Bihar Panchayat Chunav 2021 Result 11th Phase Live Check Now

Bihar Panchayat Chunav 2021:- हम सब जानते है की Panchayat Chunav 2021 Bihar का ऐलान हो गया है. बिहार चुनाव आयोग ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के bihar panchayat chunav notification 2021 जारी कर दी है. चुनाव के लिए 11 चरणों में मतदान किया जाना है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों पर नामांकन कर सकेंगे. नामांकन के लिए उन्हें सात दिन का समय मिलेगा. आयोग ने नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच करने और नामांकन वापस लेने का समय तय किया है. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन कर सकेंगे. इस पोस्ट के माध्यम से आपको पंचायत चुनाव से जुडी सभी जानकारी दिया जायेगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर और आपके मन में कोई सवाल है तो नीच कमेंट करे.

Post Name Bihar Panchayat Chunav 2021 | बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जानिए चुनाव की पूरी डिटेल्स
Post Date26-08-2021 || 10:50 AM
Post Update Date22-10-2021
Short InfoPanchayat elections have been announced in Bihar. Bihar Election Commission on Tuesday issued notification for three-tier panchayat elections. Voting for the election will be held in 11 phases. With the release of the notification, candidates will now be able to enroll for six different posts from Wednesday. They will get seven days to enroll. The commission has fixed the time of filing nomination papers, scrutiny and withdrawal of nominations. The candidates of Mukhiya, Sarpanch, Ward member, Panch, Panchayat Samiti member and Zilla Parishad member will be able to nominate from 11 am to 4 pm.

Bihar Panchayat Chunav 2021 जानें कहां कब होगी वोटिंग

चुनाव चरण शामिल जिला शामिल प्रखंड तिथि
पहला चरण 101224-9-09-2021
दूसरा चरण344829-09-2021
तीसरा चरण 355008-10-2021
चौथा चरण 365320-10-2021
पाचवा चरण 385824-10-2021
छठा चरण 375703-11-2021
सातवा चरण 376315-10-2021
आठवा चरण 365524-11-2021
नौवा चरण 355329-11-2021
दसवा चरण 345408-12-2021
एगरवा चरण 203812-12-2021
जिले और प्रखंड का नाम देखने के लिए निचे गिये गए अधिसुचना को देखे

Bihar Panchayat Chunav 2021 ग्राम पंचायत/ ग्राम कचहरी के छह पदों के लिए टोटल पद

पद का नाम कुल पद
ग्राम पंचायत मुखिया 8072
ग्राम पंचायत सदस्य 113307
पंचायत समिति सदस्य 11104
जिला परिषद सदस्य 1160
ग्राम कचहरी सरपंच8072
ग्राम कचहरी पंच 113307
Total:-255022
Bihar Panchayat Chunav 2021 इस जिले से शुरू होगा पहला चरण का चुनाव

पहला चरण- 10 जिला, मतदान 24 सितंबर
रोहतास (सासाराम)- दावथ, संझौली कैमूर(भभुआ)- कुदरा गया- बेलागंज, खिजरसराय नवादा- गोविंदपुर औरंगाबाद- औरंगाबाद जहानाबाद -काको अरवल- सोनभद्र-वंशीपुर-सूर्यपुर मुंगेर- तारापुर जमुई- सिकंदरा बांका- धोरैया से होगा शुरू

11वां चरण : 20 जिला, 38 प्रखंड, मतदान-12 दिसंबर
जिला-प्रखंड पटना-मनेर, दानापुर नालंदा-अस्थावां, करायपरसुराय भोजपुर -शाहपुर सारण -परसा, दरियापुर, मकेरसिवान-जीरादेई, दरौली गोपालगंज-बैकुंठपुर वैशाली-राघोपुर, देसरी मुजफ्फरपुर-कटरा पू. चंपारण-रक्सौल, सुगौली प.चंपारण-भितहां, ठकराहां, मधुबनी, पिपरासी सीतामढ़ी-रुन्नीसैदपुर दरभंगा -कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर मधुबनी -बिस्फी, जयनगर समस्तीपुर-मोहिउद्दीननगगर, मोहनपुरसुपौल-सुपौल सहरसा-नौहट्‌टा मधेपुरा-आलमनगर पूर्णिया -अमौर बेगूसराय-तेघड़ा, बलिया भागलपुर- ईस्माइलपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज को समाप्त

राज्य में बाढ़ प्रवण 28 जिलो यथा -बक्सर ,भोजपुर ,पटना,नालंदा,सारण,सिवान,गोपालपुर,वैशाली,मुजफ्फरपुर,,पूर्वी चम्पारण ,पश्चिम चम्पारण,सीतामढ़ी ,शिवहर,दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर,सुपौल,सहरसा,मधेपुरा, किशनगंज , पूर्णिया,कटिहार,अररिया,लखीसराय , शेखपुरा,बेगुसराय,खगड़िया एवं भागलपुर निर्वाचन कार्यक्रम बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रथम चरण से नहीं रखा गया है

Bihar Panchayat Chunav 2021 Nomination fee

पद का नाम GEN/ BCSC/ ST/ EBC PH/ Female
ग्राम पंचायत मुखिया 1000500
ग्राम पंचायत सदस्य 250125
पंचायत समिति सदस्य 1000500
जिला परिषद सदस्य 20001000
ग्राम कचहरी सरपंच1000500
ग्राम कचहरी पंच 250125

Bihar Panchayat Chunav 2021 Nomination Process

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है:-

ऑनलाइन:- पंचायत आम चुनाव 2021 में सभी पदों के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का मौका मिलेगा. साथ ही प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा कर सकेंगे. कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया,वार्ड,सदस्य,सरपंच, पंच, पंचायत समिति और जिला परिषद पद के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा दी है, साथ ही वह ऑनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा करा सकेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाचित अधिकारी (RO) के पास उपस्थित होकर ऑनलाइन किए गए नामांकन पत्र की प्रति और रसीद की प्रति जमा करना होगा.

सभी अनुलग्नक (Attested) को नामांकन पत्र (प्रपत्र-6) के साथ प्रिंट कर अभ्यर्थी स्वयं निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें | यदि सारे प्रपत्र हार्ड कॉपी में निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा नहीं कराया जाएगा तो आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा

ऑफलाइन:- निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करेक दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके उसमे मांगे गए सभी जानकारी भर कर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा कर नॉमिनेशन किया जा सकता है.

नामांकन फॉर्म एवं अन्य फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें |

  1. अभ्यर्थी का नाम, संबंधी का नाम एवं प्रस्तावक का नाम हिंदी में भरा जाना अनिवार्य है |
  2. Affidavit को सत्यापित कराना अनिवार्य है |
  3. आपके द्वारा 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म – 6 पर चिपकाना होगा तथा 2 फोटो नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा | ध्यान दिया जाए कि फोटो धुंधला ना हो, फोटो का बैकग्राउंड काला ना हो, फोटो में टोपी या चश्मा पहना हुआ भी ना हो |
  4. आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा चालान या नाजिर रसीद से स्वयं जमा करना है और उसकी छायाप्रति RO के पास नामांकन के समय जमा करना अनिवार्य है
  5. आरक्षण कोटि के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है |
  6. सभी अनुलग्नक (Attested) को नामांकन के समय अभ्यर्थी स्वयं निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें | यदि सारे प्रपत्र हार्ड कॉपी में निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा नहीं कराया जाएगा तो आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा |
  7. आवेदन फॉर्म भरते समय आरक्षित सीट को ध्यान देना अति-आवश्यक है |
  8. आवेदन के समय पद, आरक्षण की श्रेणी एवं लिंग सही-सही भरे | यदि कोई अभ्यर्थी शुल्क कम देने के मकसद से आरक्षण को गलत भर देते है तो उनका आवेदन अस्वीकृत किया जाएगा

प्रत्याशी के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा.

एक प्रत्याशी 2 सीटों में ना मंथन पत्र दाखिल कर सकता है

इससे एक सेट में ही नामांकन जमा कराना होगा दूसरे सेट में नामांकन शुल्क की छायाप्रति जमा करनी होगी पंचायत आम चुनाव में किसी भी पद पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क वापस नहीं होगा

Bihar Panchayat Chunav 2021 Document Required

  • निर्वाचन विभाग द्वारा जरी किया गया पपत्र
  • बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 136 से अवगत होने के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा शपथ पत्र
  • मतदाता सूची में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का नाम दर्ज होने की घोषणा
  • आरक्षित पद तथा नामांकन शुल्क लाभ प्राप्त करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के मामले में जाति प्रमाण पत्र जो जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अथवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो
  • ऑनलाइन कोषागार में जमा किए गए नामांकन से संबंधित चालान नाजिर रसीद को रखना जरूरी है
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सपति का ब्यौरा
  • मोबाइल नंबर
  • और भी कोई कागजात जो निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा माँगा जाये

Important Link Section

Links NameWebsite linkVideo Links
सभा, जुलूस, वाहन, लाउडस्पीकर अनुमति ऑनलाइन Click Here
Booth List Click Here
Bihar Panchayat Result 2021 11th Phase Live Check Now Click Here Click Here
पंचायत चुनाव 2021 प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह (आवंटित प्रतीक) Click Here Click Here
पंचायत आम निर्वाचन 2021 नामांकन सूची Click Here Click Here
Bihar Panchayat Result 2021 Click Here Click Here
प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त वोट 2016 Click Here Click Here
Panchayat Voter list 2021 Click Here Click Here
Offline Nomination Click Here Click Here
Online Nomination Click Here Click Here
Join us Telegram Click Here
Download Full Notification Click Here
Official Website Click Here

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

38 thoughts on “Bihar Panchayat Chunav 2021 Result 11th Phase Live Check Now”

  1. बिहार चुनाव में लाउडस्पीकर का परमिसन का pdf क्या है |

    Reply

Leave a Comment