Bihar Labour Card Download Kaise Kare 2022 | बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन | भवन निर्माण श्रमिको का लेबर कार्ड

Bihar Labour Card Download Kaise Kare 2022:- Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board के द्वारा भवन निर्माण में लगे श्रमिकों का लेबर कार्ड जारी किया जाता है। इन सभी श्रमिक कार्ड धारकों को समय-समय पर अच्छा लाभ भी दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी भवन निर्माण से जुड़े मजदूर हैं और आपका बिहार लेबर कार्ड बिहार में बना हुआ है तो आप घर बैठे उस लेबर कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

Bihar Labour Card Download Online 2022:- इस आर्टिकल की मदद से आप न सिर्फ लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि अब आप पता लगा सकते हैं कि आपके घर में किसी का लेबर कार्ड बना है या नहीं। लेबर को डाउनलोड करने और उसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हमें नीचे बताएं

Post DateSarkari Yojana
Post TypeBihar Labour Card Download Kaise Kare 2022
Card NameLabor Card
DepartmentBihar Building & Other Construction Workers Welfare Board
Official WebsiteClick Here
Download ModeOnline
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefitsसभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना

Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board के द्वारा भवन निर्माण में लगे श्रमिकों का लेबर कार्ड जारी किया जाता है। इन सभी श्रमिक कार्ड धारकों को समय-समय पर अच्छा लाभ भी दिया जाता है. जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड और मजदूर कार्ड भी कहा जाता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बिहार भवन निर्माण से संबंधित श्रम करते हैं, जैसे कि राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी प्रकार का श्रम, वे सभी लोग मजदूरी के दायरे में आते हैं।

गरीब मजदूरों के विकास के लिए राज्य सरकारें बिहार एप्लीकेशन ऑनलाइन लेबर कार्ड बना रही हैं और विकसित कर रही हैं ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके. इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू की है। ऐसे में अगर आप भी भवन निर्माण से जुड़े मजदूर हैं और आपका बिहार लेबर कार्ड बिहार में बना हुआ है तो आप घर बैठे उस लेबर कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है

S. N.Works
1भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में सग्लन अकुशल कोटि के कामगार
2राजमिस्त्री
3राजमिस्त्री का हेल्पर
4बढई
5लोहार
6पेंटर
7भवन में बिजली एवं सग्लन कार्य करने वाला इलेक्ट्रीशियन
8भवन में फर्श/ फ्लोर टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक
9सेटरिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
10गेट ग्रील एवं बिल्डिंग का कार्य करने वाले
11कंक्रीट मिश्रण करने वाले/ कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढ़ोने वाले
12महिला कामगार जो सीमेंट मिक्स धोने का कार्य करती है
13रोलर चालक सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
14सड़क पुल बांध भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्र को चलाने वाले मजदूर
15बांध पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
16भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लंबर/ फिटर इत्यादि
17ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
18बिहार सरकार रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे और कुशल अस्थाई कामगार
19मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर) उपरोक्त सभी कार्य दृष्टआयुक्त है इसमें बढ़ोतरी हो सकती है
  • मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस
  • विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा
  • पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो
  • विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
  • मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा
  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो
  • पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा
  • नकद पुरस्कार :– न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:– वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,000/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

Bihar Labour Card Download करने के लिए सबसे पहले https://bocw.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

अब दिए गए Labour Registration के आप्शन पर क्लीक करने के बाद Views Registration Status के आप्शन पर क्लीक करे.

अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की रजिस्टर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर Show के आप्शन पर क्लीक करे

Show ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लेबर कार्ड धारी का सभी डिटेल्स आपके सामने ओपन होगा जिसको वेरीफाई कर ले और नीचे दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें और आप चाहे तो इसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं जो कि देखने में कुछ ऐसा होता है.

Bihar Labour Card List Check करने के लिए सबसे पहले के https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा

दिए गए Register Labour के आप्शन पर क्लीक करे और जिला, शहरी/ ग्रामीण, ब्लाक और पंचायत सेल्क्ट कर Search के आप्शन पर क्लिक करे

अब आके सामने आपके पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारियों का लिस्ट आएगा. उस लिस्ट में अपना नाम चेक करे.

Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 | बिहार लेबर कार्ड धारको के बच्चे को 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Labour Card DownloadClick Here
Bihar Labour Card ListClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment