Bihar BEd Admission Date Cancel 2024: Bihar B.Ed Admission 2024 New Exam Date बिहार बीएड अब इस दिन से होगा बीएड एडमिशन

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (CET-B.Ed.- 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला था जिसके बाद इसके प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने वाला था अब इसके लिए आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया गया है, ऐसे छात्र जो प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन सभी के लिए ये बहुत बड़ी जानकारी है.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024: तो अगर आप भी इसके के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके तहत परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव क्यों किया गया है, इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेंगे इसकी सभी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक का इस्तमाल कर सकते है.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 Overviews-

Article NameBihar BEd Admission Date Cancel 2024: Bihar B.Ed Admission 2024 New Exam Date बिहार बीएड अब इस दिन से होगा बीएड एडमिशन
Post TypeAdmission (Entrance Exam)
Total Seat37350 (Expected)
University NameLalit Narayan Mithila university, Darbhanga Bihar (LNMU)
Exam NameBihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2024
Official Websitehttps://www.lnmu.ac.in/
CoursesBachelor In Education (B.Ed)
Who Can Apply?Graduation Pass
Online Apply StartsRead Artical
Online Apply CloseRead Artical
Apply ModeOnline
Apply Date Mention in Article
Short INfo.Bihar BEd Admission Date Cancel 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (CET-B.Ed.- 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला था जिसके बाद इसके प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने वाला था अब इसके लिए आवेदन की तारीख में बदलाव कर दिया गया है, ऐसे छात्र जो प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन सभी के लिए ये बहुत बड़ी जानकारी है.

Join Telegram

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 New Exam Date

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024– दो वर्षीय बीएड नामांकन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं को जारी करने वाले कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार बोर्ड को लेकर 9 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी और इसके लिए परीक्षा की तारीख 30 मई तय की गई थी, पर अब इसे बदल दिया गया है, परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं एलएन स्टांप के स्टॉकधारक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही होगी.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024-परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के कारण

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024- बीएड प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के कारण एलएनएमयू को आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले सीईटी के लिए ऑनलाइन कार्य देखने वाली एजेंसी का चयन करना था | इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया था किन्तु किसी तकनीकी कारणों की वजह से एजेंसी का चयन अब तक नहीं हो सका है | ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को री-टेंडर नोटिस जारी की गयी है | इच्छुक एजेंसियों को आठ अप्रैल को बुलाया गया है.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम

EventsDates
Official Notification30-04-2024
Submission of Online Application Form03.05.2024 to 26.05.2024
Submission of Online Application
Form with late Fine
27.05.2024 to 02.06.2024
Editing in Forms &
Last date of Payment
01.06.2024 to 04.06.2024
Date of Issue of Admit Card17.06.2024 onwards
Entrance Test25.06.2024 (Tuesday)
Apply Mode Online

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024- बीएड परीक्षा के नया कार्यक्रम कब होगा जारी

एजेंसी का चयन होना बाकी है जिसके लिए री-टेंडर नोटिस जारी की गयी है | एजेंसी का चयन होने बाद ही नया schedule जारी किया जायेगा | ऐसे में अब चार जून के बाद ही प्रवेश परीक्षा होने की संभावना है | इस वर्ष दो वर्षीय बीएड का सत्र सितम्बर माह में शुरू हो सकता है.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 Application Fees–

CategoryApplication Fee
General/OthersRs. 1000/-
EBC/BC/EWS/Women/Disabled Rs. 750/-
SC/ST Rs. 500/-
Payment Mode Online

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 Qualification

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को स्नातक कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हों चाहिए.
  • 55% अंको के साथ मास्टर इन साइंस , सोशल साइंस , मानवता और इंजीनियरिंग , और टेक्नोलॉजी उत्तीर्ण किया हो.
  • इसके तहत आवेदन को लेकर पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग वर्गों को सरकारी नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता में छुट दी जाएगी.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 Important Documents

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 इन विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए होगी परीक्षा

  • पटना विश्वविद्यालय, पटना
  • भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
  • मौलाना मजहरुल हक़ अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी, पटना
  • मुंगेर विश्वविद्यालय , मुंगेर
  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय , पटना
  • पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
  • तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर
  • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
  • बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर , बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
  • आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना
  • जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय , छपरा
  • मगध विश्वविद्यालय, गया

How To Apply Bihar BEd Admission Date Cancel 2024-

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.

वहां जाने के बाद आपको Online Registration/ Login Links का सेक्शन मिलेगा.

जहाँ आपको Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा.

जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar BEd Admission Date Cancel 2024 Important Links-

Home PageClick Here
Bihar B.ed Full InformationClick Here
For Online ApplyClick Here
Check ProspectusClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwiiterClick Here
InstagramClick Here

इन्हें भी देखें:-

नेहा कुमारी EazytoNet.com वेबसाइट पर लेखिका हैं जहाँ वे नौकरी, सरकारी योजनाएँ, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखती हैं। नेहा बिहार, गोपालगंज की रहने वाली हैं। उन्हें नौकरी, सरकारी योजनाओं पर लेख लिखने का 2 साल से ज़्यादा का अनुभव है। वे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ नौकरी की तैयारी भी कर रही हैं। वे EazytoNet.com पर अपने अनुभव से नौकरी, सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं।