Bihar Samajik Surksha Pension Yojana 2022 | बिहार में वृद्ध, विकलांक और विधवा को 400 हर महीने मिलने वाले पेंशन हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana:- बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के तहत बिहार के वृद्ध (Vridha Pension Yojana Bihar), विकलांग (Viklang Pension Bihar) और विधवा महिला (Vidhwa Pension Bihar) को बिहार सरकार के तरफ से ₹400 प्रति महीना के हिसाब से पेंशन दिया जाता है. आपके घर या आसपास में कोई ऐसा बुजुर्ग जिनका उम्र 60 साल से ज्यादा है या कोई महिला जो विधवा है या कोई विकलांक है तो आप पेंशन का लाभ के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन (bihar old pension online) कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बिहार के वृद्ध, विकलांग और विधवा महिला को पेंशन हेतु bihar old pension online करने लिए क्या योग्यता होना चाहिए ?, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए कौन कौन से कागजात लगते है?, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है और कैसे हर महीने 400 रूपए की पेंशन दी जाती है. जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे बताया जाएगा तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़ें और आपके मन में कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बता दें..

Post NameBihar Samajik Surksha Pension Yojana 2022 | बिहार में वृद्ध, विकलांक और विधवा को 400 हर महीने मिलने वाले पेंशन हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
Post Date18-01-2022
Post Update Date
Post TypeScheme (योजना)
Departmentसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बिहार सरकार
Scheme Nameसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ( वृद्ध, विकलांग और विधवा महिला पेंशन योजना)
Benefitsवृद्ध, विकलांग और विधवा महिला को हर महीले 400 रूपए पेंशन
Official Websitehttps://www.sspmis.bihar.gov.in/
Short Info.. Under the Social Security Pension Scheme in Bihar, old, disabled and widowed women of Bihar are given pension at the rate of ₹ 400 per month by the Bihar government. If there is an elderly person in your house or neighborhood who is more than 60 years of age or a woman who is a widow or has any disability, then you can apply online / offline for the benefit of pension. In today’s article, we will all know that under the Social Security Pension Scheme, what should be the qualification for applying for pension to the old, disabled and widowed women of Bihar?, What documents are required for the social security pension scheme?, Social How can I apply for Suraksha Pension Yojana and how a pension of Rs 400 is given every month. Whose complete information will be told below, then definitely read this post from beginning to end and if you have any question in your mind, then definitely tell us by commenting in the comment box below.

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana (SSPY) क्या है?

बिहार सामाजिक सुरक्बिषा पेंशन योजना बिहार सरकार के तरफ से चलाया गया एक पेंशन योजना है. इस योजना के अंतगर्हात बिहार के बुजुर्ग जिनका उम्र 60 साल से ज्यादा है या कोई महिला जो विधवा है या कोई विकलांक को बिहार सरकार के तरफ से आर्थिक लाभ हेतु हर महीले 400 रूपए की पेंशन दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है. जिसके बाद आवेदक को 400 रूपए हर महीने उनके द्वारा दी गई बैंक खाते में सरकार के तरफ से भेज दी जाती है. इस योजना के अंतगर्त कैसे आवेदन करना है संपूर्ण जानकारी नीचे आपको पोस्ट के माध्यम से बताया गया है तो प्लीज पोस्ट को शुरू से अंत तक लेकर जरूर पढ़ें.

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana के प्रकार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत तीन तरह के पेंशन दिए जाते हैं जो निम्नलिखित है:-

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (Old Age Pension Bihar In Hindi)

1.मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (Old Age Pension Bihar In Hindi):- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (mukhyamantri vridha pension) का लाभ उस वृद्ध महिला /परुष को दिया जाता है जिनका उम्र 60 साल के ऊपर हो गया है. इस पेंशन योजना के तहत हर महीने 400 रूपए की पेंशन लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है. इस पेंशन का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन या फिर ब्लाक के rtps काउंटर के माध्यम से आवेदन दे सकता है.

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना योग्यता:-

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 60 साल से ज्यादा होना चाहिए (आधार कार्ड के हिसाब से )
  • आवेदक के पास किसी न किसी बैंक में खाता होना चाहिए चुकी हर महीने की राशी उसके द्वारा दिए गए खाते में भेज दी जाये
  • इस योजना का लाभ पति पत्नी दोनों ले सकते है

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना हेतु कागजात:-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार CONSENTS फॉर्म (Click Here to Download)
  • Mobile Number
  • Photo

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे करे

इस पेंशन का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन या फिर ब्लाक के rtps काउंटर के माध्यम से आवेदन दे सकता है.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन Apply हेतु सबसे पहले SSMPS के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sspmis.bihar.gov.in/HomePage पर जाये

  • अब दिए गए Register for MVPY के बटन पर क्लीक करे और मांगे गए सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, वोटर कार्ड नंबर डालकर Vlaidate Aadhar पर क्लीक करके आधार को वेरीफाई कर ले
  • अब मांगे गए सभी जानकरी के साथ मांगे गए गए सभी डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो को अपलोड करे
  • अब फॉर्म को फाइनल सबमिट करके रिसीप्ट अपने पास सुरक्षित रख ले

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को देखे

https://www.youtube.com/watch?v=CK6Rd-XhitA&t=128s

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे :- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म ख़रीदे और उसमे मांगे गए सभी जानकरी को भरकर ऊपर बताये गए सभी कागजात को फॉर्म के पीछे लगाये

  • अब इसे अपने ब्लाक में बनाये rtps काउंटर पर जमा करा दे. आपका आवेदन करके आपको एक प्राप्ति रसीद दिया जायेगा जिसे संभाल कर अपने पास सुरक्षित रखे

मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना (mukhyamantri viklang yojna bihar):-

2. मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना (mukhyamantri viklang yojna bihar):- मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना का लाभ उस महिला /परुष को दिया जाता है जो किसी न किसी अंग से विकलांग है . इस पेंशन योजना के तहत हर महीने 400 रूपए की पेंशन लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है. इस पेंशन का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति ब्लाक के rtps काउंटर के माध्यम से आवेदन दे सकता है. ऑनलाइन आवेदन का अभी कोई सुविधा नहीं है.

मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना योग्यता:-

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक किसी n किसी अंग से विकलांग होना चाहिए
  • आवेदक के पास किसी न किसी बैंक में खाता होना चाहिए चुकी हर महीने की राशी उसके द्वारा दिए गए खाते में भेज दी जाये

मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना हेतु कागजात :-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार CONSENTS फॉर्म (Click Here to Download)
  • विकलांक सर्टिफिकेट
  • Mobile Number
  • Photo

मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे करे:-

  • मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म ख़रीदे और उसमे मांगे गए सभी जानकरी को भरकर ऊपर बताये गए सभी कागजात को फॉर्म के पीछे लगाये
  • अब इसे अपने ब्लाक में बनाये rtps काउंटर पर जमा करा दे. आपका आवेदन करके आपको एक प्राप्ति रसीद दिया जायेगा जिसे संभाल कर अपने पास सुरक्षित रखे.

मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना (vidhwa pension yojana bihar)

3. मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना (vidhwa pension yojana bihar):- मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना का लाभ उस महिला को दिया जाता है जो विधवा है . इस पेंशन योजना के तहत हर महीने 400 रूपए की पेंशन लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है. इस पेंशन का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति ब्लाक के rtps काउंटर के माध्यम से आवेदन दे सकता है. ऑनलाइन आवेदन का अभी कोई सुविधा नहीं है.

मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना योग्यता:-

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए
  • महिला विधवा होना चाहिए
  • आवेदक के पास किसी न किसी बैंक में खाता होना चाहिए चुकी हर महीने की राशी उसके द्वारा दिए गए खाते में भेज दी जाये

मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना हेतु कागजात :-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार CONSENTS फॉर्म (Click Here to Download)
  • पति का मिर्त्यु प्रमाण पत्र
  • Mobile Number
  • Photo

मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना हेतु आवेदन कैसे करे:-

  • मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म ख़रीदे और उसमे मांगे गए सभी जानकरी को भरकर ऊपर बताये गए सभी कागजात को फॉर्म के पीछे लगाये
  • अब इसे अपने ब्लाक में बनाये rtps काउंटर पर जमा करा दे. आपका आवेदन करके आपको एक प्राप्ति रसीद दिया जायेगा जिसे संभाल कर अपने पास सुरक्षित रखे.

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana Application Status

ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद आप चाहे तो अपने एप्लीकेशन का स्तिथि ऑनलाइन चेक कर सकते है. उसके लिए निचे दिए गए के बटन पर क्लीक करके आधार नंबर, मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर या अकाउंट नंबर से अपने एप्लीकेशन का स्तिथि चेक कर सकते है.

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana आवेदन करने के बाद पैसे कैसे मिलेंगे

जैसे ही आवेदन करते है तो सबसे पहले आपके पंचायत स्तर से वेरिफिकेशन होता है. सब कुछ सही रहने के बाद DEO स्तर से वेरीफाई करके STATE के द्वारा स्वीकृत कर दिया जाता है. उसके बाद आपक द्वारा फॉर्म भरते समय दिए गए अकाउंट में हर महीने 400 रुपये के सहायता राशी भेज दी जाती है.

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana का लाभ लेने वाले लाभार्थी को हर साल बनवाने होते है जीवन प्रमाण पत्र

जैसे की आप सब जानते है की जो लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेते है उसको हर साल जीवन प्रमाण पत्र बनवाना जरुरी होता है. अगर आप जीवन प्रमाण पत्र नही बनाते है तो करकर लाभार्थी को मृत समझकर पेंशन भेजना बंद कर देती है. ऐसे जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है निचे दिए गए आर्टिकल पढ़े और विडियो को देखे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन Elabharthi kyc क्या है? Elabharthi Bihar Jeevan Pramaan Patra Online

पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरुर बताये, धन्यवाद

Bihar Samajik Surksha Pension Yojana Links

Join us Twitter Click Here
Join us Telegram Click Here
Aadhar Consents Form Download Click Here
E Labharthi Jeevan Praman Patra Online Click Here
E labharthi Portal Click Here
Application Status Click Here
Apply Online (Only वृद्ध) Reg || Login
Official Website Click Here

1 thought on “Bihar Samajik Surksha Pension Yojana 2022 | बिहार में वृद्ध, विकलांक और विधवा को 400 हर महीने मिलने वाले पेंशन हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करे”

  1. Dear sir aapka all video kafi helpfull aata hai.
    Dear sir Bihar ka jo 2011 ka jangadna hua tha. Sir kitne aadmi ke pas nhi hai. Kho bhi gya hai jiske wajah se kitne sarkari labh nhi mil pa rha hai. Khaskr shahri chhetra ka jangadna list kaise dekhe aur dawnlod kre please sir ispe ak video bnaye taki hm apke sahayta se apna jangadna list pa sake. Please highly oblized

    Reply

Leave a Comment