Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार श्रमिक आवास मरम्मत योजना 2023, मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Table of Contents

Please Share on Social Media

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023- बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए एक योजना चलाई जाती है। इस योजना का नाम बिहार श्रमिक आवास मरम्मत योजना 2023 है। इस योजना के तहत बिहार के लेबर कार्ड धारकों को घर की मरम्मत के लिए ₹20 हजार की सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारक को दिया जाता है।

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-यदि आप भी बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रमिक कार्ड धारक हैं तो आप सूची में अपना नाम अवश्य देखें और यदि आपका नाम बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिक कार्ड सूची में है तो ऑनलाइन आवेदन करें. बिहार श्रमिक गृह मरम्मत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Read Also-Free Silai Machine Yojana 2023- फ्री सिलाई मशीन योजना 2023- महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना, मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Article NameBihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना, मिलेंगे 20 हजार रुपये, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Post Date20-03-2023
Post TypeSarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Departmentश्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
Scheme Nameबिहार श्रमिक आवास मरम्मत योजना 2023
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/
Apply ModeOnline
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefitsबिहार के लेबर कार्ड धारकों को घर की मरम्मत के लिए ₹20 हजार की सहायता दी जाती है
Short Info..Bihar Shramik House Repering Yojana 2023- बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए एक योजना चलाई जाती है। इस योजना का नाम बिहार श्रमिक आवास मरम्मत योजना है। इस योजना के तहत बिहार के लेबर कार्ड धारकों को घर की मरम्मत के लिए ₹20 हजार की सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारक को दिया जाता है।

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना क्या है?

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023- यह योजना बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए चलाई जाती है। इस योजना के तहत बिहार के लेबर कार्ड धारकों को घर की मरम्मत के लिए ₹20 हजार की सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल बिहार के श्रमिक कार्ड धारक को दिया जाता है। यदि आप भी बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रमिक कार्ड धारक हैं

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023- तो आप सूची में अपना नाम अवश्य देखें और यदि आपका नाम बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिक कार्ड सूची में है तो ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन करने सम्पूर्ण जानकरी निचे दी गई है.

Read Also-PMEGP Loan Online Apply Kasie Kare- प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी लोन) मिलेगा 25 लाख तक Business Loan ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Shramik House Repering Yojana 2023-बिहार लेबर कार्ड धारियों को मिलने वाले अन्य लाभ

प्रसूति लाभ :- इसके अनुसार सदस्यता का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के वेतन के बराबर की राशि पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक को प्रथम दो माह के लिए देय होती है। जन्म तिथि। यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है

शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र या पुत्री राजकीय आई0टी0आई0 प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई / आईआईएम के लिए एक बार 5000 / – रुपये। या उसके बराबर। Utcrist आदि जैसे सरकारी संस्थानों में ट्यूशन फीस।

विवाह हेतु आर्थिक सहायता :- पंजीकृत पुरूष/महिला कार्यकर्ता को तीन वर्ष तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर, उसकी दो बालिग पुत्रियों को अथवा महिला सदस्य को, किन्तु द्वितीय विवाह पर इस योजना की पात्र नहीं होने पर रु./- 50000/-। यह अंतर्राष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है

साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने पर साईकिल क्रय करने पर अधिकतम रु.

उपकरण क्रय योजना:-पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके प्रशिक्षण व्यापार से संबंधित कौशल उन्नयन एवं उपकरण हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण हेतु अधिकतम रु./- 15000।

भवन मरम्मत अनुदान योजना :- तीन वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर अधिकतम 20000/- केवल एक बार। लेकिन यह लाभ उन्हें नहीं मिलेगा जिन्हें भवन/साइकिल या औजारों की राशि पहले ही मिल चुकी है।

पेंशन:- न्यूनतम पांच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर एवं 60 वर्ष की आयु के उपरान्त रू0 1000 प्रतिमाह पेंशन देय होगी। बशर्ते कि सामाजिक सुखा योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो।

विकलांगता पेंशन :- स्थाई रूप से विकलांग व्यक्ति को 1000/- रु.

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- पंजीकृत कर्मकार के आश्रित को 5000 रु.

