइट के होम पेज से डाउनलोड किया जा सकता है
- आवेदक के आधार, पैन, GSTIN,बैंक खाता का प्रथम पृष्ट एवम Cancelled चेक की Scanned कॉपी अपलोड करना अनिवार्य होगा
प्रखंड स्तरीय पेयजल अनुरक्षण एजेंसी का कैसे होगा सिलेक्शन
आवेदकों में से पात्र एजेंसी का चयन जिला स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी/ कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्र विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए कागजात एवम साक्षात्कार के माध्यम से सतुक्त रूप से किया जायेगा
दिनाक 31 जुलाई तक आवेदित मामलो को प्रथम चरण में सुचिबद्थ किया जायेगा
Important Links Section
Apply Video Link | Click Here |
Application Status | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bhaiya singned application form kha se milega