Bihar Polytechnic Counselling 2024: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Bihar Polytechnic 2024 Result जारी कर दिया गया है, इसमें पास हुए सभी छात्र अब Bihar Polytechnic Counselling 2024 Online Form शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए उनका इंतजार अब ख़त्म हुआ क्युकी BCECEB द्वारा इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार Polytechnic Counselling 24 जुलाई 2024 से शुरू कर दिया गया है.
Bihar Polytechnic Counselling 2024: दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Bihar Polytechnic & Paramedical Counselling 2024 की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, इसके लिए आपको कौन से दस्तावेज तैयार रखने होंगे और कितने अंक पर कौन सा कॉलेज चुनना है, इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आपको इससे संबंधित कोई सवाल न हो।
Downloading of Revised Allotment order (2nd Round)
12.09.2024 to 14.09.2024
Document Verification and Admission (2nd Round)
13.09.2024 to 14.09.2024
Bihar Polytechnic Counselling 2024: Important Documents
मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का (क) मूल प्रवेश पत्र, (ख) मूल अंक-पत्र तथा, (ग) मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि प्रमाण हेतु)
डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डी.सी.ई.सी.ई.) – 2023 मूल प्रवेश पत्र तथा उसमे लगाये गए
फोटोग्राफ की छ: अतिरिक्त प्रतियाँ |
मूल जाति प्रमाण पत्र
मूल आवासीय प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र
विवरण पुस्तिका के पृष्ठ 1 एवं 2 में वर्णित अन्य प्रमाण पत्र , जहाँ लागु हो , यथा -सैनिक कर्मचारी कोटा (SMQ) हेतु सैनिक कर्मचारी प्रमाण-पत्र , Economical Weaker Section (EWS) का प्रमाण पत्र तथा विकलांगता कोटा (DQ) हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र आदि | आरक्षित कोटि का लाभ लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है की वे अपने मूल निवास से संबधित समक्ष प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा निर्गत मूल जाति प्रमाण पत्र साक्षात्कार /पात्रता सत्यापन के समय अवश्य जमा करे | उम्मीदवार द्वारा जमा किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में उल्लिखित आरक्षण कोटि वाही होने चाहिए जो डी.सी.ई.सी.ई -2024 में सम्मिलित होने के लिए निर्गत उसके प्रवेश पत्र में उल्लिखित हो |
Copy of Aadhar Card
DCECE (PE)-2024 के लिए online किये गये Application Form के Part-A एवं Part-B की Hard Copy Rank Card of DCECE (PE)-2024
The Verification Slip (जाँच-पर्ची) in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in 1 copy साक्षात्कार /Counselling के समय साथ लाना अनिवार्य है |
How to Fill Form Bihar Polytechnic Counselling 2024?
Bihar Polytechnic Counselling 2024 को चेक व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Websiteके होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
होम – पेज पर आने के बाद आपको Online Application Forms का सेक्शन मिलेगा,
इसी सेक्शन मे आपको “Online Counselling Portal of DCECE-2024” ( लिंक कुछ ही पलो मे सक्रिय किया जायेगा ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कुछ जानकारीयो को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Counselling Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका Counselling Reference No मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट – आउट निकाल लेना होगा आदि
Bihar Polytechnic Counselling 2024: Important Links
आशिक कुमार पंडित EazytoNet.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। आशिक बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से EazytoNet.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है.