Bihar Free Divyang Tricycle Yojana 2022 | बिहार के इन 10 हजार दिव्यांग को फ्री ट्राई साइकिल वितरण |

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana 2022 | फ्री ट्राई साइकिल वितरण | ट्राई साइकिल वितरण | दिव्यांग पोर्टल | विकलांग साइकिल योजना | विकलांग साइकिल योजना bihar | ट्राई साइकिल price | दिव्यांग मोटर ट्राई साइकिल वितरण कब तक होगा | viklang cycle online | दिव्यांग मोटर ट्राई साइकिल वितरण कब तक होगा | विकलांग ट्राई साइकिल बैटरी वाली | विकलांग साइकिल बैटरी वाली price | Bihar Free Divyang Tricycle Yojana

Bihar Divyang Battery Cycle Yojana 2022:- बिहार सरकार के तरफ से अभी अभी अपडेट निकल कर आई हुई है कि बिहार में लगभग 10,000 दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल दिया जाएगा जिसके लिए दिव्यांग आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और इन्हें फ्री में ट्राईसाईकिल यानि की बैटरी चलित साइकिल का वितरण किया जाएगा. आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम सब जानेंगे की फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना क्या है?

इसको लेने के लिए योग्यता क्या रखे गए हैं? किस तरह से फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और किस तरह से आपको फ्री में ट्राईसाईकिल दिए जाएंगे. सभी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं..

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Yojana Overviews

Post Date23-06-2022
Post TypeBihar Free Divyang Tricycle Yojana (बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना)
Scheme NameBihar Free Divyang Tricycle Yojana (बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना)
DepartmentsSocial Welfare Department – Government of Bihar
Benefitलगभग 10,000 दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल दिया जाएगा
Apply ModeOnline
Online Start08-07-2022
Who Can Apply?60% दिव्यांगगता रखने वाले स्नातक और आगे के पढाई और रोजगार करने वाले दिव्यांग
उद्देश्यदिव्यांग जनों को आर्थिक सहायक मिलेगी
Official Websitehttp://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx
Age Limit18 Years Above

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana kya hai | विकलांग साइकिल योजना bihar क्या है?

जैसे की हम और आप जानते हैं कि जो भी दिव्यांग होते हैं जो किसी न किसी अंग से अपाहिज होते हैं तो उनको घर से पढ़ाई करने या फिर रोजगार करने जाने में बहुत सारे दिकतो का सामना करना पड़ता है? इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में कैबिनेट में डिसीजन लिया गया है कि बिहार के 10,000 दिव्यांग विद्यार्थियों और रोजगार करने वाले दिव्यांग को फ्री में ट्राईसाईकिल दिए जाएंगे. जिससे वह रोजगार पर या फिर कॉलेज जा सकेंगे। इस योजना की शुरुआत बहुत ही पहले ही की गई थी. इस योजना के तहत 60% दिव्यांगगता रखने वाले स्नातक और आगे के पढाई और रोजगार करने वाले दिव्यांग को जिनका कॉलेज और रोजगार स्थल 3 किलोमीटर से दूर हो उन्हें फ्री में Divyang Tricycle दिए जायेगे. इस योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदकों का चुनाव किया जायेगा

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Eligibility | बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना योग्यता

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होने के साथ दिव्यांग होना चाहिए

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

स्नातक, आगे के पढाई कर रहे या रोजगार करने वाले दिव्यांग इस योजना के पात्र होंगे

60% से ज्यादा चलंत दिव्यांगता प्रमाण पत्र रखने वालो दिव्यांग को इस योजना का लाभ मिलेगा

जिन विकलांग आवेदक का कॉलेज या रोजगार स्थल से आवास 3 किलोमीटर से दूर है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा

आवेदक का चयन पहेल आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Document Required | बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना कागजात

जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करें (केवल पीडीएफ फाइल)

शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाणपत्र अपलोड करें (केवल .pdf फ़ाइल)

आवासीय प्रमाणपत्र अपलोड करें (केवल पीडीएफ फाइल)

आय प्रमाणपत्र अपलोड करें (केवल पीडीएफ फाइल)

पहचान पत्र अपलोड करें (कॉलेज/विश्वविद्यालय परिसर/रोजगार का स्थान) (.pdf फ़ाइल केवल)

आवेदक फोटो

आवेदक सिग्नेचर

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Online Apply | बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Social Welfare Department – Government of Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

अब दिए गए बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के आप्शन पर क्लिक करे

अब Click Here to Register के आप्शन पर क्लिक करे मांगे गए सभी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करे

उसके बाद लॉग इन करके आवेदक की सभी जानकारी भरे और मांगे गए सभी कागजात को अपलोड करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे..

  • Step 1:- Registration
  • Step 2:- Personal Details
  • Step 3:- Upload Photo & Signature
  • Step 4:- Upload Documents
  • Step 5:- Finalise and submit application

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Selection Process | बिहार फ्री दिव्यांग ट्राई साइकिल योजना चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले आवेदकों का पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जायेगा. चयन किये गए सभी आवेदकों को डीएम के अध्यक्षता में कैंप लगा कर फ्री ट्राई साइकिल का बितरण किया जायेगा.

Bihar Free Divyang Tricycle Yojana Links

Online Registration Reg || Login (Link Activate)
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “Bihar Free Divyang Tricycle Yojana 2022 | बिहार के इन 10 हजार दिव्यांग को फ्री ट्राई साइकिल वितरण |”

Leave a Comment