Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025: बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, जाने पूरी रिपोर्ट

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2025

Post TypeSarkari Yojana/ Govt Scheme/ सरकारी योजना
Scheme Nameबिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना
Departmentsबिहार श्रम संसाधन विभाग
Benefit2 lakh अनुदान
Apply ModeOnline
Years2025
Official Websitemwrd.bih.nic.in

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Kya Hai

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Benefits

Bihar Pravasi Majdur Durghatna Yojana 2024 Eligibility

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Important Documents

  • आयु का प्रमाण:- (वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
    आवास प्रामाण पत्र
  • गवाहों का नाम और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • म्रत्यु प्रमाण पत्र (म्रत्यु की स्तिथि में)
  • मृतक या आवेदक का बिहार राज्य के अधिवासी होने का प्रमाण (निवास प्रमाण पत्र)
  • प्रवासी मजदूर के पहचान हेतु प्रमाण (कार्य प्रमाण पत्र)
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र (सरकारी शल्य चिकित्सक)
  • बैंक पासबुक

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Apply Online

  • सबसे पहले service plus bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • अब दिए गए लिंक बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगे गए सभी जानकरी को स्टेप बाय स्टेप सही से भरे. अब Submit के बटन पर क्लीक करे.
  • अब मांगे गए सभी कागजात को स्कैन करके अपलोड करे और एप्लीकेशन फॉर्म को पुनह जाँच कर सबमिट कर दे. ज्यादा जानकरी के लिए निचे गए विडियो को जरुर देखे.
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद विभाग द्वरा जाच पड़ताल करके आपके कंडीशन के फलस्वरूप अनुदान आपके दारा दिए गए बैंक आकोउंत में सेंड कर दिया जाता है.
  • ज्यादा जानकरी किए लिए अंचल में सर्किल ऑफिसर से कांटेक्ट करे.

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana Important Links

For Apply OnlineClick Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.