Bihar Gobar Gas Yojana 2024: बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा गोबर/बायो गैस संयत्र स्थापित 2024-25 की शुरुआत की गई है जिस योजना के तहत लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. इस योजना के तहत Bihar Gobar Gas Yojana 2024 स्थापना हेतु आवेदन के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है।
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: तो अगर आप भी बिहार गोबर गैस योजना के बारे में जानना चाहते हैं, कि इस योजना के साथ आपको क्या लाभ मिलेगा किनका नाम मिलेगा आखिरी योजना किस लिए चलाया गया है Bihar Gobar Gas Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है |
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: Overviews
Post Type | Govt. Scheme/ सरकारी योजना |
Name of Scheme | गोबर/बायो गैस संयत्र स्थापित 2024-25 |
Departments | बिहार सरकार कृषि विभाग |
Years | 2024-25 |
Online Application Start | Started |
Mode of Application | Online |
Official Website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
Bihar Gobar Gas Yojana Kya Hai? ( बिहार गोबर गैस योजना क्या है? )
बिहार गोबर गैस योजना 2024 के अंतर्गत दीनबन्धु मॉडल के अनुसार गोबर/बायोगैस का निर्माण करवाया जाएगा। इस योजना के तहत गोबर/बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसमें उत्पादित गैस में मुख्यतः मीथेन होगी, जो एक ज्वलनशील गैस है, और इसका उपयोग घर के कामों में जैसे खाना बनाने, रोशनी करने, तथा अन्य कृषि संबंधित उपकरणों के संचालन में किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया के दौरान अवशेष के रूप में स्लरी प्राप्त होगी, जिससे 25-30 दिनों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा सकता है। एक दो घनमीटर का बायोगैस संयंत्र एक महीने में लगभग 1.5 से 2 एलपीजी सिलेंडर के बराबर गैस उत्पन्न कर सकता है।
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: Important Dates
Event | Dates |
Online Start Date | Already Started |
Online Last Date | Available Soon |
Mode of Application | Online |
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: Benefits (मिलने वाले लाभ)
बिहार गोबर गैस योजना के तहत सरकार के तरफ से लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ को लेकर अगर पैसे की बात करे तो कुल मिलाकर 22,500 रूपये दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |
मॉडल | क्षमता | अनुमानित लागत मूल्य (रूपये में) | अनुदान भुगतान प्रति इकाई (रूपये में) |
दीनबंधु | 02 घनमीटर | 42,000 | लागत मूल्य का 50 प्रतिशत या 21,000 (दोनों में से जो कम हो 0) + 15,00 (टर्न -की राशी), कुल 22,500 |
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: Eligibility (किन्हें मिलेगा लाभ)
- योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो खेती कर रहे हैं और जिनके पास पशुधन है।
- एक परिवार से केवल एक किसान/आवेदक ही गोबर/बायोगैस इकाई हेतु अधिकतम एक इकाई के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता है।
- गोबर/बायोगैस इकाई स्थापना के लिए दिनबन्धु मॉडल अपनाया जाएगा जिसके लिए कम से कम 10’x12′ निजी भूमि उपलब्ध हो।
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: अनुदान भुगतान की प्रक्रिया
- स्वीकृति पत्र में किसानो को देय अनुदान भुगतान की प्रक्रिया का विस्तृत उल्लेख किया गया है |
- लाभार्थी किसान द्वारा गोबर /बायो गैस इकाई का निर्माण स्वीकृति पत्र प्राप्त होने से 40 दिन के अन्दर गोबर/ बायो गैस उत्पादन होने के उपरांत अनुसूची-04 में खाता संख्या सहित अनुदान दावा कृषि समन्वयक को समर्पित किया जायेगा |
- अनुसूची -04 म अनुदान दावा प्राप्त होने के 03 दिनों के अन्दर कृषि समन्वयक अनुसूची -05 में अनुदान दावे का सत्यापन कर ऑनलाइन आवेदन करेगे |
- जिला कृषि पदाधिकारी अनुसूची – 04 एवं अनुसूची – 05 प्राप्त होने पर सहायक निदेषक (कृषि अभियंत्रण) से सत्यापन करवाते हुए प्राप्त जाँच प्रतिवेदन एवं अनुषंसा के आधार पर 10 दिनों के अंदर अनुदान भुगतान की कार्रवाई करना पूर्ण करेंगें तथा भुगतान उपरांत लाभुक की विवरणी DBT Portal पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिष्चित करेंगें
- अनुदान दावा स्वीकृति पत्र के निर्गत तिथि से 25 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं निर्गत तिथि से 40 दिनों के अंदर गोबर / बायो गैस उत्पादन करने के पश्चात् करना अनिवार्य होगा। अनुदान दावा का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष 2024-25 के मार्च -25 के द्वितीय सप्ताह तक ही किया जा सकेगा। वित्तीय वर्ष समाप्ति के पश्चात् गोबर / बायो गैस इकाई अनुदान दावा राषि का भुगतान नहीं किया जायेगा ।
- गोबर / बायो गैस इकाई का अनुदान भुगतान राशि D. B. T. (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभान्वित किसान के खाते में जमा करने का निदेष है, जिसका पूर्णतः अनुपालन किया जाय ।
- किसानों को राजी करने, योजना को प्रचारित करने तथा संयंत्र स्थापना में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए टर्न – की (बायो गैस संयंत्र से निर्धारित मात्रा में गैस निकलने के उपरांत) के आधार पर एन०जी०ओ० अथवा कम्पनी प्रतिनिधि को अलग से 1500.00 रू० प्रति संयंत्र (टर्न की राषि ) प्रोत्साहन राषि किसान से अनुसूची -09 में संतुष्टि प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत राषि का भुगतान डी. बी. टी. द्वारा किया जायेगा ।
- अनुदान हेतु गोबर पर व्यय की गई राषि सम्मिलित नहीं होगी ।
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: योजना की मुख्य जानकारी
- मॉडल, क्षमता, अनुमानित लागत एवं अनुदान
- मॉडल: दीनबंधु
- क्षमता: 02 घनमीटर
- अनुमानित लागत मूल्य: 42,000 रुपये
- अनुदान भुगतान प्रति इकाई: लागत मूल्य का 50% या 21,000 रुपये (जो भी कम हो) + 1,500 रुपये (टर्न-की राशि), कुल 22,500 रुपये
Bihar Gobar Gas Yojana 2024 Online Apply Kaise Kare?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा.
- वहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन सेवाएं का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आव आपके सामने गोबर/बायो गैस संयंत्र स्थापित 2024-25 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- जहाँ आपको अपना किसान रेजिस्ट्रैशन नंबर डालकर Search पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Bihar Gobar Gas Yojana 2024: Important Links
For Apply Online | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: bihar kharif fasal bima 2024, किसानो को मिलेगा 20,000 रुपया (अंतिम तिथि बढ़ गई)
- Bihar Pre Exam Training Scheme 2024: प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना 2024 मिलेगा ₹3000 की प्रोत्साहन राशि
- Bihar Jamin Survey Online Form 2024: Bihar Land Survey Apply Online न्यू लिंक जारी ऐसे करे आवेदन
- Bihar Dhan Adhiprapti 2024-25: धान अधिप्राप्ति 2024-25 ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Labour Card All Schemes Apply Online 2024- लेबर कार्ड धारकों को मिलने वाले सभी योजनाओं के लाभ, अब एक ही पोर्टल से ऑनलाइन करे
- PM Kisan 19th Installment Date: जाने कब होगी 19वीं किस्त के ₹2000 की राशि जारी, ऐसे करें बेनिफिशियरी स्टेटस चेक
- Pm Internship Yojana पीएम इंटर्नशिप योजना, इंटर्नशिप के साथ 5000 रुपये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
- Ayushman Bharat Senior Citizens Yojana : PMJAY : आयुष्मान भारत में “आयुष्मान वय वंदना” कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी
- PM Kisan Online Registration 2024 | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online शुरू, करें रजिस्ट्रेशन मिलेगा ₹6000 की सीधे लाभ
- Pm Awas Yojana New List 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट 2024-25 जारी, ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक
- Aadhar Supervisor Exam Registration: NSEIT Exam Apply Online, Syllabus & Fee & Full Details
- Pm Vishwakarma Yojana Status Check 2024: Pm Vishwakarma Yojana Application Status Check Online | Direct Link
- Bihar Board Free Coaching Scheme 2024: JEE/NEET के लिए मुफ्त कोचिंग के साथ ₹1000 की छात्रवृत्ति के