Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023: Bihar Matric Pass Scholarship 2023: बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक पास करने वाले इन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए Medhasoft.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इस वर्ष 2023 में मैट्रिक पास करने वाले इन सभी छात्रों को ₹10,000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिसके लिए जरूरी सूचना जारी कर दी गई है और ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है। यह जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाती है

तो ऐसे छात्र जो Bihar 10th Pass Scholarship 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह सभी छात्र नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें। Bihar Matric Pass Scholarship 2023 के तहत किसे कितना लाभ मिलेगा, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने एवं इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also–Bihar Board Free Coaching 2023: बिहार बोर्ड के छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023: Overviews

Article NameBihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023: Bihar Matric Pass Scholarship 2023: बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
Post TypeScholarship, Education , Sarkari Yojana
Name of the BoardBihar School Examination Board, Patna
Department शिक्षा विभाग, बिहार सरकार
ClassMatric
Exam Year2023
Online Start Date27-07-2023
Last DateNot Declared it
Scholarship AmountRs.10000/-
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
Apply ModeOnline
Short Info..Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 List- हम सभी जानते हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 31 मार्च 2023 को इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का कुल परिणाम 81.04 प्रतिशत रहा है। इस वर्ष 2023 में मैट्रिक प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण बालक या बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा। इस साल 2023 में 10वीं पास लड़के या लड़की को किस स्कॉलरशिप के तहत कितनी स्कॉलरशिप और कितनी राशि मिलेगी।

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023

Bihar Balak Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत बिहार राज्य के निवासी सभी जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 रुपये दिए जाते हैं। द्वितीय श्रेणी से 10वीं पास करने पर पहले केवल कुछ वर्ग जैसे:- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस योजना के तहत सहायता के रूप में 8000/- रुपये दिये जाते हैं।

यह योजना शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते हैं. इस सुना के तहत लाभ उठाने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को मेधा सॉफ्ट ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से लिंक दिया जाएगा. लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा एक नया लिंक जारी किया गया है। यह सूची फिलहाल मेंटेनेंस में रखी गई है, जल्द ही इसकी सूची सक्रिय हो जाएगी।

Read Also–Pm Awas Yojana New List 2023- पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऑनलाइन ऐसे चेक करें नाम

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023- किनको कितना मिलेगा स्कालरशिप

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023- ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Adhaar Card )
  • मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
  • मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
  • जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
  • बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आदि

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023 ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

इसके तहत सभी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सूची में अपना नाम देखने की सलाह दी जाती है। यदि सूची में नाम है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अपनी नाम लिस्ट में चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा

जैसे ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा

अब अपनी मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चेक कर लेना है कि आपका लिस्ट में नाम है कि नहीं है. लिस्ट में नाम होगा तो आपके सामने ही अप्लाई ऑनलाइन का लिंक आ जाएगा जहां से चाहे तो वही अप्लाई कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं

Read Also–Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2023 Online Form- बिहार मुख्यमंत्री मेधा वृति योजना. इंटर पास इन छात्राओं (लडकियों) को 15 हजार रूपए जल्द ऐसे भरे फॉर्म

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023 Apply Online- ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले मेधा सॉफ्ट ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा

पोर्टल के होम पेज पर Student ऑप्शन पर क्लिक करके Registration For Student के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा

अब मांगे गए सभी जानकारी जैसे की इंटर रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

अब आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करते समय दिए गए जानकारी को विभाग अपने स्तर से जाच कर आपको यूजर नाम और पासवर्ड आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सेंड करेगा

जिसके बाद उस यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करके अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट करेगे

जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए अकाउंट के पैसे भेज दिए जायेगे.

Read Also–Bihar Board 10th Dummy Registration Card 2024: बिहार बोर्ड मेट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी ऐसे करें डाउनलोड एक क्लिक में

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023 Apply Online Links

Apply OnlineClick Here
Check Name In ListCLick Here
Check Application StatusCLick Here
Official NoticeClick Here
बिहार स्नातक पास ₹50000 के लिए ऑनलाइन आवेदनClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Board Inter Scholarship 2023Click Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

22 thoughts on “Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023: Bihar Matric Pass Scholarship 2023: बिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू”

Leave a Comment