Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 (Last Date Extended): बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2024, ऑनलाइन आवेदन

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024: बिहार सरकार के तरफ से बिहार बोर्ड 10th परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 के तहत विद्यार्थियों को ₹10000 का प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसी प्रकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2024 में भी Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024: तो अगर आप भी ऐसे विद्यार्थी हैं जो की बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में पास कर लिए हैं तो आपBihar Board Matric Pass Scholarship 2024 का लाभ उठा सकते हैं पर इसके लिए सभी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा. तो किनको मिलेगा उसको जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 (Overviews)

Article NameBihar Board Matric Pass Scholarship 2024 (Date Extended): बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2024, ऑनलाइन आवेदन
Post TypeSarkari Yojana/ Scholarhip Yojana
Scheme Nameबिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना
Board NameBihar School Examination Board Patna
DepartmentsEducation Department – Government of Bihar
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
ClassMatric
प्रोत्साहन राशीRs. 10,000
Passing Year2024
Apply ModeOnline
Online Apply Start From15-04-2024
Last Date Extended30-06-2024
Date Extended :- (15 July 2024)
Short InfoBihar Board Matric Pass Scholarship 2024: बिहार सरकार के तरफ से बिहार बोर्ड 10th परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 के तहत विद्यार्थियों को ₹10000 का प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसी प्रकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2024 में भी Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

Bihar Board Matric Pass Scholarship Kya Hai ?

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024: बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार राज्य के निवासी सभी जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक (1st) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपये दिए जाते हैं। (2nd) द्वितीय श्रेणी से 10वीं पास करने पर केवल कुछ वर्ग जैसे:- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत सहायता के रूप में 8000/- रुपये दिये जाते हैं।

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024: यह योजना बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दी गई है। इस SUNA के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को मेधा सॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक लिंक दिया जाएगा. जिसके माध्यम से आप इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं.

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2024 Online Apply Date (आवेदन तिथि)

EventsDates
Official NotificationReleased
Apply Start Date15-04-2024
Apply Last Date30-06-2024
Date Extended :- (15 July 2024)
Apply ModeOnline

Bihar Matric Pass 10000 Scholarship 2024 (किनको कितना मिलेगा लाभ)

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • आधार कार्ड (Adhaar Card )
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
  • जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
  • बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आदि

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 List Me Name Kaise Dekhe ?

इसके तहत सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सूची में अपना नाम देखने की सलाह दी जाती है। यदि सूची में नाम है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2nd Choice :- Bihar Board 11th Admission 2024 (बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नामांकन 2024 कैसे होगा ?)

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 Online Apply Kaise Karen ?

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 Online Apply Links: Important Links

Home PageClick Here
Apply OnlineClick Here
Check Name In ListClick Here
Check Application StatusClick Here
Bihar Board 11th Admission 2024Click Here
Bihar Inter Pass Scholarship List 2024Click Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

इन्हें भी देखें:-