Bihar Makhana Vikas Yojana 2024-25: बिहार मखाना विकास योजना 2024 में सरकार देगी 75% तक अनुदान, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के तरफ से एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम बिहार मखाना विकास योजना है इस योजना के अंतर्गत मखाना उत्पादन के लिए सरकार 75% तक अनुदान देती है इस योजना को लेकर एक नया नोटिस जारी किया गया है Bihar Makhana Vikas Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और आप मखाना का उत्पादन यानी की खेती करना चाहते हैं आप तो आपके लिए यह अच्छा मौका है आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं और इसके बारे में तमाम जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है. आप अपने संतुष्टि के लिए जारी किए गए नोटिस को भी पढ़ सकते हैं.

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024-25 (Overviews)

Post NameBihar Makhana Vikas Yojana 2024-25: बिहार मखाना विकास योजना 2024
में सरकार देगी 75% तक अनुदान, ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameबिहार मखाना विकास योजना 2024
Apply ModeOnline
Departmentबिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग
Official Websitehttps://horticulture.bihar.gov.in/
Benefitमखाना बीज पर 75% सब्सिडी
Official Notice16-03-2024
Short Info..Bihar Makhana Vikas Yojana 2024: बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के तरफ से एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम बिहार मखाना विकास योजना है इस योजना के अंतर्गत मखाना उत्पादन के लिए सरकार 75% तक अनुदान देती है इस योजना को लेकर एक नया नोटिस जारी किया गया है Bihar Makhana Vikas Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.

Bihar Makhana Vikas Yojana Kya Hai ?

Bihar Makhana Vikas Yojana Kya Hai: बिहार मखाना विकास योजना के अंतर्गत बिहार में मखानो के उत्पादन और उपच को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार मखाना के उच्च प्रजाति के बीज पर प्रत्यक्षण अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को अधिक लाभ हो, इसके लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग की ओर से किसानों को मखाना की खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.

Bihar Makhana Vikas Yojana योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम के तहत सहायतानुदान प्रदान की जाती है के तहत अलग-अलग कार्यक्रम के अनुसार लक्षित जिले का चयन किया गया है. अगर आप इन जिलो से आते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Bihar Makhana Vikas Yojana योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है.

Bihar Makhana Vikas Yojana Benefits 2024 (योजना के फायेदे)

Bihar Makhana Vikas Yojana Benefits– इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मखाना की खेती करने के लिए सहायतानुदान प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जायेगा. इसके तहत चार अलग-अलग प्रकार से लाभ दिए जाते है. इसके तहत चार अलग-अलग कार्यक्रम के तहत लाभ दिए जायेगे.

अवयव का नामसहायतानुदान
मखाना के उन्नत प्रजाति (स्वर्ण वैदेही एवं सबौर मखाना -1) का बीज उत्पादनलागत मूल्य 97,000 रु. प्रति हेक्टेयर का 75%
बीज वितरण कार्यक्रम5,400 रु./ हे.बीज मूल्य का 75%
मखाना का क्षेत्र विस्तार (खेत प्रणाली)लागत मूल्य 97,000 र. प्रति हेक्टेयर का 75%
मखाना की खेती में परंपरागत तरीको से निर्मित उपकरण किट (औका/ गॉज , कारा, खैंची, चलनी , चटाई, अफरा, थापी)लागत मूल्य 22,100 रु. प्रति किट का 75%

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024-25 (लक्षित जिला)

अवयव का नामलक्षित जिला
मखाना के उन्नत प्रजातिपूर्णिया , दरभंगा , सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज,
खगड़िया, कटिहार, मधुबनी, अररिया
बीज वितरण कार्यक्रमकटिहार, पूर्णिया , दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल ,
अररिया, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया
बीज वितरण कार्यक्रमकटिहार, पूर्णिया , दरभंगा, मधुबनी , किशनगंज, सुपौल,
अररिया ,मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया
मखाना की खेती में परंपरागत तरीको से निर्मित उपकरण किटकटिहार , पूर्णिया , दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल,
अररिया , मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया

Bihar Makhana Vikas Yojana Eligibility 2024 (किसको मिलेगा लाभ)

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानो को मिलेगा.
  • इस योजना के अंतगर्त बिहार के 11 जिलो के योग्य किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • इन प्रभेदो के प्रत्यक्षण से मखाना की उत्पादकता 16 किव्टल हेक्टेयर से बढ़कर 28 किव्टल हेक्टेयर तक हो सकती है.
  • बीज का श्रोत:- भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविधालय पूर्णिया (सबौर मखाना 01) मखाना अनुसाधन केंद्र दरभंगा से होगा.
  • सब्सिडी के अमाउंट डायरेक्ट आवेदन के खाते में dbt में माध्यम से भेजी जाएगी.

Join Telegram

Bihar Makhana Vikas Yojana Documents 2024 (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक के भूमि की खतौनी
  3. बैंकपास बुक
  4. मोबाइल नंबर
  5. पैन कार्ड
  6. फोटो इत्यादि।

Bihar Makhana Vikas Yojana Online Apply 2024

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और दिए उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु Online Portal के आप्शन पर क्लीक करे.

Bihar Makhana Vikas Yojana 2024 (Important Links)

Home PageClick Here
For Online ApplyClick Here
Check Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here

इन्हें भी देखें:

आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.