Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली आवेदन शुर सिर्फ मेट्रिक पास करे आवेदन

Table of Contents

Please Share on Social Media

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- बिहार सरकार द्वारा महादलितों के विकास हेतु प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलावार भर्ती निकाली जाती रहती है। अभी यह भर्ती वैशाली जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाते हैं। इस पदों पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Panchayt Vikas Mitra Bahali Katihar 2023- पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्र की बहाली से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। विकास मित्र के पदों पर आवेदन कैसे करें, इन पदों के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं, इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस भर्ती स जुड़ी अधिक जानकारी और विकास मित्र के पदों के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Read Also-Bihar Block Agriculture Officer Vacancy 2023-बिहार के विभिन्न प्रखंडों में कृषि अधिकारी समेत कृषि विभाग में 9000 पदों पर बहाली

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली आवेदन शुर सिर्फ मेट्रिक पास करे आवेदन

Article NameBihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली आवेदन शुर सिर्फ मेट्रिक पास करे आवेदन
Post Date05-02-2023
Post TypeJobs/ Vacancy
Post NameBihar Vikash Mitra
Official Websitehttps://vaishali.nic.in/
Apply ModeOffline
Official Notification04-03-2023
Application Start Date04-03-2023
Last Date15-03-2023
Job Locationअभी यह भर्ती वैशाली जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है
Who Can Eligible10th Pass
Short INfo.Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- बिहार सरकार द्वारा महादलितों के विकास हेतु प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) स्तर पर विकास मित्रों की जिलावार भर्ती निकाली जाती रहती है। अभी यह भर्ती वैशाली जिले की कुछ पंचायत/ वार्ड के लिए निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाते हैं। इस पदों पर आवेदन करने की योग्यता मैट्रिक पास है। अगर आप विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- बिहार विकास मित्र क्या है?

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-यह भर्ती बिहार के प्रत्येक पंचायत (ग्रामीण) एवं वार्ड (शहरी) में महादलितों के विकास के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए की जाती है। विकास मित्र का चयन उस पंचायत और वार्ड समूह से किया जाता है जिसमें महादलित जाति बहुमत में है। विकास मित्रों के चयन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। विकास मित्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं।

Read Also-Bihar Block Junior Investigator Recruitment 2023-बिहार के सभी प्रखंडो में 534 कनीय अन्वेषक की होगी बहाली प्रक्रिया शुरू

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली आवेदन तिथि

Official Notification Date04-03-2023
Application Start Date04-03-2023
Application Last Date15-03-2023

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली  Post Details

जिला अनुमंडलपद का नाम
वैशाली , हाजीपुरबिहार विकास मित्र

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली Educational Qualification

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होगी। नॉन-मैट्रिक पास उम्मीदवारों के मामले में, नॉन-मैट्रिक, 9वीं पास, 8वीं पास, 7वीं पास, 6वीं पास और 5वीं पास को नौकरी दी जा सकती है। महिलाओं के लिए, उन्हें बिना किसी शैक्षिक योग्यता के साक्षर होने पर भी चुना जा सकता है। बशर्ते वे अक्षर आंचल योजना और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हों और सामाजिक कार्यों में तेजी से सक्रिय हों।

Read Also-Indian Airforce Agniveer Bharti 2023-भारतीय वायु सेना अग्निवीर बहाली 2023 ऑनलाइन आवेदन

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली Age Limits

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 60 years.

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली आवेदन प्रक्रिया

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023- इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इसका आवेदन पत्र (http://mahadalitmission.org/) से डाउनलोड किया जा सकता है।। फिर इसे सही-सही भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की की छायाप्रति को स्व -अभिप्रमाणित करके संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में 15 मार्च 2023 से पहले जमा किया जायेगा.

नोट- आवेदन पत्र को निर्धारित रूप में लिया जाना चाहिए – 6. आवेदन पत्र सभी महादालिट जातियों, जाति की जाति से लिया जाएगा, जो उप -डेविजिशनल कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता के तहत गठित चयन समिति द्वारा निर्धारित किया गया है।

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली चयन प्रक्रिया

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023–मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा तथा समान अंक प्राप्त करने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी। मैट्रिक या समकक्ष से ऊपर योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जब एक ही शैक्षिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो जिस आवेदक की आयु कम होगी उसका चयन किया जायेगा।

Read Also-India Post Office staff Car Driver Recruitment 2023- इंडिया पोस्ट ड्राईवर बहाली मैट्रिक पास जल्दी करे आवेदन

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली Links

Form DownloadClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली समस्तीपुरClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

FAQS Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023-बिहार विकास मित्र बहाली वैशाली

Bihar Bikas Vikas Mitra Vacancy Vaishali 2023 आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार इसके ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विकास मित्र का काम क्या होता है ?

यह भर्ती महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए बिहार के प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) की जाती है. जिस पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होती है उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जाता है. विकास मित्रों के चयन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाते है। विकास मित्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं।

विकास मित्र का वेतन कितना है?

विकास मित्रों के मानदेय में तीन हजार रुपए प्रतिमाह की वृद्धि होगी। अब विकास मित्रों को प्रतिमाह सात हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेंगे।

विकास मित्र कौन है?

विकास मित्र सरकार के सभी योजनाओं को महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) मे एक-एक विकास मित्र का चयन करने की योजना है । प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जायेगा


Please Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top