Bihar Board Certificate Download Online | बिहार बोर्ड की बड़ी अपडेट अब 39 साल पूरा मेट्रिक और इंटर की कोई भी सर्टिफिकेट करे ऑनलाइन डाउनलोड

Bihar Board Certificate Download Online:- बिहार बोर्ड की ओर से एक बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक के प्रमाणपत्रों का डिजिटलीकरण कर दिया गया है. पिछले 39 वर्षों के सभी प्रमाण पत्र बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन किए गए हैं। बोर्ड की ओर से 1983 से अब तक छात्रों का मैट्रिक और इंटर का सर्टिफिकेट ऑनलाइन किया जा चुका है। जल्द ही बोर्ड द्वारा 1960 से 1982 तक के बचे हुए प्रमाण पत्रों को जल्द ही ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इससे आपको कई फायदे मिलेंगे। यदि आपने कभी बिहार बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में भाग लिया है, तो अब आप अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 | बिहार लेबर कार्ड धारको के बच्चे को 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Board Certificate Download Online Overviews

Article NameBihar Board Certificate Download Online | बिहार बोर्ड की बड़ी अपडेट अब 39 साल पूरा मेट्रिक और इंटर की कोई भी सर्टिफिकेट करे ऑनलाइन डाउनलोड
Post Name12-08-2022
Post TypeBihar Board Certificate Download
Board NameBihar School Examination Board
Official Websitehttp://biharboardonline.bihar.gov.in/
Certificate Downland ModeOnline By Email info@biharboardonline.com
Certificates Download AvailableMatric & Inter All Certificate (1983 से अब तक छात्रों का मैट्रिक और इंटर का सर्टिफिकेट ऑनलाइन किया जा चुका है)
Verification/CertificateClick Here
Short Info..A very good information has come out from the Bihar Board. According to this, the certificates of matriculation have been digitized by the Bihar Board. All the certificates for the last 39 years are done online by the Bihar Board. The matriculation and intermediate certificates of students have been made online by the board since 1983. Soon the remaining certificates from 1960 to 1982 will be uploaded online soon by the board. You will get many benefits from this. If you have ever participated in the examination of Matriculation or Inter through Bihar Board, now you can download your certificate through online. The complete information related to this is given below in detail. For more information about this you can click on the link given below.

Bihar Board Certificate Download Online Updates

बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 1983 से अब तक जितने भी छात्र बिहार बोर्ड के माध्यम से परीक्षा दे चुके हैं, उन सभी प्रमाणपत्रों को बोर्ड ने डिजिटाइज कर दिया है. साथ ही छात्रों ने बिहार बोर्ड के माध्यम से भाग लिया था, चाहे मैट्रिक परीक्षा हो या इंटर परीक्षा, उन सभी का प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन उपलब्ध होगा. उन्हें जब भी जरूरत होगी, वे ऑनलाइन के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं, पहले यह सुविधा बोर्ड द्वारा ऑफलाइन के माध्यम से दी जाती थी। लेकिन अब आप अपने प्रमाणपत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं।

Free Silai Machine Yojana 2022 | इन सभी महिलाओ को मिलेगा सिलाई मशीन | जाने किन्हें और कैसे मिलेगा सभी जानकारी

Bihar Board Certificate Download Online कब से कब तक का मिलेगा सर्टिफिकेट

बोर्ड की ओर से 1983 से अब तक छात्रों का मैट्रिक और इंटर का सर्टिफिकेट ऑनलाइन किया जा चुका है। जल्द ही बोर्ड द्वारा 1960 से 1982 तक के बचे हुए प्रमाण पत्रों को जल्द ही ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इससे आपको कई फायदे मिलेंगे। यदि आपने कभी बिहार बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा में भाग लिया है, तो अब आप अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं

Bihar Board Certificate Download Online क्या होंगे फायेदे

इसके माध्यम से अब कोई भी छात्र अपना दूसरा मूल प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। पहले छात्रों को दूसरे मूल प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता था, जिसके बाद उन्हें उनका दूसरा मूल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसमें काफी समय लगता था क्योंकि 2010 से पहले मैट्रिक और इंटर के सर्टिफिकेट डिजिटल नहीं होते थे. लेकिन यह सुविधा लागु हो जाने के बाद अब बोर्ड का चक्कर नही लगाना पड़ेगा

Bihar Board Certificate Download Online ये लोग अब बच नही पायेगे

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक डिजिटल सर्टिफिकेट के जरिए कई ऐसे छात्र पकड़े जाएंगे जिन्होंने अपनी उम्र छिपाकर दो बार मैट्रिक की परीक्षा दी हो. ऐसे छात्रों की सूची भी बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही है। बिहार बोर्ड द्वारा 2018 से डिजिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है। जल्द ही 1960 से 1982 तक के बचे हुए सभी सर्टिफिकेट का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा

Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 | सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | छत पर लगाये Soler System

Bihar Board Certificate Download Online कब होगा शुरू

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैट्रिक या इंटर परीक्षा के प्रमाण पत्र बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे. ताकि बिहार बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देने वाले सभी छात्र अब ऑनलाइन के माध्यम से भी अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकें। अभी केवल अपडेट दिया गया है. जैसे की ये पूरी तरह से लागु हो जाता है तो जानकरी दे दी जाएगी

Bihar Board Certificate Download Online Links

Verify Certificate OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

2 thoughts on “Bihar Board Certificate Download Online | बिहार बोर्ड की बड़ी अपडेट अब 39 साल पूरा मेट्रिक और इंटर की कोई भी सर्टिफिकेट करे ऑनलाइन डाउनलोड”

  1. Sir had passed intermediate exam in 2007 from BSEB
    and I got only marksheet and a provisional certificate.now I need my original certificate.please suggest me any way forward.
    Thank you.

    Reply

Leave a Comment