Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली मेट्रिक पास करे आवेदन सीधी भर्ती

Table of Contents

Bihar District Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार में राजगीर के लिए विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती केवल महादलित उम्मीदवारों के लिए रखी गई है और इन पदों पर भर्ती ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी. इन पदों पर मेट्रिक पास से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती अलग-अलग ब्लॉक के लिए निकाली गई है। अगर आप भी महादलित समुदाय से आते हैं और विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें.

Bihar District Vikas Mitra New Vacancy 2023–बिहार विकास मित्र बहाली 2023 भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है। इन पदों पर आवेदन कैसे करें, कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Read Also-Bihar Deled Admission 2023 Online Form Kaise Bhare- बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन- बिहार D.El.Ed नामांकन 2023

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली मेट्रिक पास करे आवेदन सीधी भर्ती

Article NameBihar Vikas Mitra Recruitment 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली 2023 आवेदन शुरू सिर्फ मेट्रिक पास करे अप्लाई
Post Date18-01-2023
Post TypeJobs/ Vacancy
Post NameBihar Vikash Mitra
Official Websitehttps://nalanda.nic.in/en/
Apply ModeOffline
Official Notification18-01-2023
Application Start Date23-01-2023
Last Date15-02-2023
Job Locationयह भर्ती बिहार के बिहार में राजगीर के लिए विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकली है
Who Can Eligible10th Pass Mahadalit Candidate
Short INfo.Bihar District Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार में राजगीर के लिए विकास मित्र के पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती केवल महादलित उम्मीदवारों के लिए रखी गई है और इन पदों पर भर्ती ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी. इन पदों पर मेट्रिक पास से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती अलग-अलग ब्लॉक के लिए निकाली गई है। अगर आप भी महादलित समुदाय से आते हैं और विकास मित्र के पद पर काम करना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें.

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली क्या है?

Bihar District Vikas Mitra New Vacancy 2023-  बिहार महादलित विकास मिशन ने प्रदेश की सभी पंचायतों/वार्ड क्लस्टर में विकास मित्रों का चयन किया है. वे अपने स्वयं के पंचायत/वार्ड क्लस्टर के बहुसंख्यक महादलित समुदाय से हैं। विकास मित्रों के चयन में 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। विकास मित्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे हैं। विकास मित्र सरकार और महादलित परिवारों के बीच सेतु का काम करते हैं। वे एक ‘एजेंट ओ’ के रूप में भी कार्य करते हैं।

Read Also-Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2023- बिहार जिला बल सरक्षण इकाई बहाली 2023 आवेदन शुरू सिर्फ मेट्रिक पास

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली महत्वपूर्ण तिथि

EventsDates
संबंधित प्रखंड/नगर निकाय में आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु समय-सीमा23-01-2023 से 15-02-2023
मेधासूची तैयार करने एवं प्रकाशन करने की तिथि12-02-2023
मेधासूची पर आपत्ति प्राप्त करने एवं निराकरण की तिथि21-02-2023 to 28-02-2023
चयन सूची के प्रकाशन की तिथि 13-03-2023
नियोजन पत्र वितरण/शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण कार्यक्रम20-03-2023

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली Post Details

Post Nameप्रखंड/नगर निकाय का नामपंचायत/वार्ड का नाम
विकास मित्रनगर परिषद ,राजगीरनगर परिषद , राजगीर वार्ड सं.- 26 (पुराना वार्ड सं.-15)

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली Educational Qualification

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार विकास मित्र योग्यता:- इन पदों पर आवेदन करने लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होगी। गैर-मैट्रिक पास उम्मीदवारों के मामले में गैर-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवीं पास, छठी पास और पांचवीं पास नियोजित किया जा सकता है।

महिलाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता न होने पर साक्षर होने पर भी उनका चयन किया जा सकता है। बशर्ते कि वे अक्षर आँचल योजना और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हों और सामाजिक कार्यों में उत्तरोत्तर सक्रिय हों।

Read Also-Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023- बिहार शिक्षा विभाग लिपिक बहाली 2023- अपडेट जारी

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली Age Limit

  • Minimum :- 18 years.
  • Maximum :- 60 years.

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली आवेदन प्रकिया

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023-इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। इसका आवेदन पत्र (http://mahadalitmission.org/) से डाउनलोड किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। फिर इसे सही-सही भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

आवेदन पत्र जमा करने का स्थान :- संबधित प्रखंड पदाधिकारी का कार्यालय/शहरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद , राजगीर का कार्यालय

कार्ययोजना के अनुसार जिले द्वारा विकास मित्रों के पदों की स्वीकृति आदि समस्त तथ्यों की जानकारी समय-समय पर मिशन को भेजी जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए अनुमंडल कार्यालय, राजगीर/जिला कल्याण अधिकारी, नालंदा एवं बिहार महादलित विकास मिशन, पटना से संपर्क किया जा सकता है।

Read Also-Bihar District Vikas Mitra New Vacancy 2023- बिहार विकास मित्र बहाली 2023 आवेदन शुरू सिर्फ मेट्रिक पास करे अप्लाई

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली चयन प्रकिया

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- मैट्रिक में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के अनुसार किया जायेगा तथा अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को समान योग्यता अंक होने की स्थिति में वरीयता दी जायेगी। मैट्रिक या समकक्ष से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में जिस आवेदक की आयु सबसे कम हो उसका चयन किया जाएगा।

Read Also-Rail Kaushal Vikas Yojana 2023-रेल कौशल विकास योजना भर्ती केवल 10वी पास जल्द करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली Links

Form DownloadClick Here
NotificationClick Here
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Sauchalay Form Online 2023Click Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here

Bihar Panchayat Vikas Mitra Vacancy 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली FAQ

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023- बिहार पंचायत विकास मित्र बहाली 2023 FQA

Bihar Vikas Mitra Recruitment आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार इसके ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विकास मित्र का क्या काम है?

विकास मित्र सरकार के सभी योजनाओं को महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) मे एक-एक विकास मित्र का चयन करने की योजना है । प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जायेगा ।

विकास मित्र का वेतन कितना है?
विकास मित्रों के मानदेय में तीन हजार रुपए प्रतिमाह की वृद्धि होगी। अब विकास मित्रों को प्रतिमाह सात हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेंगे।

विकास मित्र कौन है?

विकास मित्र सरकार के सभी योजनाओं को महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) मे एक-एक विकास मित्र का चयन करने की योजना है । प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जायेगा 

उमेश पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उमेश 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Umesh Talks के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2021 में उन्होंने EazytoNet.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 7 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment