Table of Contents
Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022:- दोस्तों अगर आप भी बिहार के निवासी है और भवन निर्माण से जुडी लेबर का काम करते है तो आपको Bihar Labour Registration जरुर करना चाहिए. बिहार सरकार lebour Card धारको को कई तरह के योजोनाओ की लाभ देती है. जिसमे सबसे प्रमुख है, पोशाक और चिकिस्त्सा सहयता राशी के रूप में हर साल 5000 रूपए खाते में भेजती है. साथ ही साथ और कई सारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है, साथ ही साथ बिहार लेबर कार्ड धारको के बच्चे को 25 हजार तक स्कालरशिप भी दी जाती है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और पोस्ट पोस्ट पढने के बाद आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करे
Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 Overviews
Article Name | Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 | बिहार लेबर कार्ड धारको के बच्चे को 25 हजार तक स्कालरशिप ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
Post Date | Bihar Labour Card Scholarship 2022 |
Post Type | Labor Card Registration Bihar Online |
Scheme Name | Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 | मजदूर नगद पुरुष्कार योजना बिहार |
Department | Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board |
Official Website | https://bocw.bihar.gov.in/ |
Apply Mode | Online |
Who Can Apply? | मजदुर के अधिकतम दो बच्चो को बिःर राज्य के अधीन संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |
Who is Eligible | Bihar Building Contraction Workers Sons/Doughtier |
Benefits | सभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
Short Info.. | Bihar Labor Card Family Scholarship Scheme 2022:- Friends, if you are also a resident of Bihar and do labor related to building construction, then you must do Bihar Labor Registration. The Bihar government gives the benefit of many types of Yojono to the Lebor Card holders. The most prominent of which, the dress and the chickery sends Rs 5000 to an account every year as an advisory amount. At the same time, the benefit of many other schemes is given, as well as a scholarship of up to 25 thousand is given to the child of Bihar Labor Card holders, whose complete information has been told through this post. If you like the post, then share it with your friends and after reading the post post, if you have any question in your mind, then comment in the comment section below. |
labour card Kya Hai Hindi
Lebour Card जैसे की नाम से पता चलता है की यह एक मजदुर कार्ड होता है, जिसे लेबर कार्ड के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदुर कार्ड भी कहा जाता है. यह कार्ड उनलोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करता हो वो सभी लोग लेबर के अंतगर्त आते है.
राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए labour card online apply bihar बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए बिहार या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू कर रखी है.
Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 Benefits
बिहार लेबर कार्ड छात्रवृत्ति 2022 इस योजना के तहत, Bihar Labour Card धारकों के बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत, लेबर कार्ड धारक के बच्चों को दो अलग -अलग प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है। जो लोग शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता और नकद पुरस्कार जानते हैं।
शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता:– इसके तहत अगर कोई निबंधित मजदुर एक वर्ष की सदस्यता प्राप्त कर लेता है तो उसके पुत्र या पुत्री को सरकारी आई.टी.आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु. 5000/- आई.टी.आई./आई.आई.एम तथा आदि जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस दी जाती है
नकद पुरस्कार:– इसके तहत अगर कोई निबंधित मजदुर एक वर्ष की सदस्यता प्राप्त कर लेता है तो मजदुर के अधिकतम दो बच्चो को बिःर राज्य के अधीन संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा
Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 आवेदन प्रक्रिया
Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लीक करे और लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करे
अब आपके सामने लेबर का सभी जानकारी दिखाई देगा. निचे आपको योजना का चयन करे का आप्शन दिखाई दे रहा होगा. योजना के बॉक्स से Cash Reward सलेक्ट करे ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है.
नोट- इस पोर्टल पर अभी लेबर कार्ड से सब्मंधित सभी योजना अभी अपडेट नही है. धीरे धीरे सभी योजना अपडेट हो जायेगा
Bihar Labour Card धारको को मिलने वाले योजना का नाम और लाभ
मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है. यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है
शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस
विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है
साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार
भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार. लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा
पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा. बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो
विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा
परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो
पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा
नकद पुरस्कार :– न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा
लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:– वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
Bihar Labour Card Onilne Apply कैसे करे?
Bihar Labour Card Family Scholarship Scheme 2022 Links
All Scheme Apply Link | Click Here |
Lebour Card List | Click Here |
Download Lebour Card | Click Here |
Application Status | Click Here |
Views Payment Status | Click Here |
Lebour Card Renewal | Click Here |
Old Workers Registration | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Laber Card scholarship scheme date expired