Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye, जमीन का बंटवारानामा कैसे करें ?

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: बिहार के ऐसे जमीन मालिक जिनकी जमीन उनके दादा, परदादा या फिर उनके पिताजी के नाम पर है अब वह चाहते हैं कि जमीन की जमाबंदी उनके नाम पर हो. तो उनको इसके लिए जमीन बटवारानामा करना पड़ता है लेकिन पहले का जो नियम था बटवारानामा बनाने का उसको सरकार के तरफ से बदल दिया गया है अब दूसरे तरीका से बटवारा नामा बनाया जाएगा.

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: अब अगर आप 2024 में अपना जमीन का जमाबंदी अपने नाम करने के लिए बटवारानाम कैसे बना सकते हैं इसको बनाने के लिए प्रक्रिया क्या होगी इसमें आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: Overviews

NameBihar Batwaranama Kaise Banta Hai: Bihar Jamin
Batwaranama Kaise Banaye, जमीन का बंटवारानामा कैसे करें ?
Post TypeSarkari Update
Rules NameBihar Jamin Registry
Departmentsराजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in
Document NameBatwaranama
Short Info..Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: बिहार के ऐसे जमीन मालिक जिनकी जमीन उनके दादा, परदादा या फिर उनके पिताजी के नाम पर है अब वह चाहते हैं कि जमीन की जमाबंदी उनके नाम पर हो. तो उनको इसके लिए जमीन बटवारानामा करना पड़ता है लेकिन पहले का जो नियम था बटवारानामा बनाने का उसको सरकार के तरफ से बदल दिया गया है अब दूसरे तरीका से बटवारा नामा बनाया जाएगा.

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: जमीन का बंटवारानामा कैसे करें ?

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: अगर आप बंटवारानामा बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपना बंटवारानामा बनवा सकते हैं। बंटवारानामा बनाने से पहले आपको अपनी वंशावली बनवानी होगी उसके बाद ही आप अपना बंटवारानामा बनवा सकते हैं।

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: बंटवारानामा बनवाना क्यों जरूरी है, आप अपनी वंशावली और बंटवारानामा कैसे बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। तो अगर आप बंटवारानामा बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Bansawali Kaise Banaye: वंशावली कैसे बनाएं ?

वंशावली कैसे बनाएं ? :- वंशावली बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | अगर आप वंशावली बनवाना चाहते है तो आपको अपने मुखिया या फिर सरपंच के पास जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको उनसे कहना होगा की आपको अपना वंशावली बनवाना है | जिसके बाद आपको वहां इसका फॉर्म दिया जायेगा |

वंशावली कैसे बनाएं अधिक जानकारी के लिए Bansawali पर क्लिक करें

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ लगाकर अपने मुखिया या सरपंच के पास जमा कर देना है | जिसके बाद उनके द्वारा आपका वंशावली बनाकर दे दिया जायेगा.

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: बटवारानामा बनाना क्यों है जरूरी ?

बटवारानामा बनाना क्यों है जरूरी ? :- जैसा कि आप जानते हैं भूमि विवाद एक बहुत बड़ी समस्या है। राज्य की अदालतों में भूमि विवाद से जुड़े लाखों मामले दर्ज हैं. इसे देखते हुए सरकार ने हाल ही में जमीन रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक, अगर आपकी जमीन आपके दादा, परदादा या आपके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है तो आप उस जमीन को बेच नहीं सकते हैं.

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मौखिक बँटवारे के अनुसार अलग-अलग ज़मीन अलग-अलग भाइयों को दी जाती है। लेकिन अगर ये सभी जमीनें दादा, परदादा या पिता के नाम पर दर्ज हैं तो ऐसी स्थिति में दूसरा भाई अपने भाई के हिस्से की जमीन बेच देता है। जो भूमि विवाद का एक बड़ा कारण है. इसलिए अगर आप अपनी जमीन किसी को बेचना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक तौर पर बंटवारानामा बनवाना होगा।

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Banaye: लगेंगे यह दस्तावेज

  • मृत व्यक्ति के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बंटवारा कागजात
  • वंशावली
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: जमीन चौहद्दी क्या है ?

जमीन चौहद्दी क्या है ? :- इसके बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी देते है | जैसे की अगर कोई जमीन है और तो उसके आस पास बहुत सारे लोगो की जमीन होती है | Bihar Jamin Chauhadi Kaise Nikale Online ऐसे में जमीन के पूर्व , पश्चिम , उत्तर और दक्षिण दिशा में जिनकी भी जमीन है उसे आपकी जमीन की चौहद्दी कहते है |

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: बिहार बटवारानामा कैसे बनाएं ?

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: अपना बंटवारानामा बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वंशावली बनवानी होगी। वंशावली कैसे तैयार करें इसकी जानकारी ऊपर दी गयी है. तुम्हें अपनी वंशावली लेकर न्यायालय जाना पड़ेगा। वहां जाकर आपको एक एफिडेविट बनवाना होगा. इसके बाद सभी हितधारकों को इस हलफनामे पर हस्ताक्षर करना होगा. इस प्रकार आप अपना बंटवारानामा बनवा सकते हैं।

Bihar Batwaranama Kaise Banta Hai: Important Links

Home PageClick Here
Bihar Jamin Registry New Rules 2024Click Here 
Bansawali Kaise BanayeClick Here 
Bihar Jamin Chauhadi Online Kaise NikaleClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Jamin Naksha OnlineClick Here 
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here

Read Also-

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.