Bihar Police FIR Complaint Online: पुलिस विभाग बिहार सरकार के द्वारा एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस अपडेट के अनुसार बिहार पुलिस की 9 अलग-अलग प्रकार के Services ऑनलाइन के माध्यम से दी जाएगी. जिसमे इ-सनहा या प्राथमिकी, पुलिस वेरीफिकेशन और जन उपयोगी पोलिसिंग जैसे काम शामिल है. इसका मतलब है कि आपको इन कामों के लिए Police Station जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके तहत Bihar Police Online Services का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Bihar Police FIR Complaint Online: बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. अगर अभी बिहार पुलिस की ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो कैसे लाभ उठा सकते हैं इसके साथ ही साथ Online Police Verification से संबंधित काम ऑनलाइन कैसे किया जाएगा इससे जुड़ी सभी जानकारी हमने नीचे विस्तार से उपलब्ध करा दिया हुआ है. अगर अभी बिहार राज्य है कि निवासी है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा अपडेट है पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़ें
Bihar Police FIR Complaint Online Overviews-
Post Type | Complaint Registration |
Portal Name | CCTNS Portal |
Departments | पुलिस विभाग बिहार सरकार |
मिलने वाली सुविधा | इ-सनहा या प्राथमिकी, पुलिस वेरीफिकेशन और जन उपयोगी पोलिसिंग जैसे काम शामिल है |
Registration Mode | Online |
Portal Link | https://www.digitalpolicecitizenservices.gov.in |
पोर्टल का उद्देश्य | ऑनलाइन सर्विसेज उपलब्ध कराना |
Bihar Police FIR Complaint Online-
Bihar Police FIR Complaint Online- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यदि हमारा कोई सामान चोरी हो जाता है जैसे फोन, वाहन आदि तो हमें इसके लिए एफआईआर या एफआईआर दर्ज करानी होती है। ताकि पुलिस चोरी गये सामान की तलाश कर सके. इसके साथ ही कुछ ऐसे भी काम हैं जहां पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी, पासपोर्ट बनवाने के लिए, किराएदार रखने समेत कई अन्य कामों के लिए हमें पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है. बिहार पुलिस ऑनलाइन सेवाएं लेकिन इन सभी चीजों को करने के लिए हमें पुलिस स्टेशन में जाकर आवेदन करना होगा।
Bihar Police FIR Complaint Online Facility-
Bihar Police FIR Complaint Online– इसके तहत पुलिस की ओर से नौ सुविधाएं ऑनलाइन मुहैया कराई जाएंगी। जिसमें ई-सनाहा या ई-प्रथमिकी को लेकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) पर नागरिक सेवा का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। Bihar Police Online Services इसके साथ ही पब्लिक यूटिलिटी पुलिसिंग के तहत चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, लाइसेंस, किरायेदार, व्यवसाय, गार्ड आदि के सत्यापन सहित नौ प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन या व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध होंगी।
Bihar Police FIR Complaint Online-इन सभी चीजो के लिए कर सकेगे ऑनलाइन आवेदन
Bihar Police FIR Complaint Online– इसके तहत दो तरह के लाभ दिये जायेंगे, पहला ई-सनाहा और दूसरा पब्लिक यूटिलिटी पुलिसिंग. ई-सनाहा के माध्यम से आप ऑनलाइन सनहा देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन पब्लिक यूटिलिटी पुलिसिंग के जरिए ऐसे काम ऑनलाइन किए जाएंगे जिनमें वेरिफिकेशन की जरूरत होती है. इसके तहत आप किन मामलों में ई-सन्हा कर सकते हैं और किन मामलों में आपको पब्लिक यूटिलिटी पुलिसिंग का लाभ मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है। यह आर्टिकल में दिया गया है.
ऑनलाइन इ-सनहा :
- मोबाइल चोरी होने पर
- वाहन चोरी होने पर
- दस्तावेज गम होने आदि पर
जन उपयोगी पोलिसिंग के तहत :
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- लाइसेंस
- किरायेदार
- व्यवसाय
- गार्ड आदि
Bihar Police FIR Complaint Benefits given this way–
Bihar Police FIR Complaint Online-ये सभी सेवाएं ऑनलाइन या WhatsApp के जरिए उपलब्ध होंगी। ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें. यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऑनलाइन सेवा का दुरुपयोग न हो, आधार या ओटीपी की मदद से सत्यापन पर फिलहाल विचार किया जा रहा है। बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि मिशन रिसर्च@75 डेज और मिशन सिक्योरिटी के बाद बिहार पुलिस नए साल में मिशन पब्लिक सर्विस के तहत यह काम करेगी.
Bihar Police FIR Complaint Online–
गाँव और मोहल्ला स्तर पर बनाया जायेगा WhatsApp ग्रुप
Bihar Police FIR Complaint Online– श्री गंगवार जी ने बताया है कि नागरिक केन्द्रित पुलिसिंग के तहत ग्राम एवं मोहल्ला स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जायेंगे। ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके. जिससे नागरिकों को मदद मिलेगी. साथ ही जनता से आवश्यक जानकारी भी ली जायेगी.
30 दिनों के अन्दर पुलिस को करनी होगी परिवाद की जाँच
Bihar Police FIR Complaint Online– श्री गंगवार ने कहा कि मिशन जनसेवा के तहत डायल-112 की मदद से शहर से लेकर गांव तक कहीं भी 20 मिनट के अंदर पहुंचने का लक्ष्य है। इसी तरह थाने या किसी भी पुलिस कार्यालय में जाने वाले फरियादियों की शिकायत 30 मिनट के अंदर सुनने के निर्देश दिए गए हैं.
Bihar Police FIR Complaint Online Important Links-
Check Paper Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |