Bihar School Aaadhar Center Yojana: राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट प्रत्येक ब्लॉक के स्कूलों में आधार केंद्र खोलने को लेकर निकाला गया है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार के हर ब्लॉक में दो-दो स्कूलों में Bihar School Aaadhar Center जाएंगे. वहीं उस आधार केंद्र पर दो ऑपरेटरों की भी भर्ती की जाएगी. Bihar School Aaadhar Center जानकारी बिहार सरकार ने अखबारों के माध्यम से दी है. जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
Bihar School Aaadhar Center Yojana:- हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि जब भी हमें अपना आधार कार्ड अपडेट करना होता है और फिर नया आधार कार्ड बनवाना होता है तो हमें आधार केंद्र पर जाना पड़ता है। ऐसे में सभी छात्रों को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने और नया बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद अब प्रत्येक ब्लॉक के दो स्कूलों में Bihar School Aaadhar Center स्थापित करेगा। जिसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है
Bihar School Aaadhar Center Yojana:- : Overviews
Name | Bihar Block Aaadhar Center Yojana: बिहार के हरेक प्रखंडों के दो स्कूलों में खुलेगी आधार सेंटर, होगी ऑपरेटर की भर्ती, जल्दी देखें |
Post Type | Aadhar Card Photo Change |
Departments | Unique Identification Authority of India |
Official Website | https://uidai.gov.in/ |
Helpline Number | Contact & Support phoneToll free :1947 emailhelp@uidai.gov.in |
Run Under | राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद |
Update Charge | Rs. 100 |
Short Info.. | Aadhar Card Photo Change Online: दोस्तों अगर आपके पास भी आधार कार्ड है और आप अपने आधार कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपना फोटो बदलवा सकते हैं जिसकी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी नीचे विस्तार से बताया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Aadhar Card Photo Change कैसे करे, साथ ही Aadhar Card में किसी भी तरह का Aadhar Card Update Online करना हो तो वह भी अब बहुत आसानी से किया जा सकता है। |
Bihar School Aaadhar Center Yojana:-
Bihar Block Aaadhar Center Yojana राज्य सरकार के अखबारों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब छात्रों के आधार कार्ड स्कूल में ही बनाए जाएंगे, जल्द ही राज्य के सभी 534 ब्लॉकों के दो-दो माध्यमिक या उत्तर-माध्यमिक स्कूलों में Bihar School Aaadhar Center मशीनें लगाई जाएंगी. कार्मिक एवं अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर चित्र व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही उस आधार केंद्र पर दो-दो ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी यह भर्ती कैसे होगी और किन के अंदर आएगी इनको कितनी मानदेय दी जाएगी इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े और अच्छा लगे तो प्लीज पोस्ट को शेयर भी करें
Bihar School Aaadhar Center Yojana:- : ऐसे होगा स्कूलों का चयन
Bihar Block Aaadhar Center Yojana: बिहार की हर एक प्रखंड से 2 स्कूलों का चयन कर आधार सेंटर की स्थापना की जाएगी अब ऐसे में आधार सेंटर की स्थापना के लिए स्कूलों का चयन कैसे होगा इसको लेकर पत्र में श्री पाठक ने कहा कि प्रखंड में स्थापित की सिद्धू साधन संपन्न स्कूलों का चयन कर वहां पर Bihar School Aaadhar Center आधार मशीनें को स्थापित करें स्कूल के चयन में इसका भी ध्यान रखा जाएगा उसके छात्र कोष और विकास कोष में पर्याप्त राशि होता कि आधार कार्ड बनाने में किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
School Aaadhar Center पर दो-दो ऑपरेटरों की होगी भर्ती
School Aaadhar Center: इसको लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीएसएनएल या किसी अन्य नेटवर्क का फाइबर कनेक्शन लेने के लिए अधिकृत किया गया है. इसके अतिरिक्त प्राचार्य अपने स्वीकृत School Aaadhar Center की संचालन हेतु बेल्ट्रॉन की अनुमोदित दर पर दो डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर सकते हैं। जो Bihar School Aaadhar Center आधार मशीनों का संचालन करेगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के गोदाम में पिछले 5 वर्षों से 1058 आधार मशीनें पड़ी हुई हैं. जिसे सभी विद्यालयों में स्थापित किया जाना है
ऐसे में आधार केंद्र पर ऑपरेटर की भर्ती स्कूल के प्रधानाध्यापक के माध्यम से की जाएगी. इसके बारे में ज्यादा कोई विशेष जानकारी नहीं है लेकिन जो भी जानकारी निकल सामने आई है है उसके अनुसार जानकारी दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने स्कूल प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए समाचार पत्रों को पढ़ सकते हैं
Bihar Block Aaadhar कब तक और कैसे खुलेगा स्कूलों में आधार सेंटर
Bihar School Aaadhar Center बिहार सरकार ने प्रत्येक प्रखंड के दो-दो स्कूलों में बहुत ही ज्यादा आधार सेंटर खोलेगी. जिसको लेकर जल्द ही ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से जिन्हें भी अधिकृत किया जाएगा उन के माध्यम से स्कूलों में धार सेंटर की स्थापना की जाएगी. जिसके माध्यम से स्कूल के बच्चों का आधार कार्ड बड़ी आसानी से बन पाएगा किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
Bihar School Aaadhar Center Yojana:- : Important Links
Check News Paper Notice | Click Here |
For Photo Change Online | Click Here |
Aadhaar Special Services-Camp Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Online Address Update & Husband Name In Aadhar | Click Here |
Click Here | |
Aadhar DOB Limit Cross | Click Here |
Click Here |
इन्हें भी देखें:-
Bihar Bihar e Ration Card Download : बिहार ई राशन कार्ड जारी ऐसे करे ऑनलाइन डाउनलोड
PM Kisan 14th Installment Date 2023- जाने कब आएगा पीएम किसान 14वी क़िस्त, तिथि हुआ जारी
Bihar Diesel Anudan 2023: बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2023 किसानो को डीजल पर अनुदान, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Aadhar Card Photo Change Online: आधार कार्ड में ऑनलाइन ऐसे चेंज करें अपनी फोटो
izharbirpur@gmail.com