Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 | बिहार शुष्क बागवानी अनुदान योजना शुरू किसानो को फल की खेती पर मिलेगा 30 हजार सब्सिडी जल्द ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022: कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा किसानों को फल की खेती के लिए सब्सिडी के लिए एक अच्छी योजना शुरू की गई । इस योजना का नाम बिहार शुष्क बागवानी योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप/माइक्रो स्प्रिंकलर/मिनी स्प्रिंकलर) के माध्यम से किसानों को फल की खेती के लिए सब्सिडी देती है। इस योजना के तहत 50% तक सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत लाभ के लिए किसान को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। बिहार बगवानी अनुदान योजना 2022 इस योजना के तहत बिहार राज्य के 38 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार की ओर से एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें इसके लिए आवेदन करने की तिथि के बारे में भी जानकारी दी गई है. तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

Bihar Ward Mukhiya Sarpanch Bhata 2022 | बिहार के सभी 2.50 लाख वार्ड, मुखिया, सरपंच व् अन्य जनप्रतिनिधियों को सैलरी देने के लिए 74 करोड़ राशी जारी, जाने किसको कितना मिलेगा सैलरी

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022

Post NameBihar Bagwani Anudan Yojana 2022 | बिहार शुष्क बागवानी अनुदान योजना शुरू किसानो को फल की खेती पर मिलेगा 30 हजार सब्सिडी जल्द ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
Post Date23-08-2022
Post TypeBihar Sarkari Yojana
Scheme NameBihar Bagwani Anudan Yojana 2022 || बिहार बागवानी अनुदान योजना
Departmentsकृषि विभाग, बिहार सरकार
Benefitराज्य सरकार सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप/माइक्रो स्प्रिंकलर/मिनी स्प्रिंकलर) के माध्यम से किसानों को फल की खेती के 50% तक सब्सिडी दी जाती है
Subsidy Amount 30 हजार तक सब्सिडी दिया जायेगा
Apply Mode Online
Years2022
Dates 23 Aug to 31 Aug 2022
Official Websitehttp://horticulture.bihar.gov.in/
Payment Modeby DBT in Applicant Account
Short Info..Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022: A good scheme was launched by the Agriculture Department, Government of Bihar to subsidize the farmers for the cultivation of fruits. The name of this scheme is Bihar Arid Horticulture Scheme. Under this scheme, the state government gives subsidy for fruit cultivation to the farmers through micro irrigation system (drip/micro sprinkler/mini sprinkler). Up to 50% subsidy is given under this scheme. For the benefit under this scheme, the farmer will have to apply through online mode. Bihar Bagwani Grant Scheme 2022: Under this scheme, farmers of 38 districts of Bihar state can apply. To apply for this, an official notice has been issued by the Government of Bihar, in which information has also been given about the date to apply for it. So if you also want to apply for benefits under this scheme.

MyAadhar Document Update Service Online हुआ शुरू | अब आधार कार्ड को बनाये मजबूत, ऐसे करे POA & POI डॉक्यूमेंट अपलोड ऑनलाइन

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 क्या है?

इस योजना का मुख्य उदेश्य बिहार में फल लगाने पर अनुदान देना है. इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप/माइक्रो स्प्रिंकलर/मिनी स्प्रिंकलर) का उपयोग करने वाले किसानों को कम सिंचाई वाले फल लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत 50% सब्सिडी अधिकतम 30 हजार रूपए तक दी जानी चाहिए या बिहार के 38 जिलों के किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी जारी कर दी गई है. योग्य किसान 23 अगस्त से 31 अगस्त के बिच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 Important Dates

Online Start Date: 23 Aug 2022

Last Date: 31 Aug 2022

Shadi Ke Bad Ladki ki Aadhar Card me Sasural ka Address or Husband Name kaise Update Kare Online | लड़की की शादी होने के बाद आधार कार्ड में ससुराल का एड्रेस और पति का नाम ऑनलाइन ऐसे अपडेट करे

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 योग्यता

इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानो को मिलेगा

इस योजना के अंतगर्त बिहार के 38 जिलो के योग्य किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

इस योजना के अंतगर्त किसान के पास 4 हेक्टेयर और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए

इस योजना में आवेदन की राशि दशमलव में की जाएगी। 250 डेसीमल = 1 हे. = 2.5 एकड

सब्सिडी के अमाउंट डायरेक्ट आवेदन के खाते में dbt में माध्यम से भेजी जाएगी

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 मिलाने वाले लाभ

बिहार बगवानी अनुदान योजना 2022: इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप/माइक्रो स्प्रिंकलर/मिनी स्प्रिंकलर) का उपयोग करने वाले किसानों को कम सिंचाई वाले फल लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत 50% सब्सिडी दी जानी चाहिए। इस योजना के तहत फल फसलों के लिए 60000 रुपये/हेक्टेयर यानि 30000 रुपये/हेक्टेयर की लागत का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। यह अनुदान तीन वर्षों में क्रमश: 60:20:20 रुपये (18000:6000:6000) के रूप में देय होगा।

मेड पर लगाए गए पौधों की संख्या के अनुसार प्रति हेक्टेयर उपरोक्तानुसार अनुदान देय होगा।

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2022 | Matric Scholarship 2022 Bihar | मैट्रिक पास इन विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया का बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 एक नजर पौधे पर

पौधे का नाम पौधे से पौधे की दुरी (मीटर में)कुल पौधा (प्रति हेक्टेयर में)
आँवला6×6278
बेर6×6278
कटहल10×10100
जामुन8×8156
बेल8×8156
अनार5×5400
नींबू5×5400
मीठा नींबू5×5400

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 Apply करने के लिए सबसे पहले http://horticulture.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और दिए उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु Online Portal के आप्शन पर क्लीक करे

अब दिए गए सूक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना (2022-23 (New) के आप्शन पर क्लीक कर दिए गए सूचना को ध्मांयान से पढ़े और Agree and continue के आप्शन पर क्लीक करे

उसके बाद मांगे गए सभी जानकरी जैसे की किसान पंजीकरण संख्या आदि भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे दे. और दिए गए पावती को आपने पास प्रिंट करके रख ले…धन्यवाद

अब आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई कर योजना पर सब्सिडी आपके सीधे खाते में भेज दी जाएगी

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana बच्चियों को मिलेगा 5 हजार रुपये जल्दी करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | ICDS Bihar Online MKUY For Child

Bihar Bagwani Anudan Yojana 2022 Online Links

पावती प्रिंट Click Here
Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

Scroll to Top