Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Bihar Dairy Farm Loan Online Apply 2024, गाँव में मिलेगा डेयरी फार्म खोलने के लिए अनुदान

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: बिहार राज्य के सभी पशुपालकों के लिए बिहार सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई हुई है. इसके अनुसार जो भी पशुपालक अपने गांव में डेयरी उद्योग करना चाहते हैं तो उद्योग करने के लिए बिहार सरकार आपको अनुदान देगी. और इसके साथ ही साथ दूध उत्पादन से जुड़े अलग-अलग प्रकार के कामो के लिए अनुदान दिए जायेगे. इस योजना के तहत 27.65 अरब रुपये की लागत से डेयरी उद्योग खोले जायेंगे. इस पैसे से अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Overviews

Post Name Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Dairy Farm Loan Online Apply 2024,
गाँव में मिलेगा डेयरी फार्म खोलने के लिए अनुदान
Post Type Sarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Name बिहार डेयरी फार्म योजना 2024
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ? राज्य के पशुपालको को 
Official Website https://dairy.bihar.gov.in
योजना की राशी? 27.65 अरब 
Short Info.. Bihar Poultry Farm Yojana 2024: बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मुर्गी पालन पर सब्सिडी देने के लिए एक योजना चलाई जाती है. इस योजना का नाम “बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना 2024” है. Bihar Murgi Palan Yojana के तहत ब्रायलर/लेयर मुर्गी पालन करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है. Bihar Poultry Farm Yojana का लाभ राज्य का कोई भी नागरिक उठा सकता है. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है.

Bihar Dairy Farm Yojana Kya Hai 2024 ?

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: बिहार राज्य में डेयरी उद्योग को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से 27 अरब 65 करोड़ 76 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इस योजना के तहत राज्य के हर गांव में नए डेयरी फार्म खोले जाएंगे। इसके तहत नए डेयरी फार्म और दूध संग्रह केंद्र खोलने, पशु पोषण दूध के विपणन और दूध प्रसंस्करण इकाइयों पर खर्च किया जाएगा।

Bihar Dairy Farm Loan Online Apply 2024: ये योजनाएं चौथी कृषि सड़क में प्रस्तावित की गई हैं. योजना की मंजूरी के बाद लक्ष्य तय कर जिलेवार आवंटित किया जायेगा. पूरे बिहार में डेयरी फार्म खोलने पर 19 अरब 98 करोड़ 36 लाख रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है. इस लागत राशि में सरकार की ओर से 8 अरब 82 करोड़ 98 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा. इस राशि से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

Bihar Dairy Farming Scheme 2024: Banefits (मिलने वाले लाभ)

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: सरकार उठाएगी दूध प्रसंस्करण इकाई का पूरा खर्च

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: दूध प्रसंस्करण इकाई के लिए चार अरब , 19 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किये जायेगे | पूरी राशी सरकारी की ओर से ही दी जाएगी | दूध मार्केटिंग पर कुल पांच अरब 87 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किये जायेगे | इस पर सरकारी की ओर से चार अरब 95 करोड़ 73 लाख रूपये अनुदान दिया जायेगा | पशुओं के पोषण पर दो अरब 60 करोड़ पांच लाख रूपये खर्च का अनुमान किया गया है | इस पर सरकार की ओर से एक अरब 71 करोड़ 65 लाख रूपये अनुदान मिलेगा |

Bihar Dairy Farm Yojana 2024 : दूध कलेक्शन सेंटर बनाने में आयेगा 8 अरब का खर्च

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: अनुमानित तौर पर कहा जा रहा है की दूध कलेक्शन सेंटर बनाने में आठ अरब 58 करोड़ दो लाख रुपये का खर्च आएगा | इस पर सरकार की तरफ से सात अरब 98 करोड़ 60 लाख रूपये अनुदान मिलेगा | इससे सुलभता से दूध का संग्रहण हो सकेगा जिससे अधिक सेअधिक पशुपलकों का दूध ख़रीदा जा सकेगा |

दूध उत्पादन में बिहार की स्थिति

दूध उत्पादन को लेकर बिहार देश भर में 8 वें स्थान पर है | बिहार में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 400 ग्राम है | राष्ट्रीय औसत से मात्र 44 ग्राम कम बिहार में दूध की उपलब्धता है | जबकि दूध उत्पादन में बिहार राष्ट्रीय औसत से आगे है | 5.29 दूध उत्पादन का राष्ट्रीय औसत है | बिहार में दूध उत्पादन का औसत 7.3 है |

Bihar Dairy Farm Yojana 2024: Important Links

Home Page Click Here
Check Paper Notice Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Twitter Click Here
Instagram Click Here

Read Also:-

Leave a Comment