मृत्यु लाभ :- प्राकृतिक मृत्यु के मामले में रु. दो लाख / रु। दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख, यदि आपदा के समय मृत्यु होती है तो अनुदान दिया जाता है तो मात्र रु. एक लाख बोर्ड द्वारा देय होगा।

पारिवारिक पेंशन :- पेंशनर की मृत्यु के बाद पेंशनभोगी को प्राप्त राशि का 50% या 100% जो भी अधिक हो

पितृत्व लाभ :- कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर जिस पुरुष कर्मी की पत्नी बोर्ड में पंजीकृत नहीं है, उसे उसकी पत्नी के प्रथम दो जन्मों पर 6000 रुपये प्रति प्रसव की दर से भुगतान किया जायेगा।

नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता उपरान्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चों को बिहार राज्य के अन्तर्गत संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार 70 प्रतिशत से 79.99 प्रतिशत तक की धनराशि दी जायेगी। 60% तक अंक प्राप्त करने के लिए 15000 रुपये और 60 से 69.99% अंक प्राप्त करने के लिए 10000 रुपये।

हितग्राही को चिकित्सा सहायता :- जिन श्रमिकों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें असाध्य रोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशि दी जायेगी।

वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा, जिसके तहत लाभार्थी के खाते में रू 3000 प्रति वर्ष की एक मुश्त राशि अंतरित की जायेगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना:– 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजनान्तर्गत निर्धारित अंशदान की राशि का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा।

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा। जिसके तहत रु. लाभार्थी के खाते में 2,000/- की एकमुश्त राशि हस्तांतरित की जाएगी।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग योजना:- इस योजना के तहत, निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा उपचार पर होने वाले वास्तविक खर्च को बोर्ड वहन करेगा जो सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना, 2011 के अंतर्गत नहीं आते हैं।

Read Also-Bihar Jamin Naksha Online Kaise Order Kare-अब घर बैठे करे भूमि नक्शा के लिए आवेदन होगी होम डिलवरी- जाने पूरी प्रकिया Door Step Delivery Of Revenue Maps

Bihar Shramik House Repering Yojana 2023-बिहार लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

Bihar Labour Card List देखने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

दिए गए Register Labour के आप्शन पर क्लीक करे और जिला, शहरी/ ग्रामीण, ब्लाक और पंचायत सेल्क्ट कर Search के आप्शन पर क्लिक करे

अब आके सामने आपके पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारियों का लिस्ट दिखाई देगा . उस लिस्ट में अपना नाम चेक करे. अगर लिस्ट में नाम होगा हो इसका मतलब आपका लेबर कार्ड बना हुआ है

Read Also-Bihar Labour Card Online Kaise Banaye- बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे- अब घर बैठे ऑनलाइन बनाए BOCW Bihar Labour Card

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023- बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना ऑनलाइन अप्लाकरने के लिए सबसे लेबर कार्ड की https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लीक करे और अपनी Labour Registration डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करे

अब आपके सामने लेबर का सभी जानकारी दिखाई देगा. निचे आपको योजना का चयन करे का आप्शन दिखाई दे रहा होगा.

लेबर कार्ड धारियों को दी जाने वाले सभी योजना का लिस्ट आएगा जिसमे आपको Grant For The Repair Of House का चयन करे

इसके बाद मांगे गए कुछ जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना कर ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है.

Read Also-E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Form Kaise Bhare- ई श्रम कार्ड 2 लाख के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे- E Shram Card PMSBY Claim

Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना ऑनलाइन अप्लाई Links

Apply OnlineClick Here
Labour Apply OnlineClick Here
Labour Card ListClick Here
Official WebsiteClick Here
Labour Card DownloadClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
TelegramClick Here

FAQs Bihar Shramik House Repairing Yojana 2023-बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना ऑनलाइन अप्लाई

बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

बिहार लेबर घर रिपेयरिंग योजना ऑनलाइन अप्लाकरने के लिए सबसे लेबर कार्ड की https://bocw.bihar.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे – Bihar Labour Card List कैसे देखे?

Bihar Labour Card List देखने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है?

यह योजना श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है. बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों को Bihar Labour Card जारी करता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी तरह का मजदूर, वे सभी लोग लेबर के अंतर्गत आते हैं.

बिहार लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ?

बिहार सरकार के निर्माण कार्य के साथ-साथ लेबर कार्ड धारकों को कई योजनाओं का लाभ भी मिलता है। इस योजना के तहत हर साल ले लेबर कार्ड धारकों को 5000 रुपये की चिकित्सा और वस्त्र सहायता भी दी जाती है


Please Share on Social Media
Scroll to Top