Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025-25: बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025: ऐसे किसान जो बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत लाभ चाहते हैं तो आपको बता दे की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दिया है, जिसको लेकर बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है, अगर आप इसका लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन कर ले.

दोस्तों, Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025 के तहत किनको लाभ दिया जाता है, इस योजना के तहत कितना और कैसे लाभ दिया जाता है तथा आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे, लाभ क्या मिलेगा, इसके साथ-साथ इस योजना से जुडी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है.

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025: Overviews

Post TypeSarkari Yojana/सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2025
Departmentsबिहार सरकार कृषि विभाग
कितने राशि का प्रावधान है ?200 करोड़ की राशि का 
कितने जिलों के लिए ?पटना सहित एक दर्जन से अधिक जिलों मे 
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Krishi Input Anudan Yojana Official Notice 2025

सितम्बर, 2024 में हुई वर्षापात से गंगा तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के फलस्वरूप बाढ़ से क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ किसानों के बैंक खाते में।

  • बाढ़ से प्रभावित पंचायतों के वैसे किसान/किसान परिवार, जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑन-लाईन आवेदन कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • · बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा

Bihar Krishi Input Anudan Yojana Online Apply Last Date

EventsDates
Notification Released Date06 October 2024
Application Start Date06 October 2024
Application Last Date10 January 2025
Application ModeOnline

Bihar Krishi Input Anudan Yojana Benefits 2025 (क्या मिलेगा लाभ )

  • वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  • सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  • शाश्वत/बहुवर्षीय फसल के लिए 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा।
  • कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है।

Bihar Krishi Input Anudan Yojana Documents 2025

  1. आधार संख्या
  2. फोन नंबर (आधार से लिंक)
  3. बैंक खाता (आधार से लिंक)
  4. अद्यतन वर्ष 
  5. स्व-घोषणा पत्र
  6. फोटो
  1. आधार संख्या
  2. फोन नंबर (आधार से लिंक)
  3. बैंक खाता (आधार से लिंक)
  4. स्व-घोषणा पत्र
  5. फोटो

बिहार कृषि इनपुट अनुदान फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले bihar के कृषि विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा

ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के बाद आपको कृषि इनपुट अनुदान -2024 के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा

जिस पर आपको क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search करना है.

अब मांगे गए सभी जानकारी के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलोड करके फॉर्म को Submit करना होगा

इसके बाद आपके द्वारा दी गई खाते में कृषि इनपुट अनुदान का पैसा भेज दिया जायेगा

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2025: Important Links

Online Apply LinkClick Here
Check Application StatusClick Here
Panchayat List PDFClick Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.

Leave a Comment