Bihar Income Certificate Less Than 70000 Online Apply: नमस्कार दोस्तों, आप में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें विभिन्न योजनाओं या छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए कम से कम वार्षिक आय का आय प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक होता है। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण कम वार्षिक आय सर्टिफिकेट बनाने में काफी दिक्कत आती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको 1 लाख से कम वार्षिक आय प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताने जा रहे हैं।
Bihar Income Certificate Less Than 70000: 70 हजार से कम वार्षिक आय रुपए से कम वाला आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो इसे कैसे बनवाएं इससे जुड़ी सारी जानकारी हमने नीचे विस्तार से उपलब्ध कराई है। जैसे कम से कम वार्षिक आय वाला प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और अनुमोदन कैसे प्राप्त करें। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और उसके बाद ही अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
Bihar Income Certificate Less Than 70000 Online Apply: Overviews
Post Type | Bihar Income Certificate Less Than 1 Lakh Online Apply: Bihar Income Certificate Less Than 70000 Online Apply: 70 हजार से कम वार्षिक आय वाला आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं? |
Certificate Name | Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) |
Departments | सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार |
Charges | Free Of Cost |
Apply By | Service Plus Bihar Portal |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Apply Mode | Online |
Maximum Limit | Less Than 70,000 |
Process Duration | 10 Days |
Short Information | Bihar Income Certificate 70000 Online Apply: नमस्कार दोस्तों, आप में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें विभिन्न योजनाओं या छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए कम से कम वार्षिक आय का आय प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक होता है। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण कम वार्षिक आय सर्टिफिकेट बनाने में काफी दिक्कत आती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको 1 लाख से कम वार्षिक आय प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताने जा रहे हैं। |
Bihar Income Certificate kya hai?
Bihar Income Certificate Less Than 70000: बिहार आय प्रमाण पत्र एक दस्तावेज़ है जो बिहार राज्य में निवास करने वाले व्यक्ति की आय की सत्यता करता है। इस प्रमाण पत्र को विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों के लिए आवश्यकता होती है, जैसे कि छात्रवृत्ति, आवास योजनाएं, योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता, और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए। इस प्रमाण पत्र की मदद से सरकारी निकायों को व्यक्ति की आर्थिक स्थिति की समझ मिलती है और वह उसे सही सरकारी योजनाओं और लाभों का लाभ उठाने में मदद कर सकते हैं।
कम वार्षिक आय प्रमाण पत्र क्यों है जरूरी?
Bihar Income Certificate Less Than 70000: कई बार कई योजनाओं के साथ-साथ कई छात्रवृत्तियों के लिए न्यूनतम वार्षिक आय वाले आय प्रमाण पत्र की मांग की जाती है। जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सरकारी योजनाओं के साथ-साथ छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जा सके .इसके साथ ही सरकारी नौकरी और स्कूल , कॉलेज में दाखिले में आरक्षण के लिए भी आय प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप भी न्यूनतम वार्षिक आय प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि न्यूनतम वार्षिक आय प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं।
Documents Required for Bihar Income Certificate Less Than 70000
Bihar Income Certificate Less Than 70000: कम से कम वार्षिक आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होनी चाहिए. सभी दस्तावेज की सूची नीचे निम्नलिखित रूप से बताई गई है. अगर आपको भी कम से काम आए वाला प्रमाण पत्र बनवाना है तो आप इन सभी डॉक्यूमेंट को सबसे पहले तैयार करवा लें उसके बाद ही आवेदन करें आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है
- आवेदक की फोटो
- आवेदक का पते का प्रमाण पत्र (जैसे कि आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस / बैंक खाता पासबुक / किराया समझौता / बिजली बिल अन्य)
- आवेदक का आईडेंटिटी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / वाहन चालक लाइसेंस आदि
- ईमेल आईडी
- वार्ड नंबर आदि
- अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से घोषणा पत्र (Affidavit)
- आवेदक का आवेदक के परिवार में किसी भी व्यक्ति सरकारी/निजी नौकरी में नहीं , इसका घोषणा पत्र
- BPL सूची में नाम का छायाप्रति
- एक वर्ष का बैंक पासबुक Statement
Bihar Income Certificate Less Than 70000 Apply Online
Bihar Income Certificate Less Than 70000: ऑनलाइन आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर तैयार करें. दस्तावेज तैयार करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं. कम से कम वार्षिक वाला आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारी को जरुर पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें
आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के सर्विसप्लस के पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा
पोर्टल के होम पेज पर आपको सामान्य प्रशासन विभाग का एक ऑप्शन मिलेगा जिस वक्त लिक करेंगे तो आपको जो है तीनों सर्टिफिकेट अप्लाई करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आय प्रमाण पत्र आवेदन वाले बटन पर क्लिक करें
ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट तीन लेवल पर बनता है। पहले RO Level पर बनवाना पड़ता है, फिर SDO Level पर और फिर DM Level पर आप प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, आप सबसे पहले RO Level लेवल का चयन कर सकते हैं
प्रमाण-पत्र का निर्गमन के बटन पर क्लीक करने पर तिन आप्शन आएगा जैसे की अंचल स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर और जिला स्तर पर. सबसे पहले अंचल स्तर पर पर क्लिक करे.
