Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसानों द्वारा की गई फैसले की सिंचाई पर सब्सिडी उपलब्ध कराने की उद्देश्य से बिहार डीजल अनुदान योजना की शुरूआत किया गया है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सिंचाई पर डीजल उपलब्ध कराई जाती है. इस योजना के तहत लाभ देने के लिए ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है.
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि विभाग ने एक सौ पचास करोड़ रूपये का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय को स्वीकृति दी गयी है. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए कब से कब तक आवेदन लिए जाएंगे साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों और मिलने वाली सहायता राशि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: Overviews
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | बिहार डीजल अनुदान योजना |
Apply Mode | Online |
Department | कृषि विभाग , बिहार |
Online Start From | Already Started |
Last Date | Read Article |
Official Website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
Bihar Diesel Anudan Yojana Kya hai?
यह योजना बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार ने कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति होने पर डीजल से चलने वाले पंप सेट से खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को उनके खेतों की सिंचाई पर सब्सिडी दी जाती है।
खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पंप सेट से खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर, 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से डीजल सब्सिडी दी जाएगी।इस योजना के तहत इस साल खरीफ सीजन में सिंचाई करने वाले किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी। इस संबंध में बिहार के कृषि विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: Important Dates
Events | Dates |
Apply Start Date | 26 July 2024 |
Apply Last Date | Update Soon |
Apply Mode | Online |
कैबिनेट में डीजल अनुदान योजना को लेकर लिया गया निर्णय
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: डीजल अनुदान को लेकर कैबिनेट में दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानों को डीजल पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। कृषि विभाग ने इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 150 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, और सहायता राशि की विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी।
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: Benefit
- खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा
- धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा
- खरीफ फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी , तेलहानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित
- पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा
- यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा
- यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा
Documents Required For Bihar Diesel Anudan Scheme 2024
- किसान पंजीयन संख्या
- फोटो
- आवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- डीजल विक्रेता की रसीद
- बैंक खाता पासबुक
- डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: Eligibility Criteria
- इस योजना का लाभ केवल बिहार के अस्थाई किसानों को दी जाएगी
- के तहत ऑनलाइन आवेदन वैसे किसान करेंगे जिन्होंने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपने खेत की सिंचाई किया हुआ है
- इस योजना के लाभ लेने के लिए किसान के पास किसान पंजीकरण संख्या होना अनिवार्य है
- इसके तहत बटाईदार और किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- इस योजना के तहत सिर्फ उन किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा जिनके पंचायत और जिला इसमें शामिल होगी
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का खाता डीबीटी से लिंक होना भी जरूरी है
How To Apply Bihar Diesel Anudan Scheme 2024
बिहार डीजल अनुदान योजना खरीफ मौसम 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के कृषि विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
पोर्टल की होम पर जाने के बाद आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करके बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2024-25 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आपको डालकर सोच के ऑप्शन पर क्लिक करनी होगी
जैसे ही सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो किसान की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी
अब आपके द्वारा की गई सिंचाई की जानकारी मांगी जाएगी. जिसमें अपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई किया हुआ है उसका खाता खेसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी आपको बतानी होगी
उसके बाद आपको डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए लाए डीजल की कैश मेमो आपको अपलोड करनी होगी
उसके बाद आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा जिसके बाद वेरीफाई करके आपको पैसे दिए जाएंगे
Bihar Diesel Anudan 2024-25: डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश
- किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
- डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 26-07-2024 से 30-10-2024 तक का हीं मान्य होगा |
- डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें |
- आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
- “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “स्वयं + बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
Bihar Diesel Anudan Yojana किसान इन बातो का रखे ध्यान
- खरीफ फसलों के डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ डीजल सब्सिडी दी जाएगी।
- धान की बिचड़ा व जूट की फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़।
- खरीफ फसलों में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के तहत दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधों की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 प्रति एकड़।
- प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल सब्सिडी देय होगी।
- जो किसान दूसरे की जमीन (गैर रैयत) पर खेती करते हैं, उनकी पहचान संबंधित वार्ड सदस्य और कृषि समन्वयक द्वारा उन्हें प्रमाणित/सत्यापित करने के लिए की जाएगी।
- सत्यापन करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
- इस योजना के तहत केवल वही किसान आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल से सिंचाई कर रहे हैं।
- डीजल वास्तव में खरीद कर सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, इसकी जांच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा की जाएगी।
- अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमें किसान की 13 अंकों की पंजीकरण संख्या के अंतिम दस अंक अंकित हैं, मान्य होगा।
- इस योजना का लाभ केवल ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा।
- किसान आवेदन में आधार से जुड़े बैंक विवरणी ही डालें अन्यथा डीजल अनुदान की राशि अंतरित नहीं की जाएगी।
- आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
- “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “स्वयं+बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
Bihar Diesel Anudan Scheme 2024: Important Links
For Apply Online | Click Here |
Application Status | Click Here |
स्वय घोषणा प्रमाण पत्र | Click Here |
Kisan Registration | Click Here |
Forget Kisan Registration | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
- NPCI Aadhaar Seeding Online: फ्री में करें बैंक खाता में आधार Seeding ऑनलाइन शुरू
- Bihar MAVP Yojana 2024: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना आवेदन शुरू मिलेगा 15000
- My Aadhar Home Services Portal: आधार कार्ड बनाना हुआ, अब घर बैठे बनेगा आधार कार्ड और होगा सुधार, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- Aadhar Npci Link In Bank Account Online: घर बैठे ऑनलाइन होगा बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग New Link Active
- Sponsorship Yojana 2024: Sponsorship Scheme | इन बच्चो को मिलेगा 4 हजार हर महीने आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
- Bihar Film Promotion Policy 2024: फिल्म मेकर्स और सिनेमा प्रेमियों के लिए बढ़ावा
- Lakhpati Didi Yojana Online Apply 2024, Eligibility, Benefits & Documents
- Bihar Udyami Yojana 2024: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 ऑनलाइन आवेदन, यहां से करें आवेदन
- Ration Card Se Ayushman Card Kaise Banaye: राशन कार्ड से Ayushman Card फिर से शुरू, ऐसे बनाएं ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड फ्री में
- PM Kisan 18th Installment 2024: जाने कब आयेगा PM किसान 18वीं क़िस्त, कैसे कर पाएंगे ऑनलाइन स्टेटस चेक
- Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana 2024: राज्य सरकार बहन बेटी को हर महीने देगी 1000 रूपये, ऐसे करें आवेदन