bihar nira yojana | bihar neera utpadan yojana 2022 | nira scheme bihar | बिहार निरा योजना 2022 | निरा कारोबार अनुदान बिहार | निरा क्या है| ताड़ी क्या है | निरा 1 लाख अनुदान | निरा कारोबारियो को 1 लाख अनुदान
Bihar Nira Anudan Yojana:- दोस्तों जैसे कि आप सब जानते हैं कि बिहार में पूर्ण तरह से शराब बंदी चल रही है. शराबंदी को लेकर सरकार कई सारे नए नियम भाई बनाये हुई है. ऐसे में अब बिहार में शराब बनाना और बेच पाना मुस्किल है. ऐसे में बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत बढ़िया अपडेट निकल कर आई हुई है कि जो भी लोग निरा का उत्पादन कर नीरा का कारोबार करेंगे. उनको बिहार सरकार के तरफ से ₹1 लाख रूपए की सहायता राशि के साथ साथ में 7 महीनों तक ₹1000 की सहायता राशि दी जाएगी.
अगर आप भी निरा का उत्पादन कर कारोबार करना चाहते है और सरकार से दिए गए सहायता का लाभ उठाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम बताने जा रहे हैं कि आखिर निरा उत्पादन बिजनेस क्या है? निरा उत्पादन बिजनेस कैसे स्टार्ट कर सकते हैं. निरा उत्पादन कारोबार शुरू करने कैसे पैसे मिलेगे. सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे हमें कमेंट करके बताएं…
Post Name | Bihar Nira Anudan Yojana | बिहार में निरा उत्पादकों को मिलेगा 1 लाख रूपए के साथ 7 महीने तक एक एक हजार रूपए जाने सभी जानकारी |
Post Date | 01-12-2022 |
Post Type | Scheme/ Business |
Scheme Name | Bihar Nira Anudan Yojana | Bihar neera utpadan Scheme | निरा उत्पादन योजना बिहार |
Benefits | निरा उत्पादन करने वालो को 1 लाख रूपए की सहायता के साथ 7 महीने तक 1-1 हजार रूपए की सहायता राशी |
Departments | मद्य निषेध विभाग बिहार (Prohibition Excise & Registration Department(Excise) |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/excise/ |
Bihar Nira Anudan Yojana क्या है?
जैसे कि मैंने ऊपर आपको बताया कि बिहार में पूरी तरह से शराब बंद कर दी गई है और शराबबंदी को लेकर काफी सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं और करवाई भी किए जा रहे हैं. ऐसे में अब बिहार में शराब बेचना और शराब का कारोबार कर पाना मुस्किल है. अब इसी बीच सरकार ने निरा निरा उत्पादन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अनुदान देने की बात कह रही है.
निरा क्या है कैसे उत्पादन किया जाता है इसका जानकरी आगे पोस्ट में बताया गया गया है. तो आप भी निरा का उत्दापन कर बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए ये कारोबार अच्छी साबित हो सकती है, क्युकी बिहार सरकार निरा उत्पादन को बढ़वा देने के साथ-साथ निरा उत्पादन का प्रशिक्षण और निरा उत्पादन कारोबार में सरकार आपको काफी हद तक मदद करने की कोशिश कर रही है.
Bihar Nira Anudan Yojana क्या है निरा और कैसे होता है उत्पादन
निरा का उत्पादन ताड और खजूर के पेड़ से की जाती है. आप अपने आस पास अक्देसर देखते होंगे की ताड और खजूर के पेड़ से पासी लोग ताड़ी का उत्पादन करते है. ठीक उसी तरह निरा का उत्पादन भी ताड और खजूर के पेड़ से ही होता होता है. बस इसका तरीका अलग होता है.
ताड और खजूर के पेड़ से सूर्योदय से पहले निरा निकालता है. जो की नशामुक्त और ये सेहत के लिए लाभदायक भी होता है. नीरा, 15 दिन तक खराब नहीं होता है. उसके बाद इससे पेड़ा, गुड़ आदि भी बनाया जा सकता है. लेकिन वही सूर्योदय के बाद ताड़ी निकलता है. जो की नशा के साथ-साथ सेहत के लिए कही न कही हानिकारक होता है.
Bihar Nira Anudan Yojana निरा उत्पादन कारोबार
दोस्तों अगर आप भी बिहार में नीरा उत्पादन का कारोबार स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए कहीं ना कहीं बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है. निरा उत्पादन कारोबार स्टार्ट करने के लिए आप चाहे तो कुछ पासियो को पकड़कर उनसे नीरा उत्पादन करवाकर स्टॉल लगाकर निरा का उत्पादन का कारोबार स्टार्ट कर सकते हैं या फिर आप खुद एकपासी ही है तो आप ही तार और खजूर के पेड़ से नीरा निकाल कर खुद का स्टॉल लगाकर निरा उत्पादन कारोबार कर सकते हैं. निरा उत्पादन कारोबार कर आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. क्योंकि अभी बिहार में पूर्व शराबबंदी है तो ऐसे में नीरा पर जोर दिया जा रहा है तो कहीं ना कहीं ए बिजनेस काफी अच्छा साबित हो सकता है..
Bihar Nira Anudan Yojana निरा उत्पादन कारोबार कैसे शुरू करे
दोस्तों अगर आप भी नीरा उत्पादन का काम स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने जिले के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग से बात करना होगा और आपको एक लाइसेंस जारी करवाना होगा. उस लाइसेंस के बेस पर आप अपने एरिया निरा का स्टाल लगा कर निरा कारोबार शुरू कर सकते है. और अच्छी कमाई कर सकते हैं. पटना में कुछ दिनों में 10 से 15 स्थानों पर नीरा की बिक्री होने लगेगी.
निरा आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए जीविका के सहयोग से 790 परिवारों को नीरा बनाने को लेकर इसकी मार्केटिंग तक की भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इनमें से 510 को मीरा की बिक्री करने का लाइसेंस भी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से मिल चुका है. लाइसेंस पाने वाले को जीविका के उत्पादन समूहों से जोड़ दिया जाएगा. लाइसेंस पाने वाले वे लोग जो ताड़ी के उत्पादक किया करते हैं. अब बेचना छोड़ चुके यह लोग आधुनिक तरीके से नीरा बेचेंगे..
Bihar Nira Anudan Yojana निरा उत्पादन को मिलने वाले सहायता राशी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत संबोधित करते हुए कहा कि जो भी लोग निरा का उत्पादन कर कारोबार करेंगे. उनको सरकार के तरफ से ₹100000 रूपए की आर्थिक सहायता राशी के साथ- साथ 7 महीने तक ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी. अब ये राशि कब और कैसे मिलेगा इसके लेकर कुछ जानकारी अभी सरकार ने नहीं दिया है. तो वेट कीजिए जैसे ही कोईअपडेट जारी होता है आपको हम अपडेट कर देंगे..
Bihar Nira Anudan Yojana update/News

Bihar Nira Anudan Yojana Links
Join us Twitter | Click Here |
Join us Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |