Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: बिहार न्याय मित्र बंपर भर्ती 2024, इस दिन से ऑनलाइन शुरू

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: पंचायती राज विभाग की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस अपडेट के अनुसार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत न्याय मित्र के 2230 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है कि इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है और उनके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है। साथ ही इन पदों पर भर्ती किस तरह से की जाएगी, इसकी भी जानकारी सामने आ गई है.

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: तो अगर आप भी बिहार न्याय मित्र के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कब से शुरू होंगे। साथ ही आपका चयन कैसे होगा। इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। अगर आप भी न्याय मित्र बनना चाहते हैं तो आप कैसे बन सकते है इसकी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024 Overviews-

Post TypeLatest Jobs
Post NameNayaya Mitra ( न्याय मित्र )
Total Post2,230
Departmentsपंचायती राज विभाग, बिहार सरकार
Official Websitestate.bihar.gov.in
Apply ModeUpdate Soon
Apply OpenRead Artical..
Apply Close DateRead Artical..

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024Nayaya Mitra & Khachari Sachiv

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी में दो अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें न्याय मित्र और कचहरी सचिव के पद को रखा गया है. राज्य के 8,056 ग्राम कचहरियों में से न्याय मित्र के 5,826 पद ही कार्यरत हैं. जिसमें से 2,230 पद रिक्त हैं. जबकि कचहरी सचिव के 6,656 पद भरे हुए हैं और 1,400 पद रिक्त हैं. कहा गया है कि दोनों पदों पर 2 महीने के अंदर भर्ती कर ली जाएगी. जिसमें न्याय मित्र के पद पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी.

दोस्तों, हाला की पंचायती राज विभाग के द्वारा दो अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है लेकिन इस पोस्ट में केवल आपको Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024 के बारे में जानकारी देने वाले हैं भी तो अगर आप भी न्याय मित्र बनना चाहते हैं तो आप कैसे बन सकते हैं इसके लिए योग्यता का होनी चाहिए साथ ही साथ इसके लिए आवेदन कब शुरू किया जाएंगे.

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: Post Details

Post NameTotal Post
न्याय मित्र2230
जिलान्याय मित्रजिलान्याय मित्र
अररिया75मधेपुरा19
अरवल39मधुबनी147
औरंगाबाद18मुंगेर01
मुजफ्फरपुर158नालंदा158
बांका36नवादा70
बेगुसराय53प. चंपारण60
भागलपुर69पटना75
भोजपुर74पूर्वी चंपारण106
बक्सर24पूर्णिया40
दरभंगा34रोहतास81
गया89समस्तीपुर112
गोपालगंज78सारण79
जमुई24शेखपुरा15
जहानाबाद48शिवहर20
कटिहार73सीतामढ़ी94
खगड़िया21सीवान73
किशनगंज47सुपौल65
लखीसराय40वैशाली94

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: भर्ती कब और कैसे होगी

अगर बात करें कि यह भर्ती कब तक होगी तो विभाग के द्वारा निर्देश दिया किया है कि इन पदों पर भर्ती 2 महीने के भीतर लिए जा सकते हैं. मतलब की इन पदों पर भर्ती 2 महीने के अंदर आवेदन शुरू किया जा सकते हैं. जैसे ही इस भर्ती से जुड़ी कोई भी ऑफिशल नोटिस या जानकारी निकलकर आते हैं तो आपको बताने की पूरी कोशिश की जाएगी.

अगर बात करें कि यह भर्ती कैसे होगी तो देखिए विभाग के द्वारा अभी इन पदों पर भर्ती कैसे लिया जाएंगे इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जैसे ही इससे जुड़ी कोई भी जानकारी निकाल कर आती है तो आपको अपडेट कर दी जाएगी.

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: Education Qualification

क्र.सं.अर्हतानिवासप्राप्त शैक्षणिक योग्यता
1न्याय मित्र भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के सम्बन्धित जिला का निवासी होकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम विधि स्नातक डिग्री

उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, इसलिए आप को लाइक शेयर और आपकी मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट सेक्शन आपके लिए खुला हुआ है.

Bihar Gram Kachhari Nayaya Mitra Vacancy 2024: Important Links

Home PageClick Here
Check Paper NoticeClick Here
Bihar Shiksha Sevak Bharti 2024Click Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here

Read Also:-

Leave a Comment