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र जिसमे मांगे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरे और दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करे.
अब जैसे ही Proceed के बटन पर क्लीक करेगे तो आपके सामने फॉर्म का Previews शो होगा. आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार जाच कर ले और दिए गए Attach Annexure के बटन पर क्लीक कर
जैसे ही Attach Annexure के बटन पर क्लीक करेगे तो अब आपके डाक्यूमेंट्स अपलोड करके के लिए कहा जायेगा. मांगे गए डाक्यूमेंट्स उपलोड कर Save Annexure के बटन पर क्लीक करे
अब जैसे हि Save Annexure के बटन पर क्लीक करते है तो फिर से फॉर्म का Previews दिखेगा अब Submit के बटन पर क्लीक करे
अब आपके एक पावती मिलेगा. आय प्रमाण पत्र बनाने का कार्यदिवस 10 दिनों का होता है. 10 दिन के अन्दर आपका निवास प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र जारी कर दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है
Note– ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज को लेकर आप अपने हल्का राजस्व कर्मचारी/ आरटीपीएस काउंटर पेपर जरुर विजिट करें
सर्टिफिकेट जनरेट हो जाने के बाद आप वहीं से डाउनलोड भी कर सकते हैं और आप अपनी स्थिति समय-समय पर पोर्टल पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक भी कर सकते हैं.
Bihar Income Certificate Less Than 70000: Important Links
Download Certificate | Click Here |
Application Status | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
Bihar Income Certificate Less Than 70000 Online Apply: 70 हजार से कम वार्षिक आय वाला आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं?
इन्हें भी देखें:-
- Lakhpati Didi Yojana Online Apply 2024, Eligibility, Benefits & Documents
- Bihar 2 lakh Scheme Apply Online 2024: Bihar Laghu Udyami Yojna 2024, बिहार ₹2 लाख योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें आवेदन
- UP Khet Suraksha Yojana 2024: Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana 2024, Eligibility, Benefits
- E Shram Card Registration 2024: E Shram Card Online Apply 2024 – Self Registration, Documents & Download @eshram.gov.in
- Bihar Beej Anudan Online 2024: Bihar Beej Anudan Yojana 2024, Eligibility, Apply Online
- Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna 2024 | How To Apply Vridhjan Pension Yojna 2024 | ऐसे करें आवेदन मिलेगा ₹400 प्रति माह
- Bihar Viklang Pension Yojana 2024: Eligibility, Benefits, Apply Kaise Karen, Details Information
- Bihar Laghu Udyami Yojana Online 2024: Bihar 2 lakh Scheme Apply Online: बिहार लघु उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024: बिहार इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सरकार देगी 75% तक अनुदान, देखें पूरी जानकारी
- Bihar Parivarik Labh Yojana 2024: Bihar Parivarik Labh Yojana Online Apply, Eligibility, Benefits
- Bihar Sauchalay Anudan Yojana 2024: Bihar Toilet Subsidy Online: बिहार शौचालय निर्माण योजना मिलेगा ₹12000 की सहायता राशि
- PM Kisan 16th Installment Date: पीएम किसान अब ₹6000 के बदले ₹9000 सूचना जारी, इस दिन आएगी पीएम किसान16वी किस्त
- Bihar Labour Card All Schemes Apply Online 2024- लेबर कार्ड धारकों को मिलने वाले सभी योजनाओं के लाभ, अब एक ही पोर्टल से ऑनलाइन करे
- Bihar Ration Card Online Apply 2024: Bihar Ration Card Kaise Banaye 2024, Only 15 Days
- Bihar Integrated Bed Admission 2024: Bihar 4 year integrated B.ed Online Form 2024,ऑनलाइन आवेदन
- Bihar All District Vikas Mitra Vacancy : बिहार के सभी जिलों में विकास मित्रों की भर्ती की जानकारी ऑनलाइन चेक करें?