Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 | ऐसे डाउनलोड करे बिहार नगर निकायों का वोटर लिस्ट 2022 | sec.bihar.gov.in 2022

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022:- बिहार 144 नगर निकायों की मतदाता सूची का Bihar Nagar Nigam Draft Voter List 2022 प्रकाशित होने के बाद और 84 नगर निगमों की मतदाता सूची के निर्माण की प्रक्रिया 2 जून 2022 से शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी जिला अधिकारियों को समय सारणी की सूची तैयार करने का दिशा निर्देष जारी कर दिया है. इसलिए इस पोस्ट में माध्यम से हम सब Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Voter List ऑनलाइन निकालने, वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने और, नगर निकायों चुनाव से जुडी जानकारी आपके साथ साझा करेगे. पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज इसे शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें निचे कमेन्ट सेक्शन में कमेंट करके जरुर बताए..

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Overviews

Article NameBihar Nagar Nikay Chunav 2022 | ऐसे डाउनलोड करे बिहार नगर निकायों का वोटर लिस्ट 2022 | sec.bihar.gov.in 2022
Post Date30-05-2022
Post TypeBihar Nagar Nikay Chunav 2022 Voter List
DepartmentsState Election Commission of Bihar
Official Websitehttp://sec.bihar.gov.in/
Helpline ContactOur Address:-
State Election Commission, Bihar
Sone Bhawan, 3rd floor, Beerchand Patel Marg,
Patna – 800 001 (Bihar)

Email Us:-
secy-sec-bih@nic.in
secbihar@gmail.com

Call Us:-
Toll Free No. 18003457243
Tel : (0612)-2506826,2506917
Fax (0612)-2507847
Short Info..Bihar Nagar Nikay Chunav 2022:- After the publication of the voter list of 144 municipal bodies of Bihar and the process of preparation of voter list of 84 municipal corporations will start from June 2, 2022. Secretary of State Election Commission Mukesh Kumar Sinha has issued directions to the District Election Officers of the respective districts to prepare the list of time table. Therefore, through this post, we will all share information related to Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Voter List online, searching names in the voter list and, municipal elections. If you liked the post, then please share it and if you have any question in your mind, then definitely tell us by commenting in the comment section below.

Voter National Grievance Services Portal लांच | जाने इसके क्या होंगे फायेदे? और ऐसे करे Information, Suggestions &

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Update | bihar nagar nikay chunav kab hoga

बिहार में निर्धारित समय पर नगर निगम चुनाव कराने की संभावना कम होती जा रही है. माना जा रहा है कि नौ जून के बाद राज्य के नगर निकायों में निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उनके स्थान पर प्रशासकों को आम चुनाव समाप्त होने तक नगर निकायों को चलाने की जिम्मेदारी मिलेगी। सभी नगर निकाय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति के बिना अपना काम करेंगे। राज्य चुनाव आयोग की ओर से 245 नगर निकायों के चुनाव की तैयारी की जा रही है.

इसमें केवल 74 नगर निकायों में वार्ड बनाने का कार्य पूरा किया गया है, जबकि राज्य के 81 नगर निकायों में वार्ड बनाने की प्रक्रिया 30 मई तक पूरी की जानी है. राज्य चुनाव आयोग ने जिलों को मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इनमें 81 नगर निकायों को छोड़कर बाकी में मतदाता सूची तैयार की जा रही है, जिसका अंतिम प्रकाशन 23 जून को किया जाना है. मतदाता सूची तैयार होने तक अधिकांश नगर निकायों के प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Voter list Prakashan Important Date

मतदाता सूची विखंडन के लिए प्रशिक्षण – 01 जून

1 जनवरी 22 – 02 से 11 जून तक प्रकाशित मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन

मतदाता सूची और पीडीएफ जनरेशन की स्क्रूटनी – 10 जून

सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन – 11 से 17 जून

खंडित मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच- 18 से 20 जून

मतदाता सूची की पीडीएफ तैयार कर मतदाता प्रारूप प्रति का मुद्रण – 21 से 27 जून

ड्राफ्ट मतदाता सूची, दावा, आपत्ति प्रशिक्षण- 27 जून

ड्राफ्ट के प्रकाशन की तिथि – 28 जून

दावा आपत्ति – 28 जून से 11 जुलाई*दावा आपत्ति निपटान – 05 जुलाई से 18 जुलाई

मतदाता सूची पीडीएफ तैयार करना – 19 से 24 जुलाई

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – 25 जुलाई

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Chunav Symbols

नगर निगम आम चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों के लिए तीन तरह के चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। नगर निगम चुनाव में पहली बार मेयर पद के लिए, डिप्टी मेयर पद के लिए और पार्षद उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग ने यह चुनाव चिन्ह नगर निगम चुनाव के लिए जारी किया है, जिसका आवंटन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को किया जाएगा.

कप-प्लेट से लेकर गुड़िया और घोड़ा भी प्रतीक हैं
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 32 तरह के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं. मेयर के उम्मीदवारों के पास कप और प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला और चाबी, गिग, प्रेशर कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, खाट, टाइपराइटर, मछली, वैन, टेबल, टेबल लैंप, ट्रेन का इंजन, गैस सिलेंडर, प्रतीक होना आवश्यक है। हारमोनियम, बल्ब, जलता हुआ दीपक, कोट, हिरण की जोड़ी, मुर्गा, तुरही, कछुआ, पत्र बॉक्स, मल, कुदाल, अलमारी, जीप, शंख और सीढ़ी आवंटित की जाएगी। इसी तरह डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए 21 चुनाव चिन्ह दिए गए हैं.

महापौर, उप महापौर और पार्षदों के चिन्ह जारी
डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के पास गेहूं की कान, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, बटरफ्लाई, वाटर शिप, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ गाड़ी, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू है. . घोड़े, तबला और डोली के प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अधिकतम 36 चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को पेन व दावत, ढोलक, टेम्पू, विमान, मोमबत्ती, लकड़ी की गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ी बैल, ताड़ के पेड़, बाल्टी, जग, हथकड़ी, टोकरी, राइजिंग दिए जाने चाहिए. सूर्य, तोता, टेलीविजन, मशाल, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुआं, कुर्सी, चूल्हा, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, दरांती, केतली, गैस स्टोव और सेव सिंबल आवंटित किया जाएगा।

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Draft Voter List Kaise Download kare

जैसे की मैंने आपको बताया बिहार 144 नगर निकायों की मतदाता सूची Bihar Nagar Nigam Draft Voter List 2022 प्रकाशित होने के बाद और 84 नगर निगमों की मतदाता सूची के निर्माण की प्रक्रिया 2 जून 2022 से शुरू होगी. अभी आप केवल 144 नगर निकायों ड्राफ्ट मतदाता सूचि ही डाउनलोड कर पायेगे. 2 जून 2022 के बाद 84 नगर निगमों की मतदाता सूची के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.

ऐसे में आप अभी केवल 144 नगर निकायों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट ही डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन 25 जुलाई 2022 के बाद अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा. जिसके बाद से फाइनल वोटर लिस्ट को आप डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करना है और किस तरह से नाम चेक करना है वह आपको हम बता देते है.

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको http://sec.bihar.gov.in/ कि वेबसाइट पर जाना है.

अब आपको अपना जिला और अपना नगर निगम को सेलेक्ट करना है और Show के बटन पर क्लीक करना है

उसके बाद आपके नगर निगम में जो भी वार्ड है उसका वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. जिस पर क्लिक करके आप अपने नगर निगम के अंतर्गत वार्ड का वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

मतदाता सूची में नाम सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको की http://sec.bihar.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है


अब आपको यहां मांगी गई सभी जानकारी को फील करना है. और अपना यहां पर नाम सर्च कर लेना है. अगर इस लिस्ट में आकर ना आपका नाम सो रहे हो रहा है इसका मतलब यह है कि आपका जो है नगर निगम में मदर सूची में नाम है..

Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 Links

बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 (दावा – आपत्ति हेतु आवेदन)Click Here
बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 (Name Search in List 2022)Click Here
बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 (Draft Voter List 2022)Click Here
बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन (मार्गदर्शिक) Click Here
TelegramFollow us
TwitterFollow us
Official WebsiteClick Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment