Bihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू कर दिये गये हैं. जो जमीन मालिक अपनी जमीन बेचना चाहते हैं उन्हें अब इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया शुरू होने से कई जमीनों की रजिस्ट्री अचानक बंद हो गई है. इस नये नियम से सभी जमीन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है.
सरकार के नए नियम के मुताबिक अब सभी जमीन मालिकों को अपनी जमीन की जमाबंदी अपने नाम करानी होगी. अगर आपके दादा, परदादा या आपके पिता के नाम पर जमीन है तो आपको उसे अपने नाम पर जमाबंदी/ होल्डिंग करवाना होगा. इसके बाद ही आप उसे जमीन बेच सकेंगे. जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Bihar Jamin Registry New Rules 2024: Overviews
Name | Bihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नये नियम लागू, अब ऐसे होगी रजिस्ट्री नोटिस जारी |
Post Type | GOVT New Rules |
Rules Name | Bihar Jamin Registry |
Departments | राजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार |
Official Website | https://biharbhumi.bihar.gov.in |
Apply Mode | Online/Offline |
Short Info.. | Bihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू कर दिये गये हैं. जो जमीन मालिक अपनी जमीन बेचना चाहते हैं उन्हें अब इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया शुरू होने से कई जमीनों की रजिस्ट्री अचानक बंद हो गई है. इस नये नियम से सभी जमीन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है. |
Bihar Jamin Registry New Rules 2024
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक आप अपने जमीन का रजिस्ट्री दादा परदादा के नाम से होने की बावजूद भी वंशावली के आधार पर कर पाते थे. लेकिन जमीन रजिस्ट्री नई नियम के तहत अब आपको अपनी दादा पर दादा की जमीन बिना अपने नाम पर जमाबंदी/ होल्डिंग रजिस्ट्री कराये जमीन बेचने का अधिकार नहीं मिलेगा.
वैसे जमीन धारकों को सबसे पहले जमीन की जमाबंदी और होल्डिंग अपने नाम पर करवानी होगी उसके बाद ही वह जमीन को बेच पाएंगे. अपनी जमीन बेचने से पहले उन्हें अपनी जमीन की जमाबंदी/होल्डिंग अपने नाम करानी होगी. अपनी जमीन को अपने नाम पर जमाबंदी/होल्डिंग करने के लिए क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।
बिहार जमीन रजिस्ट्री नया नियम
भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन व
विक्रय कर सकते हैं जिनके स्वयं के नाम से जमाबंदी / होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंव
संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां / होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं,
पूर्वजों का जमीन ऐसे कारण अपने नाम जमाबंदी/ होल्डिंग
Bihar Jamin Registry New Rules 2024: पूर्वजों का जमीन अपने नाम से जमाबंदी/ होल्डिंग करने के लिए राजस्व भूमि सुधार विभागबिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी अंचलों के हलकों मेंविशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को किया जा रहा है। विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अधतनीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा एबिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन कि जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अधतनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार नोटिस जारी
Bihar Jamin Registry New Rules 2024: भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन व विक्रय कर सकते हैं जिनके स्वयं के नाम से जमाबंदी / होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंव संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां / होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं,
उनकी सहूलियत लिए राज्य के सभी अंचलों के सभी हल्कों में विशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को किया जा रहा है।विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अधतनीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा ए बिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन कि जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अधतनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Bihar Jamin Registry New Rules 2024: इसलिए लगाई गई नया नियम
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक आप अपने जमीन का रजिस्ट्री दादा परदादा के नाम से होने की बावजूद भी वंशावली के आधार पर कर पाते थे.. ऐसे में भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया है. इससे भूमि विवाद को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ गयी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी जमीन मालिकों के लिए यह फैसला लिया गया है.
Bihar Jamin Registry New Rules 2024: Important Links
Home Page | Click Here |
For Check Official Notice | Click Here |
Operator ID Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Twiiter | Click Here |
Click Here |
Read Also-
- Bihar Mukhyamantri Jan Arogya Yojana: मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लागू, बिना लिस्ट मिलेगा ₹5 लाख का आयुष्मान कार्ड, ऐसे करें आवेदन
- Bihar Udyami Yojana 2024 Online Apply: Mukhyamantri Udyami Yojana 2024, Eligibility, Benefits
- Bihar STET 2024 Online Form, बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2024 (Re-Open)
- PM Kisan 16th Installment Date: आ गया पीएम किसान का पैसा 75 लाख किसानों को मिला सीधे लाभ
- Bihar Laghu Udyami Yojana Selection List 2024: बिहार लघु उद्यमी योजना प्रतीक्षा सूची जारी
- My Aadhar Documents Update: मुफ्त में आधार कार्ड में अपडेट शुरू, फ्री में करें आधार डॉक्यूमेंट अपडेट
- Bihar Poultry Farm Yojana 2024- Bihar Murgi Palan Yojana Online Apply 2024, Benefits, Eligibility, Apply Started
- Bihar Bakari Palan Yojna 2024: Bihar Bakari Palan Yojna 2024 Apply Online मिलेगा सभी को तीन-तीन बकरी
- Mukhymantri Jan Arogya Yojana 2024: Bihar Ration Card Free ilaj Yojana 2024, सभी राशन कार्ड धारको को मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024: इंटर पास छात्रों को मिलेगा ₹1000 बेरोजगारी भत्ता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
- Bihar Free Electricity Connection- Bihar Mukhyamantri Free Electricity Connection Yojana 2024, Benefits, Eligibility
- PM Surya Ghar Yojana Online Apply 2024: PM Surya Ghar Scheme 2024, Benefits, Eligibility